Home / प्रदेश / मध्यप्रदेश में 5 ओर मरीज कोरोनावायरस पाजिटिव मिलने से मरीजों की संख्या 26 हुई,किसानों की चिंता में कमलनाध ने शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा attacknews.in

मध्यप्रदेश में 5 ओर मरीज कोरोनावायरस पाजिटिव मिलने से मरीजों की संख्या 26 हुई,किसानों की चिंता में कमलनाध ने शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा attacknews.in

भोपाल, 26 मार्च। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित पांच और मरीज मिलें हैं, जिसके चलते प्रदेश में इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर 26 हो गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर में कल देर रात्रि कोरोना के पांच संदिग्धों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव मिलने के बाद वहां प्रभावित की संख्या नौ हो गयी है।

इसी तरह जबलपुर में छह, भोपाल दो और ग्वालियर तथा शिवपुरी में अब तक एक एक मरीज मिल चुकें हैं। वहीं उज्जैन निवासी कोरोना पीडित एक बुजुर्ग महिला ने कल इंदौर में इलाज के दौरान दमतोड़ दिया था। उसे कल ही कोरोना से संक्रमित पाया गया था।

कोरोना को लेकर कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में लगभग दो सौ संभावितों के सेम्पल जांच के लिए पुणे, नागपुर, भोपाल और जबलपुर भेज गए थे, जिसमें 15 की रिपोर्ट पाॅजिटिव पायी गयी थी तथा 178 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा 36 की रिपोर्ट आनी शेष है तथा छह सेम्पल रिजेक्ट हो गए हैं।

राज्य सर्विलेंस इकाई नए दिशा निर्देशों और परामर्श के लिए सेंट्रल सर्विलेंस इकाई नयी दिल्ली से संपर्क में है। कोरोना वायरस की बीमारी की जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए प्रदेश स्तर काल सेंटर 104 स्थापित किया गया है।

प्रदेश के सभी 52 जिलों में मंगलवार की रात से लॉकडाउन कर दिया गया है, जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसका अब सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है। सभी जिलों में कर्फ्यू जैसी स्थिति है, हालाकि आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है। नागरिकों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले। कल की तुलना में आज कम लोगों के बाहर निकलने की सूचना है।

इसके अलावा राज्य में व्यवसाइयों, खासतौर से दवा विक्रेताओं और आवश्यक वस्तुओं के विक्रेताओं से अनुरोध किया गया है कि वस्तुओं का संग्रहण कालाबाजारी के उद्देश्य से नहीं करें और प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप नागरिकों को सामान मुहैया कराएं। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में खाद्य सामग्री एवं दवाओं की कालाबाजारी रोकने के मद्देनजर कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

इंदौर में कोरोना के पांच नए मामले मिले, संख्या बढ़कर नौ पहुंची

इंदौर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पांच और मरीज मिले हैं, जिसके चलते यहां प्रभावितों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में उपचाररत 5 रोगियों में कल संक्रमण पाये जाने की पृष्टि हो गयी थी। जिसके बाद यहां इलाज करा रही एक 65 वर्षीय उज्जैन निवासी महिला ने दम तोड़ दिया था। इसी क्रम में कल देर रात 5 संदेहियों की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पृष्टि हुयी है। इस प्रकार इंदौर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है। सभी संक्रमितों का यहां अस्पतालों में उपचार जारी है।

कोरोना संक्रमण के एक संदेही की इंदौर में मौत

इंदौर में कोरोना संक्रमण के एक संदेही की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार उज्जैन निवासी एक व्यक्ति को कोरोना के प्रारंभिक लक्षण पाए जाने पर उज्जैन के एक शासकीय अस्पताल से रैफर कर इंदौर लाया गया था, जहां उपचार के दौरान कल रात उसकी मृत्यु हो गयी। उसके सेम्पल लिए गए हैं, जिसकी जांच रिपोर्ट अब तक नही आयी है।

कमलनाथ ने शिवराज को लिखे पत्र में किसानों की मौजूदा परिस्थितियों जिक्र किया

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काे आज एक पत्र लिखा, जिसमें लॉकडाउन के चलते उत्पन्न हुयी किसानों की माैजूदा परिस्थितियों का जिक्र किया।

श्री कमलनाथ ने श्री चौहान को लिखे पत्र में कहा कि रवी की फसल की कटाई का समय है, लेकिन लॉकडाउन के चलते किसान अपनी फसलों की कटाई, गहाई नहीं कर पा रहा है। ऐसी परिस्थिति में सरकार उनकी फसल की कटाई, भंडारण, परिवहन और विक्रय की अभिलम्ब व्यवस्था सुनिश्चित कराए। उन्होंने इस विषम परिस्थिति में किसानों को अंतरिम राहत पैकेज देने को भी कहा।

उन्होंने अपने पत्र में कहा कि अंतरिम राहत के रुप में प्रत्येक किसान को न्यूनतम साढ़े सात हजार रुपए प्रतिमाह की राशि आगामी दो माह तक के लिए स्वीकृत कर वितरित की जाए, जिससे कि किसानों को राहत मिल सके।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …