भोपाल, 27 जून । मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 167 नए मरीज मिलने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 12965 तक जा पहुंची है, जिसमें से 9971 मरीज स्वस्थ हुए चुके हैं।550 मरीजों की मौत हो गई है ।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा आज रात्रि जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश भर में 167 नए मरीज मिले, जिसमें सबसे अधिक राजधानी भोपाल में मिलें, जहां 40 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुयी है। इसके अलावा इंदौर में 32 नए मामले मिले। वहीं, चार नई मौतें भी हुयी है। यहां इस बीमारी से अब तक 218 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं मुरैना में 18 मरीज मिलें, जो नए मरीज मिलने के मामले में तीसरे स्थान पर रहा।
इसी प्रकार उज्जैन में 3, बुरहानपुर में 1, जबलपुर में 6, ग्वालियर में 13, सागर में 9, खंडवा में 2, खरगोन में 5, देवास में 3, भिंड में 9, धार में 4, मंदसौर में 3, रायसेन में 1, बडवानी में 1, राजगढ़ में 2, शाजापुर में 2, छतरपुर में 1, दमोह में 1, टीकमगढ़ में 2, पन्ना में 1, सतना में 2, हरदा में 2, शहड़ोल में 1 नए मरीज मिले हैं। वहीं आज जो चार मौतें दर्ज की गयी है, वह इंदौर में हुयी है।
राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में से 167 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक 9971 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इसके बाद अब 2444 मरीज ही अस्पतालों में उपचाररत हैं।
मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर आज की स्थिति
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों को लेकर शनिवार को रात्रि में राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार स्थिति इस प्रकार है।
जिला……..संक्रमित…मृत्यु…ठीक हुए
इंदौर……….4575…..218….3397
भोपाल……..2705……94….2011
उज्जैन………856……69……748
नीमच……….436…….7…….406
बुरहानपुर……392……23……364
जबलपुर…….386…….14…..306
ग्वालियर……334……..2…….273
सागर………..328……20……240
खंडवा………301…….17……263
खरगौन……..282……14…….223
मुरैना………..278……..1…….150
देवास……….213……..10…..172
भिंड…………198……..0…….128
धार………….170……..6…….135
रतलाम……..147………6……128
रायसेन………109………5…….80
मंदसौर………109………9…….92
बडवानी……..106……..3…….85
राजगढ………..85……..5……..41
श्योपुर………..70………2……..58
शाजापुर……..58……..3……….44
छतरपुर………56……..0………48
रीवा……………51…….1………38
बैतुल……………49…….0…….38
छिदंवाडा……..48……..2……..25
विदिशा………..44……..0……..40
अशोकनगर……43…….1……..40
होशंगाबाद……..41…….3…….34
दमोह……………34…….0…….29
शिवपुरी……….33…….0………24
पन्ना…………….33…….0…….26
टीकमगढ़……..34…….1………17
डिण्डोरी………..30……0……..29
नरसिंहपुर……..30…….0……..19
अनुपपुर………..29…….0…….29
सतना…………..31…….2…….20
हरदा………….28……..1………22
दतिया………..21…….1……….20
शहडोल………22…….0………15
बालाधाट…….20……..0………12
सीधी……………20…….1……..17
आगर मालवा…16…….1………14
सिंगरौली………16…….0………12
झाबुआ………..15…….1………14
कटनी …………15…….2……….9
गुना……………14…….1………..9
सिवनी…………14……..0……….2
सीहोर…………13……..2……….9
उमरिया………..10…….1……….9
निवारी………….8……..0……….0
मंडला………….6……..1……….4
अलीराजपुर……3…….0………..3
योग…………12965…550…9971