भोपाल, 13 जून । मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 198 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 10641 तक पहुंच गयी, जबकि सात नई मौतें होने के साथ अब तक 447 मरीजों की जान जा चुकी है।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा आज रात जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 198 नए मामले मिलें, जिसमें भोपाल में सबसे अधिक 63 नए मामले मिले। इंदौर में 57 नए मामले मिले, तो वहीं नीमच में 12 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। इसके साथ ही जबलपुर में 9 और खरगोन में 8 नए मामले मिलें हैं। वहीं, उज्जैन में 8, खंड़वा में 3, ग्वालियर में 2 तथा सागर में 4 नए मामले मिले हैं।
मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर आज की स्थिति
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों को लेकर शनिवार को रात्रि में राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार स्थिति इस प्रकार है।
जिला……संक्रमित…मृत्यु…ठीक हुए
इंदौर……..4029…..166….2701
भोपाल……2145……69….1454
उज्जैन……..777……66……618
बुरहानपुर….381……21……289
नीमच……..370……..6……285
जबलपुर…..307…….13…..229
खंडवा…….279…….17…..234
ग्वालियर….251……..2……163
सागर………247……14……176
खरगौन…….220……14……157
देवास………158……..9…….92
मुरैना……….142……..1…….96
धार………..136……..5……124
भिंड………..115……..0…….58
मंदसौर……..95………9…….83
रतलाम……..86………4…….44
रायसेन……..83………3…….65
बडवानी…….62………2…….53
श्योपुर………58………2…….18
शाजापुर…….43……..3………8
छतरपुर……..42……..0…….29
राजगढ………43……..4…….13
अशोकनगर….41…….1……..11
रीवा………….39…….1……..35
बैतुल…………37…….0…….32
होशंगाबाद……37…….3…….34
विदिशा………40……..0…….34
छिदंवाडा…….31……..2……..5
डिण्डोरी………29……0……..17
दमोह…………27…….0…….25
अनुपपुर………26…….0…….22
सतना…………22…….2…….19
पन्ना…………..21…….0…….20
शिवपुरी………21…….0………10
दतिया…………21…….1……….10
टीकमगढ़……..20…….1……….7
नरसिंहपुर……..19…….0………9
सीधी…………..17…….0……..17
आगर मालवा…15…….1………12
झाबुआ………..14…….1……..12
शहडोल……….15…….0………11
बालाधाट……..12……..0………6
सिंगरौली………12……0………11
सीहोर…………11…….2……….9
गुना……………10……0……….2
उमरिया……….10…….1………6
हरदा…………..11……..0………3
मंडला…………5……..1………3
कटनी …………4…….0………1
अलीराजपुर……3…….0………3
सिवनी…………2…….0………2
योग………10641…447…7377
भोपाल में लगभग 2200 हुए कोरोना संक्रमित, एक विधायक भी शामिल
मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में आज कोरोना के 50 से अधिक नए प्रकरण आने के बाद संक्रमितों की संख्या लगभग 2200 हो गयी। कांग्रेस के एक विधायक भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूत्रों के अनुसार आज 52 नए प्रकरण सामने आए। इन्हें मिलाकर जिले में अभी तक 2197 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 69 की मौत हो गयी। इसके अलावा अभी तक लगभग 1500 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। शेष लोगों का अस्पताल, होम आइसोलेशन और क्वारेंटन केंद्रों में उपचार चल रहा है।
इंदौर में कोरोना के मामले 4000 पार, 166 मौत
इंदौर जिले में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के 57 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4029 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या 166 तक जा पहुंची है। जिले में 2701 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ एम पी शर्मा ने कल रात बुलेटिन जारी कर बताया कि कल जांचे गये 2131 सैम्पल में 57 संक्रमित पाये गये और 1762 नये सैम्पल जांच के लिये प्राप्त किये गये।
डॉ शर्मा ने बताया कि कल 28 संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल 2701 संक्रमितों को छुट्टी दी जा चुकी है। अब संक्रमित उपचारररत रोगियों की संख्या 1162 बतायी गयी है। वहीं संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से 44 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छोड़े जाने के बाद अब तक कुल 4153 संदेहियों को छुट्टी दी जा चुकी है।
मध्यप्रदेश में सबसे अधिक प्रकरण इंदौर में हैं। दूसरे पायदान पर राजधानी भोपाल चल रहा है।
नीमच जिले में कोरोना के 373 मरीज, 287 स्वस्थ हुए
नीमच जिले में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 373 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल रात 226 सैंपल की रिपोर्ट में से 12 पॉजीटिव मिले। इनमें से दस नीमच जिले के जावद में और दो व्यक्ति तारापुर गांव के हैं। इन्हें मिलाकर नीमच जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 373 हो गई है। इनमें से जावद के 261 और 35 व्यक्ति उम्मेदपुरा तथा तारापुर के हैं। जिले में कोरोना से 8 व्यक्तियों की मृत्यु दर्ज की गयी हैं। अभी तक 287 व्यक्ति स्वस्थ होकर अस्पताल से मुक्त हो गए हैं। शेष एक्टिव मामलों में इलाज जारी है।
उज्जैन में अब तक 777 कोरोना संक्रमित मिले
