नयी दिल्ली 23 जुलाई ।देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में प्रकोप तेजी से बढ़ने से गुरुवार रात कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12.87 लाख के पार पहुंच गया तथा मृतकों की संख्या 30,000 से अधिक हो गयी।
इस दौरान राहत की बात यह रही कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बुधवार के 63.20 फीसदी से मामूली बढ़कर 63.43 प्रतिशत पर पहुंच गयी।
झारखंड ने राज्य में कोरोना संक्रमण से तेजी से हो रहे फैलाव को काबू करने की दिशा में कठोर कदम उठाते हुए घर से बाहर निकलने पर मास्क नहीं पहने व्यक्ति पर एक लाख रुपये के जुर्माने और दो साल की सजा का प्रावधान किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज सुबह जारी कोरोना आंकड़ो में कुल संक्रमितों की संख्या 12 लाख 38 हजार 635 था जबकि मृतकों का आंकड़ा 29681 था।
देर शाम विभिन्न राज्यों के आंकड़ो में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल में रिकार्ड नये मामले आये जबकि गत दिवस साढ़े दस हजार से अधिक नये मामले वाले महाराष्ट्र में मामूली राहत रही। इन छह राज्यों में 33 हजार से अधिक नये मामले तथा 587 की और मौत हुई है।
महाराष्ट्र में 9895 नये संक्रमित मामले सामने आये और 298 की मौत हुई है। कुल तीन लाख 47 हजार 502 मामलों के साथ देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक त्रस्त राज्य है।
इस दौरान तमिलनाडु में 6472 नये मामले सामने आये और 88 मरीजों की मौत हुई है। कुल 1,92,964 मामल़ों तथा 3,232 मौतों के साथ राज्य पूरे देश में दूसरे नंबर पर है।
कुल मामल़ों के लिहाज से दिल्ली एक लाख 27 हजार 364 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। यहां 1041 नये मामले आए जबकि 26 लोगों की और मौत से मरने वालों की कुल संख्या 3745 हो गई।
महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश में सर्वाधिक 7,998 नये मामल़ों के आने से मरीजों की कुल संख्या 72,711 पर पहुंच गई। कर्नाटक में 5,030 नये मामलों से कुल संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार हो गई। उत्तर प्रदेश में 2529 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या 58 हजार से अधिक हो गयी है जबकि पश्चिम बंगाल में 2534 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 51 हजार के पार हो गयी है।
गुरुवार को मृत्यु दर भी पहले के 2.42 फीसदी की तुलना में घटकर 2.38 रह गयी।
‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 12,87,236 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 12,38,635 थी। इस प्रकार सुबह से लेकर देर रात तक 45,552 नये मामले आ चुके हैं। अब तक कुल 8,15,251 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 30,607 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 4,38,961 सक्रिय मामलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
इसप्रकार बीमार मरीजों की तुलना में ठीक हुए रोगमुक्त लोगों की संख्या करीब पौने चार लाख से अधिक का इजाफा हुआ है। फिलहाल यह अंतर 3,76,290 है।
इस बीच, कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में फिर संपूर्ण लॉकडाउन अथवा जनता कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध भी फिर लगाने पड़े हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में राज्य सरकारें अपने स्तर से भी कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन या पूर्णबंदी या फिर जनता कर्फ्यू लागू कर रही हैं।
देश में वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने की दर (पाॅजिटिविटी दर) 8.07 प्रतिशत है और केंद्र सरकार राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश के साथ मिलकर इसे पांच प्रतिशत से कम करने के लिये प्रयासरत है। देश के 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर से अधिक दर्ज की गयी है।
इसबीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस के 3,50,823 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या 1,50,75,369 हो गयी है। देश में कोरोना परीक्षण लैब की संख्या भी बढ़कर 1,284 हो गयी है।
महाराष्ट्र में कोरोना मामले साढ़े तीन लाख के करीब, रिकवरी दर में सुधार
देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में दिनों-दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 9895 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या
गुरुवार की रात बढ़कर 3.47 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह भी है कि मरीजों की रिकवरी दर में फिर से सुधार शुरू हो गया।
तमिलनाडु में कोरोना मामले 1.92 लाख के पार, रिकवरी दर 71 फीसदी के करीब
तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और 6472 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद गुरुवार को संक्रमितों की संख्या 1.92 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर 71 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।
राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज 70.89 फीसदी पहुंच गयी जो बुधवार को 70.55 प्रतिशत रही थी। राज्य में संक्रमितों की मृत्यु दर बढ़कर 1.67 प्रतिशत पहुंच गयी है जो बुधवार तक महज 1.44 फीसदी रही थी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 192964 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 88 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 3232 हो गयी है।
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 5210 और मरीज स्वस्थ हुए हैं और ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 136793 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 52939 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में तमिलनाडु देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।
आंध्र में कोरोना मामले 72000 के पार,884 की मौत
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संकट और गंभीर होता जा रहा है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 7998 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमितों की संख्या 72000 के पार पहुंच गयी जबकि 61 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 880 से अधिक हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 72,711 हो गयी है और मृतकों की कुल संख्या 884 हो गयी है। इस दौरान 5,428 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 37,555 हो गयी है।
राज्य में फिलहाल 34,272 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि संक्रमण के मामले में आंध्र प्रदेश पूरे देश में पांचवें स्थान पर है।
हरियाणा में कोरोना के 789 नये मामले, कुल संख्या 28975 हुई, 378 मौतें
हरियाणा में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब उत्तरोत्तर गम्भीर रूप धारण करती जा रही है। राज्य में आज सायं तक कोरोना के 789 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 28975 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 378 लोगों की मौत हो चुकी है और 22249 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 6348 हैं।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 5.98 प्रतिशत, रिकवरी दर 76.79 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं तथा इनमें कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य के गुरूग्राम और फरीदाबाद जिले कोरोना मामलों की दृष्टि से तालिका में सबसे ऊपर हैं जहां अब तक क्रमश: कुल 8266 और 7073 मामले आ चुके हैं। इसके अलावा सोनीपत, रोहतक और रेवाड़ी जिलों में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरूग्राम में आज कोरोना के 139, फरीदाबाद 220, अम्बाला 88, सोनीपत 78, रेवाड़ी 48, पानीपत 38, रोहतक 33, करनाल 31, पंचकूला 22, चरखी दादरी 17, झज्जर 12, नूंह और जींद 11-11, सिरसा और कैथल दस-दस, महेंद्रगढ़ आठ, भिवानी सात, फतेहाबाद पांच और यमुनानगर में एक मामला आया।
कर्नाटक में कोरोना मामले 80000 के पार,1600 से अधिक की मौत
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 5030 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 80000 के पार पहुंच गयी तथा 97 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 1600 से अधिक हो गया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80863 हो गयी है। इस दौरान 97 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1616 हो गया है।
इस अवधि में 2071 लोगों के स्वस्थ होने के बाद रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 29310 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 49931 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। नये मामलों में से सर्वाधिक 2207 मामले बेंगलुरु शहरी इलाके से सामने आये हैं।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से प्रभावित कर्नाटक देश भर में चौथे स्थान पर है।
मुंबई में कोरोना मामले 1.05 लाख के पार, रिकवरी दर 73 फीसदी के करीब
देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई पूरे देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे भयंकर रूप से प्रभावित है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 1,245 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 1.05 लाख से अधिक हो गयी तथा 55 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 5900 को पार कर गया लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 73 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,05,923 हो गयी तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 5,930 पहुंच गया है। इस अवधि में 1984 और मरीजों के रोगमुक्त होने के बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 77,102 हो गयी है।