Home / स्वास्थ्य / भारत में मंगलवार देर रात कोरोना के मामले 7.40 लाख के पार, रिकवरी दर 61 फीसदी से अधिक हुई, 20,636 मरीजों की मौत attacknews.in

भारत में मंगलवार देर रात कोरोना के मामले 7.40 लाख के पार, रिकवरी दर 61 फीसदी से अधिक हुई, 20,636 मरीजों की मौत attacknews.in

नयी दिल्ली 07 जुलाई । देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले 7.40 लाख के आंकड़े को पार करने के साथ ही भारत ने पूरे विश्व में संक्रमण के सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में मंगलवार को भी तीसरे स्थान पर मौजूदगी को बरकरार रखा लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 61 फीसदी के पार पहुंच गयी है।

देश में आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 61.50 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.78 प्रतिशत रही। सोमवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 61.16 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.81 प्रतिशत रही। रविवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 60.82 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.83 प्रतिशत रही। शनिवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 60.81 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.88 प्रतिशत रही। शुक्रवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 60.71 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.85 प्रतिशत रही। गुरुवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 59.89 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.92 प्रतिशत रही। बुधवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 59.49 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.95 प्रतिशत रही।

पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में करीब दो फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 740131 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 719665 थी। अब तक कुल 455191 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 20636 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 264206 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या 1.90 लाख से अधिक है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के जितने मरीज आये हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनका सही तरीके से इलाज की अहम भूमिका रही।

देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 241430 नमूनों की जांच हुई है जिससे अब तक जांच किये गये कुल नमूनों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 10211092 हो गयी।

इस दौरान देश में कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1115 हो गयी है।

गौरतलब है कि संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है जबकि भारत रूस को रविवार को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर आ गया। अमेरिका 2948397 कोरोना संक्रमण मामलों के साथ पहले स्थान पर है जबकि 1623284 संक्रमित मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर स्थित रूस में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों के कुल 694230 मामले सामने आये हैं तथा 10494 लोगों की मौत हुयी है।

दिल्ली में कोरोना के 2008 नये मामले , मृतक संख्या 3165 पहुंची

राजधानी में पिछले 24 घंटों में नये मामले फिर दो हजार से अधिक रहे जबकि 50 और लोगों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 3165 हो गयी।

सोमवार को नये मामले घटकर 1379 आने से कुछ राहत नजर आई थी,किंतु मामलों का फिर बढ़ना चिंताजनक है।

मंगलवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2008 नये मामलों से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,02,823 हो गया। इस दौरान 50 और मरीजों की मौत से कुल मृतक संख्या 3165 हो गई।

महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरा राज्य है जहां संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से अधिक है। महाराष्ट्र में वायरस का आंकड़ा दो लाख से भी अधिक है।

दिल्ली में इस दौरान राहत की बात यह रही कि नये मामल़ों की तुलना में अधिक 2129 मरीज ठीक हुए और कुल 74217 लोग इस संक्रमण को मात दे चुके हैं। इस दौरान निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या एक घटकर 454 रह गई।

दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे।

सक्रिय मामल़ों की संख्या 25449 है। कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 6,79,831 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 22,447 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 8794 और रैपिड एंटीजेन जांच 13,653 थी।

तीन जुलाई को रिकार्ड 24,165 जांच की गई थी। दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 35780 हो गया।

दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 15301 हैं जिसमें से 5003 पर मरीज हैं जबकि 10298 खाली हैं। होम आइशोलेशन में मरीजों की संख्या कल के 17141से कम होकर 16608 मरीज रह गई।

महाराष्ट्र में कोरोना मामले 2.17 लाख के करीब, रिकवरी दर 54.6 फीसदी

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में दिनों-दिन स्थिति भयावह होती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान रिकाॅर्ड 5134 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार की रात बढ़कर 2.17 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर 54.60 फीसदी पहुंच गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 2,17,121 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। वहीं इस दौरान 224 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9250 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 3296 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 1,18,558 हो गयी है।
राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 54.60 पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 4.26 प्रतिशत है। सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 89296 है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले में पहले नंबर पर है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …