Home / चिकित्सा/मेडिकल/ medical / मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हजार हुई और मौत का आंकड़ा हुआ 799 और 716 नये मरीज मिले साढ़े 18 हजार मरीज हो चुके हैं स्वस्थ attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हजार हुई और मौत का आंकड़ा हुआ 799 और 716 नये मरीज मिले साढ़े 18 हजार मरीज हो चुके हैं स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 25 जुलाई ।मध्यप्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 716 नए प्रकरण सामने आये है। इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 26926 पहुंच गयी है। वर्तमान में उपचाररत मरीजों (एक्टिव केस) की संख्या अब बढ़कर 7639 पहुंच गयी है।अब तक 799 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज रात जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के 14264 सैंपल की जांच रिपोर्ट में से 716 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं और इन्हें मिलाकर अब संक्रमितों की आंकड़ा 26926 हो गयी है। जबकि राहत भरी खबर है कि इस महामारी से प्रदेश में अभी तक 18488 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। आज 622 लोगों के स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

सागर में कोरोना के दो मरीजों की मौत, 11 नए मामले मिले

सागर जिले के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई हैं, जो कि सागर जिले के दलपतपुर और छतरपुर जिले के थे। वहीं, 11 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सागर में कुल संख्या 594 पर पहुंच गयी है।

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 11 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 594 तक पहुंच गयी। वहीं 17 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 449 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। बीएमसी के कोविड वार्ड में वर्तमान में 87 मरीज उपचाररत हैं। वहीं कोरोना से अब तक कुल 28 मरीजों की मृत्यु हुयी है।

इंदौर में कोविड-19 के 153 नये मामले

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड-19’ के 153 नये मामले सामने आने के बाद यहां एक्टिव (उपचारत) रोगियों की संख्या 1803 तक जा पहुंची है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल रात ‘हेल्थ बुलेटिन’ जारी कर बताया कि जिले के अब तक 128422 लोगों की प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में से 6709 संक्रमित पाये गये हैं। इसी में शामिल कल किये गए 1587 टेस्ट में से 1399 असंक्रमित तथा 153 संक्रमित पाये गये हैं।

भोपाल में मिले कोरोना 221 नए मामले, कुल संख्या 5330 हुयी

राजधानी भोपाल में कोेरोना के तेजी से मिल रहे मामलों के बीच आज 221 नए मामने सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5330 तक पहुंच गयी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुबह प्राप्त जांच रिपोर्ट में 221 नए मरीज मिले। इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5330 तक पहुंच गयी, जिसमें से 3390 मराजों के स्वस्थ हो जाने के बाद 15 सौ से अधिक एक्टिव मरीज हैं, जिनकी उपचार विभिन्न अस्पतालों, संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों और होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। राजधानी में पिछले कुछ दिनों में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।

शहड़ोल में 9 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण

शहड़ोल जिले में आज 9 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 तक पहुंच गयी, जिसमें से 44 स्वस्थ हो चुके हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुबह प्राप्त जांच रिपोर्ट में 9 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुयी। इसी के साथ जिले में अब तक 64 मरीज कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से कल 13 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 44 मरीज ठीक हो चुके है। वर्तमान में 20 एक्टिव मरीज हैं, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

कटनी जिले में कोरोना के मिले 29 मरीज

कटनी जिले में आज कोरोना संक्रमित 29 नये मामले प्रकाश में आया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज शाम आईसीएमआर लेब जबलपुर से मिली 136 सेम्पल की रिपोर्ट में 29 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जिले अब कोरोना के 110 मामले हो चुके है जिसमे 41 लोग स्वस्थ हो चुके है। इनमें से ज्यादातर लोग कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के आधार पर संक्रमित हुए हैं।

सिवनी में दो कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले

सिवनी जिले में कोरोना संक्रमित मरीज के दो नये प्रकरण सामाने आये है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. केसी मेश्राम ने बताया कि नागपुर में इलाज के लिए यहां से गये दो लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले है। दोनों का उपचार नागपुर में किया जा रहा हैं। इन व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों एवं संपर्क में आये व्यक्तियों को क्वारेंटिन कर सैंपल लेने की कार्यवाही की जा रही हैं।

सीहोर जिले में मिले 34 नए कोरोना पॉजीटिव

सीहोर जिले में आज कोरोना संक्रमित 34 मरीज मिले है। इन्हें मिलाकर यहां कोरोना संक्रमित की संख्या अब 186 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डेहरिया के अनुसार पॉजीटिव व्यक्तियों में सीहोर के 16 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। अब तक छह व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। 61 लोगो के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। एक्टिव केस की संख्या 119 है।

शिवपुरी में पाए गये आठ कोरोना मरीज

शिवपुरी में आज और आठ काेरोना संक्रमित पाए गये।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज मिले कोरोना जांच रिपोर्ट में आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये। इन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 267 हो गई है। इनमें से अभी तक 213 लोग स्वस्थ होकर घर चले गये है। वर्तमान में 53 मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। कोरोना के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी है।

नरसिंहपुर जिले में मिले आठ कोरोना मरीज

नरसिंहपुर जिले में आज आठ कोरोना संक्रमित पाए गये।आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज लैब से मिले 88 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट में आठ लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 137 हो गई है। इनमें से 48 लोग स्वस्थ हो चुके है और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शेष 88 मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

खरगोन में संक्रमितों का आंकड़ा 600 पार

खरगोन जिले में आज कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 600 पार कर गया।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान खरगोन में 51 और संक्रमितो के आने के चलते यह आंकड़ा 600 पार कर गया है। खरगोन में अब तक प्राप्त 646 संक्रमित लोगों में से 437 का उपचार हो चुका है, जबकि 17 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72 हजार के करीब पहुंची ,मृतकों की संख्या 1543 हुई,54 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 05 सितंबर । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1636 नये मरीज मिले और इन्हें …

भारत में तेरह दिन में 30 से 40 लाख पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या,देश में कोरोना का प्रकोप चरम पर पहुंचा attacknews.in

नयी दिल्ली 05 सितंबर । देश में कोरोना का प्रकोप चरम पर है और इसके …

भारत सरकार ने आम जनता को दे दी नई सुविधा;अब बिना डॉक्टर की पर्ची के खुद भी करा सकेंगे किसी भी लैब में कोरोना टेस्ट attacknews.in

नयी दिल्ली 05 सितंबर । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस कोविड-19 …

भारत में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 लाख के पार हुई और गुरूवार को 39 लाख पार होकर ब्राजील को पछाड़कर विश्व में दूसरे स्थान पर होगा भारत,मृतकों की संख्या 67.400 के पार attacknews.in

नयी दिल्ली 02 सितंबर । देश में बुधवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार पर पहुंची,अब तक 1,453 मरीजों की मौत,51 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 02 सितंबर ।मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1424 नये मरीज पाये गये और इन्हें …