Home / चिकित्सा/मेडिकल/ medical / भारत में शनिवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख के करीब पहुंची और मौत का आंकड़ा हुआ 32 हजार के पार, 5 दिनो मे हो गये 2 लाख संक्रमित, रिकवरी दर 64 फीसदी के करीब attacknews.in

भारत में शनिवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख के करीब पहुंची और मौत का आंकड़ा हुआ 32 हजार के पार, 5 दिनो मे हो गये 2 लाख संक्रमित, रिकवरी दर 64 फीसदी के करीब attacknews.in

नयी दिल्ली 25 जुलाई ।महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में प्रकोप तेजी से बढ़ने से शनिवार की रात संक्रमितों का आंकड़ा 14 लाख के करीब 13.85 लाख के पार पहुंच गया तथा मृतकों की संख्या 32,000 से अधिक हो गयी।

इस दौरान राहत की बात यह रही कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर शुक्रवार के 63.45 फीसदी से मामूली बढ़कर आज 63.93 प्रतिशत पर पहुंच गयी। मृत्यु दर भी पहले के 2.38 फीसदी की तुलना में घटकर 2.31 प्रतिशत पर आ गयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज सुबह जारी आंकड़ों में कुल संक्रमितों की संख्या 13,36,861 हाे गयी तथा कुल मृतक संख्या 31,358 हो गयी थी।
देर शाम विभिन्न राज्यों के आंकड़ों में महाराष्ट्र के अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में रिकार्ड नये मामले आये। इन सात राज्यों में 37 हजार से अधिक नये मामले तथा 562 और लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में 9251 नये संक्रमित मामले सामने आये और 257 की मौत हुई है। करीब 3.66 लाख से अधिक मामलों के साथ देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक त्रस्त राज्य है।

इस दौरान तमिलनाडु में 6988 नये मामले सामने आये और 89 मरीजों की मौत हुई है। कुल 2.06 लाख मामल़ों तथा 3,400 से अधिक मौतों के साथ राज्य पूरे देश में दूसरे नंबर पर है।

कुल मामल़ों के लिहाज से दिल्ली करीब 1.30 लाख मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। यहां 1142 नये मामले आए जबकि 29 लोगों की और मौत से मरने वालों की कुल संख्या 3,806 हो गई।

महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश में सर्वाधिक 7,813 नये मामल़ों के आने से मरीजों की कुल संख्या 88 हजार के पार पहुंच गई। कर्नाटक में 5,072 नये मामलों से कुल संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार हो गई। उत्तर प्रदेश में 2,971 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या 63 हजार से अधिक हो गयी है जबकि बिहार में 2803 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या 36 हजार से अधिक हो गयी। इसी प्रकार पश्चिम बंगाल में 2,404 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 56 हजार के पार हो गयी है।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 12,85,735 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है। इस प्रकार सुबह से लेकर देर रात तक 48,714 नये मामले आ चुके हैं। अब तक कुल 8,84,626 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 32,087 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 4,66,602 सक्रिय मामलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

इस प्रकार बीमार मरीजों की तुलना में ठीक हुए रोगमुक्त लोगों की संख्या में चार लाख से अधिक का इजाफा हुआ है। फिलहाल यह अंतर 4,18,024 है।

इस बीच, कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में फिर संपूर्ण लॉकडाउन अथवा जनता कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध भी फिर लगाने पड़े हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में राज्य सरकारें अपने स्तर से भी कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन या पूर्णबंदी या फिर जनता कर्फ्यू लागू कर रही हैं।

देश में वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने की दर (पाॅजिटिविटी दर) 8.07 प्रतिशत है और केंद्र सरकार राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश के साथ मिलकर इसे पांच प्रतिशत से कम करने के लिये प्रयासरत है। देश के 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर से अधिक दर्ज की गयी है।

देशभर में पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस कोविड-19 के रिकॉर्ड 4,20,898 नमूनों की जांच की गयी।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 जुलाई को देशभर में कोरोना वायरस के 4,20,898 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या 1,58,49,068 हो गयी है। देश में कोरोना परीक्षण लैब की संख्या भी बढ़कर 1,301 हो गयी है।

महाराष्ट्र में कोरोना मामले 3.66 लाख के करीब, रिकवरी दर में सुधार

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में दिनों-दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 9251 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार की रात बढ़कर 3.66 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह भी है कि मरीजों की रिकवरी दर में निरंतर सुधार जारी है तथा स्वस्थ लोगों की संख्या दो लाख से अधिक हो चुकी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 3,66,368 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। इस दौरान 256 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13,388 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में 7,227 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 2,07,194 हो गयी है।
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज बढ़कर 56.55 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मरीजों की मृत्यु दर भी घटकर 3.65 प्रतिशत पर आ गई।

सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,45,482 है और सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले में पहले स्थान पर है।

दिल्ली में कोरोना मामले 1.30 लाख के करीब, रिकवरी दर 87 फीसदी

राजधानी में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के पिछले 24 घंटों के दौरान 1142 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 1.30 लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 87 फीसदी के पार पहुंच गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,531 हो गयी है। इस दौरान 29 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3806 हो गयी है।

सूत्रों ने बताया कि इस अवधि में 2137 लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,13,068 हो गयी है यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 87.29 हो गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.93 प्रतिशत है।

राजधानी में फिलहाल 12,657 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 9,29,244 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 20 हजार से अधिक जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 5690 और रैपिड एंटीजेन जांच 14,819 थी। दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत 48,907 है।

दिल्ली में कोरोना बेड की कुल संख्या 15,475 हैं जिसमें से 3135 भरे हुए हैं और 12,340 खाली हैं।
होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 7339 हो गई है।

मुंबई में कोरोना मामले 1.08 लाख के पार, रिकवरी दर 73 फीसदी के करीब

देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई पूरे देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे भयंकर रूप से प्रभावित है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 1,080 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 1.08 लाख से अधिक हो गयी तथा 52 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 6000 को पार कर गया लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 73 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,08,060 हो गयी तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 6,036 पहुंच गया है। इस अवधि में 617 और मरीजों के रोगमुक्त होने के बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 78,876 हो गयी है।

पश्चिम बंगाल में पूर्ण लॉकडाउन लागू

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस महामारी की कड़ी को तोड़ने के लिए शनिवार सुबह से पूर्ण लॉकडाउन शुरू हो गया। राज्य में कोरोना वायरस के नये मामलों और इसके कारण मरने वालों की बढ़ती की संख्या को देखते हुए सप्ताह में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 35 और लोगाें की मौत हो गयी और कोरोना संक्रमित 2516 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 53,973 तक पहुंच गयी है जबकि कुल संक्रमितों में 62 फीसदी इस वायरस के संक्रमण से निजात पा चुके हैं।

बंगाल में कोरोना मामले 56,000 के पार,1,300 से अधिक की मौत

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2,404 रिकॉर्ड नये मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56,000 के पार पहुंच गयी तथा 42 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 1300 से अधिक हो गया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56,377 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा 1,332 हो गया है। इस दौरान 2,125 और संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 35,654 हो गयी है।

गुजरात में रिकार्ड 1081 नये मामले, 22 मौतें, कुल मामलों का आंकड़ा 54 हज़ार के पार

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 22 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 2305 हो गया है तथा इसके 1081 नये मामले (अब तक किसी एक दिन के सर्वाधिक) सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 54712 पर पहुंच गयी है।

बुरी तरह संक्रमण प्रभावित हीरा एवं कपड़ा उद्योग के विश्वविख्यात केंद्र सूरत ने आज नए मामलों के लिहाज़ से लगातार 22 वें दिन और कुल मिला कर 24 वीं बार कुल संख्या के अनुसार सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया। पिछले कई दिनों से इस दक्षिणी जिले में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अहमदाबाद में भी पिछले दिनो गिरावट के बाद फिर से मामले बढ़ रहे हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72 हजार के करीब पहुंची ,मृतकों की संख्या 1543 हुई,54 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 05 सितंबर । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1636 नये मरीज मिले और इन्हें …

भारत में तेरह दिन में 30 से 40 लाख पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या,देश में कोरोना का प्रकोप चरम पर पहुंचा attacknews.in

नयी दिल्ली 05 सितंबर । देश में कोरोना का प्रकोप चरम पर है और इसके …

भारत सरकार ने आम जनता को दे दी नई सुविधा;अब बिना डॉक्टर की पर्ची के खुद भी करा सकेंगे किसी भी लैब में कोरोना टेस्ट attacknews.in

नयी दिल्ली 05 सितंबर । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस कोविड-19 …

भारत में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 लाख के पार हुई और गुरूवार को 39 लाख पार होकर ब्राजील को पछाड़कर विश्व में दूसरे स्थान पर होगा भारत,मृतकों की संख्या 67.400 के पार attacknews.in

नयी दिल्ली 02 सितंबर । देश में बुधवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार पर पहुंची,अब तक 1,453 मरीजों की मौत,51 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 02 सितंबर ।मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1424 नये मरीज पाये गये और इन्हें …