भोपाल, 21 जून .मध्यप्रदेश में कोरोना संंक्रमण के 179 नए मामले सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 11903 हो गयी है, हालाकि अभी तक 9015 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज रात जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में 7031 सैंपल की जांच में से 179 मामले सामने आए और इनकी संख्या बढ़कर 9015 हो गयी। इस अवधि में 14 मरीजों की जान नहीं बचायी जा सकी और अब तक कुल 515 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
भोपाल में 2538 हुए कोरोना संक्रमित, 1750 से अधिक हुए स्वस्थ
भोपाल में आज 34 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 2538 हो गयी, हालाकि इनमें से 1750 से अधिक व्यक्ति संक्रमण मुक्त होकर अपने घरों को जा चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुबह 950 सैंपल की जांच में से 34 नए कोरोना संक्रमित मिले। शेष की रिपोर्ट निगेटिव है। सभी संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
जबलपुर में मिले चार कोरोना पॉजिटिव
जबलपुर जिले में आज चार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
यहाँ के मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज शाम प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में चार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
नए कोरोना संक्रमितों में भानतलैया रामनगर निवासी 39 वर्ष की महिला, नेपियर टाउन स्वामी दयानन्द वार्ड निवासी 56 वर्षीय पुरुष, फरीदाबाद में एक निजी कंपनी से रिटायर होकर 19 जून को लौटे देवरी, सतधारा तहसील सिहोरा निवासी 62 वर्षीय पुरुष तथा व्हीकल स्टेट सेक्टर की निवासी 55 वर्ष की महिला शामिल है। इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब तक 352 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं। इसमें से 279 स्वस्थ हो चुके हैं और 14 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। यहाँ कोरोना के एक्टिव केस अब 59 हो गये हैं।
शिवपुरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 26
शिवपुरी में आज एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है, जिनमें से 22 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से शाम दी गई कोरोना बुलेटिन में बताया गया है कि आज एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही कुल यहाँ पॉजिटिव मरीजों की संख्या 26 हो गई है। अभी तक 22 मरीज स्वस्थ हुए हैं।