Home / प्रदेश / मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 184 नए मामलों से संक्रमितों की संख्या 13,370 हुई,564 की मौत,मुरैना में 56 मामले आने से लगाना पड़ा 3 दिन का कर्फ्यू attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 184 नए मामलों से संक्रमितों की संख्या 13,370 हुई,564 की मौत,मुरैना में 56 मामले आने से लगाना पड़ा 3 दिन का कर्फ्यू attacknews.in

भोपाल, 29 जून । मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 184 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की संख्या 13,370 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 564 हो गयी है।

मध्यप्रदेश में 10199 हुए कोरोना संक्रमित स्वस्थ:

मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 13370 तक पहुंच गया, जिसमें से अब तक 10199 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 186 नए मरीज मिले, जिसमें से इंदौर में सबसे अधिक 49 मरीज मिले हैं। वहीं, भोपाल और मुरैना में 24- 24 मरीज मिलें, तो सागर में 19 नए मरीजों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इसके अलावा खंडवा में 6, नीमच में 4, जबलपुर में 1, ग्वालियर में 3, खरगोन और देवास में 5-5 मरीज मिले हैं।

मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार और सागर, ग्वालियर एवं खरगोन में एक—एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 226 मौत इन्दौर में हुई है। उज्जैन में 70, भोपाल में 94, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 17, खरगोन में 15, सागर में 21, जबलपुर में 14, देवास में 10, मंदसौर में नौ और नीमच में सात लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 52 जिलों में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं।

अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,095 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

मुरैना में मिले 56 नए मामले, तीन दिन के लिए कर्फ्यू

मुरैना में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला प्रशासन द्वारा कल से तीन दिन के लिए कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं। हालांकि इस दौरान आवश्यक सामग्री की दुकानें खुली रहेंगी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर प्रियंका दास ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कल से 2 जुलाई तक के लिए शहर में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि इस दौरान मेडिकल दुकानें, पेट्रोल पंप, बैंक, सब्जी और दूध जैसी आवश्यक सामग्री की दुकानें खुली रहेंगी।

शिवपुरी में एक और मरीज मिला, संख्या बढकर 37 हुयी

शिवपुरी में आज एक और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसे मिलाकर कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हो गयी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से आज देर शाम जारी कोरोना बुलेटिन में बताया गया है कि आज एक मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 37 हो गई है, जिनमें से 26 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा 11 मरीज अभी उपचाररत हैं।

इंदौर जिले में कोरोना के 49 नये मामले, चार की मौत

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 49 नये मामले आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4664 तक जा पहुंची है। राहत की खबर है कि अब तक 3435 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने रविवार रात बुलेटिन जारी कर बताया कि कल जांचे गये 1512 सैम्पलों में 49 संक्रमित पाये गये हैं ,जबकि 958 नये सैम्पल जांच के लिये प्राप्त हुये हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 83136 जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं, जिसमें कुल संक्रमितों की संख्या 4664 है।

सीएमएचओ ने बताया कि कल चार पुरुषों मौत दर्ज की गयी है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 226 तक जा पहुँची है।

उधर अब तक 3435 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जिसके बाद अस्पताल में उपचारत रोगियों की संख्या 1003 है। वहीं अब तक संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से 4455 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है।

भाजपा के एक विधायक पाए गए कोरोना पॉजिटिव

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर एस पाण्डेय ने बताया कि कल रात आई जांच रिपोर्ट में भाजपा के एक विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उनका 27 जून को सेंपल लिया गया था। उन्होंने बताया कि विधायक को फिलहाल किसी प्रकार के लक्षण नहीं दिख रहे हैं, जिसके चलते उन्हें घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है। चिकित्सकों की टीम घर पर ही उनकी लगातार देखभाल कर रही है।

भिंड में 11 नए मरीज मिले

भिंड जिले में आज 11 कोरोना पाॅजिटिव मिलने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 222 तक पहुंच गयी, जिसमें से 138 अब तक ठीक हो चुके हैं तथा 84 पाॅजिटिवों का भिण्ड कोरोना सेंटर में इलाज चल रहा है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज 11 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। उनमें भिण्ड अटेर रोड के बार्ड नम्बर एक निवासी एक ही परिवार के चार कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है। इसके अलावा जिले के मेहगांव क्षेत्र के मानहड गांव में एक, मातादीन का पुरा में दो तथा भिण्ड सदर बाजार निवासी चार मरीज मिले हैं।

सागर में 9 पॉजिटिव मरीज मिले

सागर जिले में आज 9 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 355 तक पहुंच गयी, जिसमें से 235 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार आज 9 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। कुुुल संक्रमित मरीजों की संख्या 355 पर पहुँच गई है, जबकि 235 अब तक स्वस्थ होकर घर पहुँच चुके हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …