भोपाल, 04 जुलाई ।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 307 नए मामले आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 14604 हो गयी है, हालाकि इनमें 11234 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से रात्रि में जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में एक्टिव केस 2772 हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 9149 सैंपल की जांच में 307 रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयीं। इसके साथ ही संख्या बढ़कर 14604 हो गयी है। इस अवधि में पांच लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 598 हो गयी है।
इंदौर में कुल संक्रमित 4810, 3727 स्वस्थ हुए
इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 34 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4810 हाे गयी है, हालाकि अभी तक 3727 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल राज बुलेटिन जारी कर बताया कि 1447 सैम्पल की जांच में 34 संक्रमित पाये गये हैं। अब तक कुल 90188 जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं, जिसमें कुल संक्रमितों की संख्या 4810 है।
नीमच में एक नया कोरोना संक्रमित
राजस्थान की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक और कोरोना संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 454 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल 128 सैंपल में से मात्र एक व्यक्ति संक्रमित निकला। जिले में 428 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और एक्टिव केस मात्र 16 हैं।
भोपाल में 51 नए कोरोना संक्रमित, 3000 के पार हुयी संख्या
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के 51 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3000 पार हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार लगभग 1350 सैंपल की जांच में से 51 कोरोना संक्रमित पाए गए और आज सुबह तक संख्या 3040 हो गयी। इनमें से 2401 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। आज तक 105 कोरोना संक्रमितों को बचाया नहीं जा सका। शेष लोगों का इलाज चल रहा है।
शिवपुरी में कोरोना के पांच नए मामले
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा में एक पुलिस अधिकारी और उनके दो परिजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल जिले में कुल पांच कोरोना संक्रमित मिले, जिनमें एक पुलिस अधिकारी, उनकी पत्नी और पुत्री भी शामिल है। शिवपुरी में अभी तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 44 हो गयी है, जिनमें से 29 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
उज्जैन में कोरोना के तीन नये मामले
उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला आने के बाद संक्रमितों की संख्या 853 हो गयी है, हालाकि इनमें से 775 स्वस्थ हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से आज सुबह और शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 827 सैंपल की जांच में तीन व्यक्ति संक्रमित मिले। कोरोना से जिले में अभी तक 71 लोगों की मौत हो गयी है। जिले में अभी तक 22 हजार 662 लोगों के सैम्पल लिये जा चुके हैं।
पन्ना जिले में मिले 11 नए कोरोना संक्रमित
पन्ना जिले में आज पहली बार एक साथ 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
संक्रमित पाए गए मरीजों में दो पुलिस कर्मचारी और एक बैंक कर्मचारी शामिल है। इन 11 प्रकरणों को मिलाकर जिले में कोरोना के कुल 49 मामले हो गए हैं। इनमें से 32 स्वस्थ हाे चुके हैं और 17 का इलाज चल रहा है।
इंदौर जिले में कोरोना के 34 नये मामले, तीन की मौत
इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 34 नये मामले आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4810 तक जा पहुंची है। राहत की खबर है कि अब तक 3727 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल रात बुलेटिन जारी कर बताया कि जांचे गये 1447 सैम्पलों में 34 संक्रमित पाये गये हैं, जबकि 1438 सैम्पल जांच के लिये प्राप्त हुये हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 90188 जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं, जिसमें कुल संक्रमितों की संख्या 4810 है।
सीएमएचओ ने बताया कि कल एक 52,55 और 70 वर्षीय तीन पुरुषों की मौत दर्ज की गयी है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 241 तक जा पहुँची है।
उधर अब तक 3727 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जिसके बाद अस्पताल में उपचारररत रोगियों की संख्या 842 है। जबकि अब तक संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से 4580 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है।
भिंड में छह कोरोना संक्रमित मिले
भिंड जिले में आज छह कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 271 हो गयी है। इनमें से 170 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शेष 101 कोरोना संक्रमितों का भिंड के कोरोना केयर सेंटर में इलाज चल रहा है।
कोरोना के संबंध में शिवराज के कलेक्टरों को निर्देश
मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए युद्धस्तर पर चल रहे प्रयासों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि ‘किल कोरोना’ अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की जांच के साथ ही मलेरिया और अन्य व्याधियों की पहचान कर रोगियों का इलाज सुनिश्चित किया जाए।
श्री चौहान ने यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर जिले में अधिकाधिक सेंपलिंग भी सुनिश्चित करें। सर्वे से पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या निश्चित ही बढ़ेगी, लेकिन प्रत्येक रोगी को आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाया जाए। प्रत्येक जिले में किल कोरोना अभियान में अधिक से अधिक सेंपलिंग कार्य हो और सार्वजनिक स्वछता और सोशल डिस्टेंसिंग के पहलुओं पर ध्यान दिया जाए।