Home / प्रदेश / मध्यप्रदेश का इंदौर बना कोरोनावायरस शहर,राज्य के 33 में से 17 मरीज निकले इंदौरी,प्रदेश की सभी शराब दुकानें रहेगीं 14 अप्रैल तक बंद attacknews.in

मध्यप्रदेश का इंदौर बना कोरोनावायरस शहर,राज्य के 33 में से 17 मरीज निकले इंदौरी,प्रदेश की सभी शराब दुकानें रहेगीं 14 अप्रैल तक बंद attacknews.in

भोपाल, 28 मार्च । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण ‘कोविड 19’ से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर आज 33 हो गयी, जिसमें से दो लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर में कल रात चार संदिग्धों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी, जिसके बाद वहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 13 से बढ़कर 17 हो गयी, जिसमें एक की मृत्यु हो गयी है।

इसी प्रकार जबलपुर में अब तक आठ कोरोना मरीज मिले हैं। उज्जैन में अब तक दो कोरोना संक्रमित मिले जिसमें एक की मृत्यु हो गयी। वहीं भोपाल में काेरोना संक्रमितों की संख्या दो से बढ़कर तीन हो गयी है।

इसके अलावा शिवपुरी में दो, ग्वालियर में एक मरीज अब तक मिला है।

राज्य में अब तक 338 संदिग्धों के सेम्पल लिए गए, जिसमें 264 निगेटिव पाए गये। इसके अलावा 125 यात्रियों को अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया, जबकि एक हजार 60 संदिग्धों को घरों में आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं 8 हजार 6 सौ 70 यात्रियों की जानकारी स्टेट पोर्टल में सर्विलेंस के लिए अपलोड की गयी है।

प्रशासन द्वारा होम क्वारेंटाइन के अलावा शासकीय रुप से भी क्वारेंटाइन की व्यवस्था की गयी है और आइसोलेशन वार्ड और आइसोलेशन बेड तैयार किए गए हैं। राज्य के प्रत्येक जिले में मेडिकल मोबाइल यूनिट और रेपिट रिस्पांस टीम गठित कर संचालित की जा रही है एवं जांच का कार्य प्रभावी रुप से किया गया जा रहा है। अस्पतालों एवं उनमें कार्य करने वाले समस्त चिकित्सीय अमले एवं अत्यावाश्यक सेवा से जुड़े सभी कार्यालयों एवं अमले को संक्रमण से मुक्त रखने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

इंदौर में चार नए संक्रमितों के मिलने के बाद संख्या 17 पहुंची

इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के चार नए मरीज सामने आने के साथ अब तक यहां संक्रमितों की संख्या बढकर 17 हो गयी है।

महात्मा गांधी स्मृति महाविद्यालय (एमजीएम) के द्वारा कल देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार कल जांचे गए 49 संदेहियों के सेम्पल में से 4 रोगी संक्रमित पाये गये है। इस प्रकार यहां कुल 17 संक्रमितों का उपचार जारी है। वहीं कल 62 रोगियों के सेम्पल लिए गए है। जिनकी जांच आज की जानी है।

श्रीमती बिंदल के अनुसार कल पाए गए चारो संक्रमितों में से तीन पुरूष और एक महिला रोगी है। चारो में से दो पुरुष और एक महिला रोगी इंदौर निवासी बताये जा रहे है, जबकि एक अन्य मरीज उज्जैन निवासी बताया जा रहा है। अब तक यहां कुल 19 संक्रमित सामने आए हैं, जिसमे बीते बुधवार और गुरुवार को दो वृध्द रोगियों की मौत हुयीं है।

मप्र में 14 अप्रैल तक शराब की दुकानें बंद

मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में शराब सभी की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है।

इस बीच, प्रदेश सरकार ने सिनेमा घरों को बंद रखने की अवधि 14 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इससे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक सिनेमा घर बंद रखने के आदेश दिए थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को वाणिज्यिक कर (आबकारी) अधिकारियों को निर्देश दिये कि पूरे प्रदेश में सभी देशी एवं विदेशी शराब की दुकानें तत्काल प्रभाव से बंद कराई जायें। उन्होंने कहा कि कोई भी शराब दुकान खुली पाये जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग ने प्रदेश में 28 मार्च से 14 अप्रैल तक शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किए।

मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 33 मरीज पाए गए हैं। इनमें से दो की मौत हो चुकी है।

कमलनाथ की प्रेसवार्ता में शामिल कोरोना वायरस संक्रमित पत्रकार पर प्राथमिकी दर्ज

भोपाल पुलिस ने भोपाल के कोरोना वायरस संक्रमित एक पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया है

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …