Home / चिकित्सा/मेडिकल/ medical / मध्यप्रदेश में कोरोना के 837 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की 22600 हुई ,721 की मौत,एक्टिव मरीजों की संख्या 6568 रह गई attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोना के 837 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की 22600 हुई ,721 की मौत,एक्टिव मरीजों की संख्या 6568 रह गई attacknews.in

भोपाल, 19 जुलाई ।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज 837 नए मामले सामने आए और कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 22600 हो गयी है। इसके साथ ही उपचाररत मरीजों (एक्टिव केस) की संख्या 6568 हो गयी है।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज रात जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुल 15986 सैंपल की जांच में 837 सैंपल पॉजीटिव पाए गए और कुल संक्रमितों की संख्या 22600 हो गयी। हालाकि इनमें से अभी तक 15311 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। आज स्वस्थ होने वाले 447 व्यक्ति हैं, जो नए मिले प्रकरणों की तुलना में लगभग आधे हैं।अब तक कोरोना के कारण 721 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

हरदा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 133 हुयी

हरदा जिले में 13 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 133 पर पहुंच गया है।
जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने कल रात की स्थिति के अनुरूप यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हरदा जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 62 है, जिनका उपचार किया जा रहा है। 66 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहीं इनमें से पांच मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी हैं।

नीमच जिले में अब कम हो रही संक्रमितों की संख्या

नीमच जिले में चार व्यक्तियों की कोरोना संबंधी रिपोर्ट पॉजीटथ्व आयी है, जिसके चलते कुल संख्या 537 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल रात चार लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी, जिनमें से दो नीचम और दो मनासा निवासी है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 537 हो गई है, जबकि 10 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। जिले में कुल संक्रमितों में से 468 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर लौटे गए हैं और 59 व्यक्तियों का उपचार जारी है।

पन्ना में मात्र नौ एक्टिव केस

पन्ना जिले में सात नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 67 हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल रात 210 जांच रिपोर्ट में से सात नए संक्रमित मिले। अब तक 58 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इस तरह नौ मरीजों का कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है। प्रशासन लोगों से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय अपनाने का अनुरोध कर रहा है।

इंदौर में कोरोना संक्रमण के 129 नये मामले, एक्टिव केस 1505 हुए

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 129 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 6035 तक जा पहुंची है। हालाकि राहत की खबर है कि अब तक 4238 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जिसके बाद अस्पताल में उपचाररत रोगियों (एक्टिव केस) की संख्या 1505 है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया की ओर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार अब तक एक लाख अठारह हजार चार सौ सत्तावन सैंपल की जांच की गयी है, जिनमें से 6035 संक्रमित मिले हैं। कल 1957 सैम्पल की जांच में 129 संक्रमित रोगी मिले।

डॉ जड़िया ने बताया कि कल चार मौत दर्ज की गयी हैं, जिसमें से तीन मौत अप्रैल माह और एक 16 जुलाई की है। इसके बाद मृतकों की कुल संख्या 292 जा पहुंची है।

इस बीच कल 63 संक्रमित रोगियों को स्वस्थ होने पर विभिन्न कोविड केयर अस्पतालों से छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल 4238 रोगियों को छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी नौ संदेहियों को स्वस्थ पाये जाने पर छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल 4869 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है।

भोपाल में 149 नए कोरोना संक्रमित, कुल संख्या 4370 हुयी

भोपाल जिले में आज सुबह कोरोना संक्रमण के 149 नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4370 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की ओर से बताया गया है कि जिले में कल रात तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 4221 थी। सुबह 149 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या 4370 हो गयी है।

इस बीच आज सुबह यहां चिरायु अस्पताल से 35 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर रवाना हो गए। भोपाल में अब तक लगभग 2950 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। शेष लगभग 1200 लोगों का अस्पताल, क्वारेंटाइन सेंटर और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।

भोपाल में इंदौर के बाद सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। पिछले 20 दिनों से यहां पर कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। यही वजह है कि आज पूरे शहर में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है। हालाकि आपातकालीन सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है।

सीहोर में तीन नए प्रकरण, एक की मौत

सीहोर जिले में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 105 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राजधानी भोपाल से सटे सीहोर जिले में कल रात एक कोरोना संक्रमित की मौत भी दर्ज की गयी है। अब तक कुल पांच लोग जिले में गंवा चुके हैं। मौत श्यामपुर क्षेत्र निवासी व्यक्ति की हुयी है। जबकि तीन नए प्रकरण सीहोर जिला मुख्यालय पर मिले हैं।

रीवा में मिले चार कोरोना संक्रमित

रीवा जिले में आज कोरोना के चार नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 143 तक पहुंच गयी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज प्राप्त रिपोर्ट में चार नए लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 143 तक पहुंच गयी है। इनमें 67 मरीजों के स्वस्थ होने जाने के बाद वर्तमान में 75 मरीजों का यहां के कोविड सेंटर में इलाज चल रहा है।

जबलपुर में एक कोरोना मरीज की मौत

जबलपुर में आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

नेताजी सुभाषचंद बोस चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमित एक बुर्जुग व्यक्ति की सुबह में उपचार के दौरान मौत हो गई। कल कोरोना संक्रमित पाए जाने पर इस व्यक्ति को भर्ती किया गया था। इस व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण के अलावा अन्य प्रकार की बीमारियां थी।

सीहोर में छह व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

सीहोर जिले में आज छह व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने बताया कि तीन लोगों की रिपोर्ट कल देर रात को ट्रूनेट मशीन सीहोर से पॉजीटिव आई जबकि तीन लोगों की रिपोर्ट आज भोपाल से पॉजीटिव प्राप्त हुई। कोरोना संक्रमितों में सीहोर के भोपाल नाका, दांगी कॉलोनी, चाण्क्यपुरी, दुर्गा कॉलोनी का एक-एक व्यक्ति तथा आष्टा के किला मोहल्ले से एक व्यक्ति और ग्राम मानाखेड़ी का एक व्यक्ति शामिल हैं। संक्रमितों में सभी पुरुष है। सभी को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर सीहोर में भर्ती किया गया है।

नरसिंहपुर जिले में आठ नए कोरोना संक्रमित मिले

नरसिंहपुर जिले में हर दिन नए संक्रमण केस सामने आने पर कलेक्टर वेदप्रकाश दने जिले की सीमाओं पर फिर से चेक पोस्ट को सक्रिय कर दिया है। यहाँ आज आठ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिले की सीमा मेें प्रवेश करने वाले का नाम दर्ज किया जाएगा और चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य टीम के सदस्य आने वाले व्यक्ति का परीक्षण करेगें। चार दिन से लगातार जिले में पाॅजिटिव केस सामने आ रहे हैं। आज शाम के समय आई रिपोर्ट में आठ नए केस सामने आने से एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 61 को गई है। अन्य जिलों से आने वाले सडक मार्ग पर चेक पोस्ट बना कर वहां पर पुलिस, राजस्व विभाग के सदस्य और स्वास्थ्य कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं।

शिवपुरी में आठ नए कोरोना संक्रमितों के मिलने के साथ कुल संख्या हुई 235

शिवपुरी सहित जिले में आज आठ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 235 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज आठ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें सात शिवपुरी शहर के विभिन्न इलाकों के हैं और एक मरीज जिले के खोड क्षेत्र का है। यहाँ कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 235 हो गई है। अभी तक 124 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

सागर में मिले 10 कोरोना पाॅजिटिव

सागर जिले में आज 10 लोगों की कोरोना जॉंच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

यहाँ के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से आज 10 लोगों की कोरोना जॉंच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में आज तक 521 कोरोना मरीज मिल चुके है जबकि 400 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुँच चुके हैं।

भिण्ड में आज छह कोरोना पाॅजिटिव मिले

भिण्ड जिले में आज छह कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले में छह कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। अब कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या 419 हो गई है। इसमें 335 ठीक होकर घर चले गए है जबकि 84 का भिण्ड कोरोना सेंटर में इलाज चल रहा है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72 हजार के करीब पहुंची ,मृतकों की संख्या 1543 हुई,54 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 05 सितंबर । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1636 नये मरीज मिले और इन्हें …

भारत में तेरह दिन में 30 से 40 लाख पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या,देश में कोरोना का प्रकोप चरम पर पहुंचा attacknews.in

नयी दिल्ली 05 सितंबर । देश में कोरोना का प्रकोप चरम पर है और इसके …

भारत सरकार ने आम जनता को दे दी नई सुविधा;अब बिना डॉक्टर की पर्ची के खुद भी करा सकेंगे किसी भी लैब में कोरोना टेस्ट attacknews.in

नयी दिल्ली 05 सितंबर । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस कोविड-19 …

भारत में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 लाख के पार हुई और गुरूवार को 39 लाख पार होकर ब्राजील को पछाड़कर विश्व में दूसरे स्थान पर होगा भारत,मृतकों की संख्या 67.400 के पार attacknews.in

नयी दिल्ली 02 सितंबर । देश में बुधवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार पर पहुंची,अब तक 1,453 मरीजों की मौत,51 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 02 सितंबर ।मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1424 नये मरीज पाये गये और इन्हें …