भोपाल, 21 अप्रैल ।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित 67 नए मामले आज प्रकाश में आने के बाद इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1552 हो गयी है, जबकि इस बीमारी के चलते राज्य में अब तक 80 लोगों की जान जा चुकी है।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की ओर से जारी किए गये बुलेटिन के अनुसार इंदौर में आज जांच रिपोर्ट में 18 नए मामले मिलने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 897 से बढ़कर 915 हो गयी, जिसमें 52 लोगों की अब तक इस बीमारी से मृत्यु हुयी है। वहीं आज राजधानी भोपाल में 31 नये मामले मिलने के बाद यहां पर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 254 से 285 हो गया, जिसमें सात लोगों की मृत्यु हुयी है। इसके अलावा आज धार में भी कोरोना पाजिटिव नए पांच मरीज सामने आये है, यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 36 से बढ़कर 41 हो गई है। खरगोन में 41 लोग संक्रमित मरीज मिले हैं।
इंदौर में ‘कोविड 19’ से 897 हुए संक्रमित, 52 की मौत
इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के संक्रमितों का आंकड़ा 897 तक जा पहुंचा है जबकि अब तक इससे 52 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) के अनुसार कल कोरोना संक्रमण के 7 नये मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहा संक्रमितों को कुल आंकड़ा 897 हो गयी, जिसमें से 52 मरीजों की मौत हो गयी है। अब तक कुल 3 हजार 09 सौ 66 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं। जबकि 71 मरीज अस्पताल से स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।
जबलपुर में छह नए कोरोना मरीज मिले, संख्या बढ़कर 26 हुयी
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित छह नए मामले सामने आने के बाद यहां प्रभावितों की संख्या बढ़कर 26 हो गयी। एक महिला की मृत्यु हुयी है, जो मृत्यु के उपरांत जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल प्राप्त जांच रिपोर्ट में सुबह एक पॉजिटिव मिला। इसके बाद शाम को आयी जांच रिपोर्ट में कुल पांच पॉजिटिव पाए गए। इनमें से चार पहले से कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार के सदस्य है, जबकि एक महिला की मृत्यु के बाद लिए गए सेंपल में वह पॉजिटिव पायी गयी। इस प्रकार जबलपुर में कुल 26 मामले आ चुके हैं, जिसमें से एक की मृत्यु हुयी, जो जबलपुर की पहली मौत है।
कोटा से मध्यप्रदेश के बच्चों को वापस लाने 150 बसें रवाना
ग्वालियर,से खबर है कि राजस्थान के कोटा से मध्यप्रदेश के छात्र छात्राओं को वापस लाने ग्वालियर से 150 बसें आज रवाना की गयी। इन बसों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज्ड कर सैनिटाइजर के सुरक्षा कवच में भेजा गया है तथा अन्य आवश्यक सुरक्षा इंतजाम भी इन बसों में किए गए हैं।
मध्यप्रदेश के जो बच्चे राजस्थान के कोटा शहर में अध्ययन के लिए गए हैं, उन्हें घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर ग्वालियर से 150 बसें कोटा के लिए रवाना की गयी हैं। ग्वालियर में बसों का सैनिटाइजर के माध्यम से सुरक्षा कवच भी बनाया गया है। नगर निगम की पूरी टीम ने पूरे दलबल के साथ हर बस को सैनिटाइज्ड करने के साथ-साथ पूरी तरह से सुरक्षित कर बच्चों को लेने रवाना किया।
उज्जैन में 37 कोरोना संक्रमित, 07 की अब तक मौत
मध्यप्रदेश के उज्जैन में आज छह कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमितों की तादात बढ़कर 37 हो गयी। वहीं एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 07 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसूया गवली ने बताया कि आज प्राप्त रिपोर्ट में छह नए कोरोना संक्रमित मिले, जिसके बाद प्रभावितों की संख्या बढ़कर 37 हो गयी है। वहीं, आज तड़के उज्जैन के एक पुलिस अधिकारी की कोरोना के चलते इंदौर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी, जिससे मृतकों की संख्या 7 हो गयी। इस तरह अभी तक 1794 के सैंपल लिये गये तथा 1167 की जांच रिर्पोट प्राप्त हुई है।
मध्यप्रदेश में कोरोना योद्धाओं के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना
मध्यप्रदेश में कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए समर्पित होकर काम कर रहे योद्धाओं के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा घोषित’ मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण’ के विस्तृत कार्य-योजना आदेश जारी कर दिए गए है।
यह योजना भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई कोविड-19 महामारी रोकथाम के लिए कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पैकेज के अन्तर्गत विशेष बीमा योजना पर आधारित है। मध्यप्रदेश सरकार ने भारत सरकार की योजना का विस्तार कर उसमें स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा, नगरीय विकास गृह, राजस्व एवं स्थानीय निकायों में काम कर रहे कर्मियों को भी जोड़ा है।विस्तृत
तहसीलदार ने कोरोना संक्रमित मृतक को मुखग्नि दी
मध्यप्रदेश के उज्जैन संभाग के शुजालपुर निवासी कोरोना से पीडित एक व्यक्ति की मृत्यु पर एक तहसीलदार ने मानवता का सर्वोच्च उदाहरण प्रस्तुत कर जिला प्रशासन की ओर से सच्ची श्रदांजलि दी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार उज्जैन संभाग में आने वाले शुजालपुर निवासी प्रेम सिंह मेवाडा को कोरोना पोजिटिव बीमारी के चलते दो पहले मृत्यु हो गई थी। उसके बेटे संदीप मेवाड़ा और परिवार वालों ने मृतक की बॉडी लेने से मना कर दिया तथा कोई भी बॉडी उठाने और अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं थ
रायसेन में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या हुई 26
रायसेन जिले की रूकी हुई तीन मरीजों रिपोर्टो में से आज दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 26 पर पहुंच गई है।
इससे पहले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रायसेन की दरगाह कोरेन्टीन सेंट्रर में से 57 लोगों के सेम्पल जाँच के लिये भोपाल भेजे थे। सोमवार को 54 रिपोर्ट आने पर 16 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। आज तीन में से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी एक मरीज की रिपोर्ट आना बाकी है। रायसेन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 26 पर पहुंच गई है।
रतलाम में टोटल लाकडाउन में दो दिन की राहत
रतलाम जिले में पिछले कई दिनों से टोटल लाक डाउन का कष्ट झेल रहे नागरिकों को प्रशासन ने आंशिक राहत दी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने बुधवार और गुरुवार यानी 21 और 22 अप्रैल को किराना दुकानें खोलने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन नागरिक खरीददारी एक ही दिन कर सकेंगे।विस्तृ