नयी दिल्ली, 08 जुलाई ।देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले बुधवार को 7.66 लाख के आंकड़े को पार कर गये लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 62 फीसदी से अधिक हो गयी है।
देश में आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 62.02 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.75 प्रतिशत रही। मंगलवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 61.50 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.78 प्रतिशत रही थी। पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में करीब तीन फीसदी का इजाफा हुआ है।
‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,70,206 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 742417 थी। अब तक कुल 476484 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 21144 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 270478 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या दो लाख पांच हजार से अधिक है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के जितने मरीज आये हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनका सही तरीके से इलाज की अहम भूमिका रही।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 262679 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 10473771 हो गयी। इस दौरान देश में कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1119 हो गयी है।
गौरतलब है कि संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है जबकि भारत रूस को रविवार को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर आ गया।
अमेरिका 3009611 कोरोना संक्रमण मामलों के साथ पहले स्थान पर है जबकि 1668589 संक्रमित मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर स्थित रूस में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों के कुल 700792 मामले सामने आये हैं तथा 10667 लोगों की मौत हुयी है।
महाराष्ट्र में कोरोना मामले सवा दो लाख के करीब, रिकवरी दर 55 फीसदी
देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में दिनों-दिन स्थिति भयावह होती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान रिकाॅर्ड 6603 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार की रात बढ़कर 2.23 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर 55 फीसदी से अधिक हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 223724 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। वहीं इस दौरान 198 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9448 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 4634 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 123192 हो गयी है।
राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 55.06 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 4.22 प्रतिशत है। सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 91065 है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले में पहले नंबर पर है।
तमिलनाडु में कोरोना मामले 1.22 लाख के पार,1700 की मौत
चेन्नई] 08 जुलाई (वार्ता) तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और 3756 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमितों की संख्या 1.22 लाख के पार पहुंच गयी।
राहत की बात यह है कि राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 60.61 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 1.38 प्रतिशत है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 122350 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 64 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1700 हो गयी है।
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 3051 और मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 74167 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 46483 सक्रिय मामले हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में तमिलनाडु देश में महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे नंबर पर आ गया था लेकिन गत सोमवार को 86000 से अधिक मामलों के साथ ही यह दिल्ली को पीछे छोड़ फिर से दूसरे स्थान पर आ गया। तब से एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद भी तमिलनाडु इस स्थान पर बरकरार है।