भोपाल, 23 जुलाई ।मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए प्रकरणों के बीच आज 736 कोरोना पॉजिटिव के नए प्रकरण सामने आये है। इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 26210 पहुंच गयी है। प्रदेश में उपचाररत मरीजों (एक्टिव केस) की संख्या अब 7553 हो गयी है।11 मरीजों की मौत के साथ अब तक 791 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज रात जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 10550 सैंपल की जांच रिपोर्ट में से 736 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं और इन्हें मिलाकर अब संक्रमित मरीजों की आंकड़ा 26210 हो गयी है। इस महामारी से प्रदेश में अभी तक 17866 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। आज 507 लोगों के स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
भोपाल में मिले 144 नए संक्रमित
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के 144 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5123 तक पहुंच गयी, जिसमें से 3344 मरीज ठीक हो चुके हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज सुबह प्राप्त जांच रिपोर्ट में दो चिकित्सक, यातायात विभाग का एक जवान, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप के सात जवान सहित 144 नए मरीजों की पुष्टि हुयी है। इसके बाद कोरोना से संक्रमितों की संख्या 4979 से बढ़कर अब 5123 तक पहुंच गयी। वहीं, इस बीमारी से अब तक 3344 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद वर्तमान में 1630 एक्टिव केस हैं।
इसके अलावा इस बीमारी से भोपाल में अब तक 149 मरीज जान गवां चुके हैं। राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते आज रात आठ बजे से चार अगस्त की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए गए हैं।
सतना में शनिवार-रविवार दो दिन का लाॅकडाउन
मध्यप्रदेश के सतना जिले में बढते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के कुछ क्षेत्रों में दो दिनो के संपूर्ण लाकडाउन लागू करने का फैसला किया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब सप्ताह के दो दिन यानी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। बताया गया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए वापस लॉकडाउन की ओर लौटने की मजबूरी के बीच रविवार के एक दिनी वीकली लॉकडाउन को बढ़ा कर अब सतना में दो दिन का कर दिया गया है। लेकिन दूसरे दिन का यह लॉकडाउन पूरे जिले भर में प्रभावी नही होकर केवल उन क्षेत्रों में प्रभावी होगा, जहां ज्यादा संक्रमण है। जबकि रविवार को पूरा जिला लॉकडाउन रहेगा।
मरीज की मौत मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
मध्यप्रदेश के गुना के जिला अस्पताल में कथित तौर पर उपचार के अभाव से एक मरीज की मृत्यु के मामले में आज मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है। उन्होंने इसकी जांच डिप्टी कलेक्टर सोनम जैन को सौपी है। कलेक्टर ने उन्हें इस मामले की जांच कर सात दिवस में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।
कटनी में मिले छह कोरोना मरीज
कटनी जिले में आज आधा दर्जन कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार जबलपुर आईसीएमआर लैब से आयी जांच रिपोर्ट में छह लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। इन मरीजों को जोड़कर जिले में अब संक्रमित मरीजों की आंकड़ा 79 पहुंच गई है। इस महामारी से 41 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है और तीन लोगों की मौत हो गई है। शेष 34 लोगों की उपचार अस्पताल में चल रहा है।
पूजा गृह कोरोना की स्थिति देखकर ही खुलेंगे :ऊषा
मध्यप्रदेश की पर्यटन, संस्कृति, अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने की प्रदेश में कोरोना कहर कम होने व उसकी स्थिति देखकर ही सरकार पूजा गृह खोलने पर विचार करेगी। अभी हमें सोशल डिस्टेंंसिंग का ध्यान देना है।
सुश्री ठाकुर ने कहा कि जल्दी ही वर्चुअल दर्शन व पूजा पाठ का भी इंतजाम कर रहे हैं। ताकि लोग पूजा पाठ घर से रहकर ही कर सकें। उन्होंने कहा कि ईश्वर की आराधना व साधना अभी कोरोना के चलते लोग घरों के भीतर ही रहकर करें, ताकि कोरोना का बढ़ता कहर रोका जा सके।
शिवपुरी में चार दिन रहेंगे संपूर्ण लॉकडाउन
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में जिला प्रशासन ने जिले में 25 व 26 जुलाई के साथ ही एक और दो अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन के आदेश दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर अनुग्रह पी ने 25 एवं 26 जुलाई तथा 1 एवं 2 अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन के आदेश दिए हैं। इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
सीहोर जिले में 27 कोरोना मरीज मिले
सीहोर जिले में आज 27 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार 27 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिले में अभी तक 152 पॉजिटिव हो गए हैं। अभी तक 53 मरीज ठीक हो चुके है। आज 3 व्यक्तियों का स्वस्थ होने के उपरांत कोविड केयर सेंटर सीहोर से डिस्चार्ज किया गया है।
कोरोना संबंधी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए-शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए प्रकरणों को देखते हुए सभी जिलों में कोरोना संबंधी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए।
श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिलों में प्रभारी अधिकारी एवं सभी कलेक्टर्स हमारी कोरोना रणनीति आई.आई.टी.टी. (आईडेंटिफाई, आयसोलेट, टैस्ट्र एण्ड ट्रीट) का प्रभावी क्रियान्वयन करें। जिन जिलों में टैस्टिंग कम है, वहां टैस्टिंग बढ़ाई जाए। जिलों की परिस्थिति अनुरूप होम क्वारेंटाइन व संस्थागत क्वारेंटाइन किया जाए। कोरोना अस्पतालों में सर्वोत्तम इलाज किया जाए। जनता को मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग रखने, भीड़ न लगाने आदि के लिए जागरूक किया जाए तथा ऐसा न करने पर जुर्माने आदि की कार्रवाई की जाए।
बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र, चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई आदि उपस्थित थे।
छतरपुर जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहां गत 7 दिनों में 113 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंटरस्टेट बॉर्डर पर निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए। बाहर से आने वालों की हैल्थ स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से की जाए। जिले में खनिज के अवैध परिवहन को भी सख्ती से रोके जाने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए। जिले में अभी 210 पॉजीटिव तथा 113 एक्टिव मरीज हैं, 95 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
बड़वानी जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहां गत 07 दिनों में 95 नए केस आए हैं। जिले की टैस्टिंग प्रति दिन 3843 है, जबकि मध्यप्रदेश की 8150 व्यक्ति प्रतिदिन है। मुख्यमंत्री ने जिले में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।
कोरोना की जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि प्रदेश में सर्वाधिक 177 नए प्रकरण भोपाल में आए है। इसके बाद इंदौर में 99, ग्वालियर में 63, मुरैना में 49, छतरपुर में 30, जबलपुर में 28, विदिशा में 25, उज्जैन में 24, नीमच में 20, बड़वानी में 20, झाबुआ में 18, रीवा में 17 तथा होशंगाबाद में 16 नए मरीज मिले हैं। दमोह में 25 टैस्ट में 13 नए पॉजीटिव मरीज मिले हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन सभी जिलों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए।
सतना जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहां मैहर में नए प्रकरण आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस बात का सभी जिले ध्यान दें कि मंदिरों एवं उपासना स्थलों में एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति न जाएं।