भारत में शनिवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,74 लाख पहुंची,18,912 मरीजों की मौत,4,01,949 मरीज स्वस्थ हुए,तमिलनाडु और दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1-1 लाख के पार attacknews.in

नयी दिल्ली, 04 जुलाई । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमितों की संख्या शनिवार की रात 6.61 लाख के आंकड़े को पार कर गयी हालांकि इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर चार लाख को पार कर गई।

देश में आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 60.81 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.88 प्रतिशत रही। शुक्रवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 60.71 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.85 प्रतिशत रही। गुरुवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 59.89 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.92 प्रतिशत रही। बुधवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 59.49 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.95 प्रतिशत रही। मंगलवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 59.24 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.97 प्रतिशत थी। सोमवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 58.54 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर जबकि मृत्यु दर महज 2.98 प्रतिशत रही। रविवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 58.56 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 3.04 प्रतिशत थी। पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में करीब तीन फीसदी का इजाफा हुआ है।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,73,397 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 6,48,315 थी। अब तक कुल 4,01,949 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 18,912 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 2,40,619 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या 1.61 लाख से अधिक है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के जितने मरीज आये हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनका सही तरीके से इलाज की अहम भूमिका रही।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 2,42,383 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 95,40,132 हो गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाली सूची में 13 लैब और जुड़ गये हैं जिससे लैब की संख्या लगातार बढ़ती हुई 1,087 हो गयी है।

दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 97 हजार, मृतक संख्या तीन हजार के पार

कोरोना का प्रकोप झेल रही राजधानी के लिये शनिवार को राहत की बात यह रही कि नये मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही और निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी घटकर 430 रह गई।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2505 नये मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 97,200 हो गयी। इस दौरान राहत की बात यह रही कि नये मामल़ों की तुलना में कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या अधिक 2632 रही और अब तक 68 हजार 256 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इसी अवधि में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 445 से घटकर 430 रह गई।

कोरोना से इस दौरान मृतकों की संख्या में 81 की बढ़ोतरी हुई और मरनेवालों की कुल संख्या 3004 को पार कर गई। सरकार का कहना है कि पिछले 24 घंटों में 55 मरीजों की मौत हुई जबकि 26 पहले की थी जिनकी रिपोर्ट बाद में मिली है।

दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे। आज सक्रिय मामल़ों की संख्या कल के 25940 है। कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 620368 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 23673 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 9925 और रैपिड एंटीजेन जांच 13748 थी। कल रिकार्ड 24165 जांच की गई थी। दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 32650 हो गया।

दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 15283 हैं जिसमें से 5522 पर मरीज हैं जबकि 9761 खाली हैं। होम आइशोलेशन 16004 मरीज हैं।

21 और मौतें, लगातार चौथे दिन नये मामलों का नया रिकार्ड, कुल संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 21 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 1927 हो गया है तथा इसके 712 नये मामले सामने आये हैं, जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इससे संक्रमितों की कुल संख्या 34688 पर पहुंच गयी है।

इससे पहले कल 687 परसो 681 और उससे एक दिन पहले 675 नये मामलों का सर्वाधिक आंकड़ा सामने आया था और आज लगातार चौथे दिन इसमें बढ़ोत्तरी ही दर्ज की गयी है। आज नये मामलों के मामले में हीरा एवं कपड़ा उद्योग के विश्वविख्यात केंद्र सूरत ने कुल मिला कर तीसरी बार सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले दो बार सूरत ने अहमदाबाद को पीछे छोड़ा था। पिछले कुछ दिनों से इस दक्षिणी जिले में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जबकि अहमदाबाद में इनकी संख्या कुछ कम हो रही है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज सूरत का दौरा कर कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए व्यापक दिशा निर्देश जारी किये।

राजस्थान में 480 नये कोरोना पाॅजिटिव के साथ संख्या 19532 पहुंची, सात की मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 480 नये मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 हजार 532 हो गयी वहीं नौ पाॅजिटिव मरीजों के दम तोडने के साथ ही मृतको की संख्या 447 पहुंच गयी है।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट में सर्वाधिक नये मामले अलवर में 54, बाडमेर में 43, बीकानेर 46, राजधानी जयपुर में 40, जालोर 42, धौलपुर में 39, भरतपुर में 30, जोधपुर में 29, पाली में 26, प्रतापगढ में 22, उदयपुर में 20, सीकर में 16, कोटा में 14, डूंगरपुर में 13, झुंझुनू में 11, सिरोही में आठ, अजमेर में सात, दौसा में चार, करौली मंें तीन, राजसमंद एवं टोंक में दो-दो, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर एवं भीलवाडा में एक-एक कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं।

तमिलनाडु में कोरोना के 4,280 नए मामले

तमिलनाडु में शनिवार को महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 4280 नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 107,001 तक पहुंच गयी, जबकि पिछले 24 घंटों में 65 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,450 हो गई है। प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर 1.35 फीसदी है जो देश की कुल दर से कम है।

प्रदेश में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमितों का प्रतिदिन नए मामले में 4,000 का आंकड़ा पार किया। कोरोना संक्रमितों के मामले में तमिलनाडु महाराष्ट्र के बाद अब दूसरे स्थान पर आ गया गया।

हरियाणा में कोरोना के 545 नये मामले, कुल संख्या 16548 पहुंची, 260 मौतें

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज सायं तक 545 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 16548 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 260 लोगों की मौत हो चुकी है और 12257 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 4031 हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 5.66 प्रतिशत, रिकवरी दर 74.07 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं। राज्य के गुरूग्राम जिले में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा मामले आये हैं। इसके अलावा फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, अम्बाला, पलवल और करनाल में जिलों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरूग्राम में आज कोरोना के 130, फरीदाबाद 180, सोनीपत 81, भिवानी 41, करनाल 23, रोहतक और झज्जर 15-15, नूंह 14, हिसार 11, पलवल आठ, महेंद्रगढ़ छह, पानीपत और जींद पांच-पांच तथा यमुनानगर में एक मामला आया।