उज्जैन में कोरोना संक्रमण के आठ नये मामले आने के बाद इनकी संख्या बढकर 777 हो गयी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से कल रात जारी बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटों में 336 सैम्पल की जांच में आठ पॉजीटिव मरीज मिले हैं और अभी तक जिले में 777 व्यक्ति संक्रमित पाये गए। कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 66 बताई गई है। अब तक 618 पीड़ितों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
जबलपुर में कोरोना के तीन नए मरीज
जबलपुर जिले में कोरोना के तीन नए मामले मिलने के बाद इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर 308 हो गयी, जिसमें 13 अब तक इस बीमारी से जान गवा चुके हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात 50 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट में कोरोना के तीन पॉजिटिव केस पाये गये हैं। इनमें से एक पाटन की 70 वर्षीय महिला शामिल है, जिनकी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान कल सुबह मृत्यु हो गई थी। उन्हें कल सुबह ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जाँच के लिये उनका सेम्पल मृत्यु के बाद लिया गया था, जो देर रात आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया।
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लिया जाए समुदाय का सहयोग- शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए समुदाय का पूरा सहयोग लिया जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज यहाँ मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग को एक प्रभावी सिस्टम बनाए जाने के निर्देश दिए।
इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश की रिकवरी रेट 69.3 प्रतिशत हो गई है, जबकि देश की 49.9 प्रतिशत है। इसी प्रकार प्रदेश की पॉजिटिविरी रेट 4.33 प्रतिशत है जबकि भारत की 5.61 प्रतिशत है। मध्यप्रदेश का डबलिंग रेट भी कम होकर 33 दिन हो गया है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने ‘समुदाय आधारित सर्वेलेंस सिस्टम’ का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसके तहत लोगों की सुविधा के लिए ‘सार्थक लाइट एप’ और ‘कोविड मित्र’ बनाए जा सकते हैं।
श्री चौहान ने जबलपुर में कोरोना मृत्यु प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों के साथ बेहतर समन्वय बनाया जाए। यदि वे इलाज में कोई भी लापरवाही करते हैं,तो उन्हें नोटिस देकर कार्रवाई की जाए। इलाज में थोड़ी भी लापरवाही अक्षम्य होगी।
उन्होंने ग्वालियर जिले की समीक्षा में करते हुए कहा कि जिले में संक्रमण न बढ़ने पाए। इसके लिए पूरे प्रयास किए जाए। जिले की समीक्षा में पाया गया है कि यहाँ हाई टैस्टिंग के कारण मृत्यु दर कम है। यहां 251 कोरोना पॉजीटिव प्रकरणों में से 163 स्वस्थ होकर घर चले गए है, 86 एक्टिव प्रकरण है जबकि दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है। यहाँ मृत्यु दर 0.8 प्रतिशत और पॉजिटिविरी रेट लगभग 01 प्रतिशत है। कलेक्टर की मांग पर जबलपुर में एक दिन बाजार बंद रखने की अनुमति दी गई है।
इस अवसर पर एसीएस हैल्थ मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रस्तावित ‘सार्थक लाइट एप’ के तहत कोई भी नागरिक अपने मोबाइल नंबर एवं पते के आधार पर पंजीयन करा सकेगा। एप के माध्यम से निकटतम कोविड उपचार सुविधा केन्द्र तथा निकटतम सैम्पल कलेक्शन केन्द्र की जानकारी दी जाएगी। उसे हैल्प लाइन सेंटर 104 से एम्बुलेंस सुविधा भी मिल सकेगी।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में शहरी क्षेत्रों में कोविड मित्र बनाए जा सकते हैं। इन्हें ऑक्सीमीटर दिया जाएगा, जिसके माध्यम से वे लोगों में ऑक्सीजन स्तर की जाँच करेंगे। कोई भी 45 वर्ष तक की उम्र का स्वस्थ व्यक्ति, समाजसेवी संगठन, स्वैच्छिक संगठन कोविड मित्र बन सकेंगे।
एसीएस हैल्थ ने बताया कि इंदौर की हालत में निरंतर सुधार हो रहा है। भारत के सबसे संक्रमित शहरों में इंदौर सातवें स्थान पर है। इंदौर का कोरोना का नेशनल शेयर 1.30 प्रतिशत आ गया है, जो पहले इससे काफी अधिक था। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 20 जिलों में 10 से कम कोरोना के मरीज हैं जबकि अलीराजपुर, होशंगाबाद, सिवनी, सीहोर और सीधी कोरोना मुक्त हैं।
सागर जिले में चार नये कोरोना मरीज मिलने के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 244
सागर जिले में आज चार नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 244 पर पहुँच गई है।
बुंदेलखंड मेडीकल कालेज (बीएमसी) के बायरोलॉजी लैब से मिली रिपोर्ट के अनुसार सदर बाजार रेलवे स्टेशन निवासी 60 साल के बुजुर्ग के अलावा रजाखेडी मकरोनिया निवासी एक युवक और पथरिया जाट स्थित लोधीपुरा निवासी एक बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। तीनों को बीएमसी के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं कल देर रात मिली रिपोर्ट के अनुसार विजय टाकीज़ निवासी एक युवक की कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मौत हो गई थी। जिले में कोरोना पाॅजिटिव लोगों में से बीएमसी में 13 और भोपाल में दो मरीजों की मौत हो चुकी है। बीएमसी के कोविड वार्ड में आज की स्थिति में 41 मरीज भर्ती हैं, इनमें से 27 एचडीयू और 14 आईसीयू में भर्ती हैं। आज शाम 12 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर के लिए डिस्चार्ज किया गया।