Home / राष्ट्रीय / भारत में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर में निरंतर वृद्धि, मरने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढोतरी, अब तक मरीजों की संख्या हुई 47 हजार attacknews.in

भारत में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर में निरंतर वृद्धि, मरने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढोतरी, अब तक मरीजों की संख्या हुई 47 हजार attacknews.in

नयी दिल्ली, 05 मई ।देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसके संक्रमितों की संख्या 47 हजार के करीब पहुंच गयी है लेकिन राहत भरी बात यह है कि पीड़ितों के स्वस्थ होने की दर में निरंतर इजाफा जारी है और मंगलवार को यह बढ़कर 28 फीसदी हो गयी।

देश में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर सोमवार को 27.45 प्रतिशत थी। रविवार को यह 27 फीसदी से अधिक थी जबकि गुरुवार को करीब 24.91 फीसदी थी। गत बुधवार को यह 24.52 प्रतिशत थी। यह दर वैश्विक महामारी से जूझ रहे विश्व के कई देशों की तुलना में काफी बेहतर है।

राहत की एक और बात यह है कि संक्रमितों की मृत्यु दर 3.3 फीसदी है जो पहले की तुलना में बेहद मामूली वद्धि मानी जा सकती है। सोमवार को संक्रमितों की मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत थी जबकि उससे पहले यह दर कई दिनों तक 3.1 प्रतिशत पर स्थितर रही थी। मंगलवार को मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 28 फीसदी से अधिक हो गयी जबकि रोगियों की मृत्यु दर दशमलव एक वृद्धि के साथ 3.3 प्रतिशत हो गयी।

देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और सोमवार शाम से मंगलवार तक रिकॉर्ड 3835 नये मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 47 हजार के करीब पहुंच गयी तथा इसके कारण 194 और लोगों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1583 हो गयी है।

देश के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक कुल 46711 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने के मामलों में भी लगातार वृद्धि हो रही है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 1399 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 13161 पहुंच चुकी है। देश में वर्तमान में कोरोना वायरस के 31967 सक्रिय मामले हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्री समूह की 14वीं बैठक हुई जिसमें कोरेाना से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने यहां बताया कि मंत्री समूह ने डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में अपनी 14वीं बैठक की जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं, पीपीई, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडरों की स्थिति,एन -95 मॉस्क और अन्य उपकरणों के बारे में चर्चा की गई। इसमें बताया गया कि लोगों को कोरोना वायरस के जोखिम से सचेत करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जाए और उन्हें आरोग्य सेतु को डाउनलोड करने को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि बैठक में चिकित्साकर्मियों को पीपीई के बारे में इस्तेमाल करने के लिए चर्चा की गई है और अस्पतालों के विभिन्न क्षेत्रों में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बातचीत हुई। इन दिशा-निर्देशों को सरकारी तथा निजी क्षेत्रों के अस्पतालों को अपनाना होगा।

श्री अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार सरकार को आश्वासन दिया है वहां दिमागी बुखार संक्रमण से लड़ने में केन्द्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी।

डा़ हर्षवर्धन ने वीडियो कांफ्रेंसिेंग के जरिए इस बैठक में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को आश्वस्त किया कि केन्द्र सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जरिए राज्य में एक्यूट एंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से लड़ने में हर तरह की सहायता दी जाएगी।

प्रवक्ता ने बताया कि इस समय पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण फैल चुका है और भारत सरकार ने इससे लड़ने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी और इस दौरान अब लॉकडाउन में जो रियायतें दी जा रही है। उनका सभी देशवासियों को पालन करना होगा क्योंकि किसी एक स्तर पर की गई लापरवाही अब तक सारी मेहनत को खराब कर देगी। इस दौरान सरकार की जिम्मेदारी के साथ पूरे समाज की जिम्मेदारी बनती है और प्रत्येक नागरिक इस लडाई में सहयोग करे।
उन्होंने बताया कि कुछ राज्यों से कोरोना के बारे में समय पर जानकारी नहीं मिल रही थी और जब उनसे इस मामले में कहा गया जो उन्होंने जानकारी उपलब्ध करानी शुरू कर दी और यही कारण है कि कोरोना मामलों में इतनी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि सभी को यह ध्यान में रखना चाहिए कि एक संक्रामक रोग से लड़ रहे हैं और ऐसे में सभी की जिम्मेदारी बनती है कि मामलों को सही समय पर रिपोर्ट करें क्योंकि ऐसा नहीं करने से अनेक लोगों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि कुछ राज्यों से कोरेाना मामलों के बारे में सही जानकारी नहीं दी जा रही है और यह जरूरी है कि इस तरह के केसों की जानकारी दी जाए और उनकी संपर्क सूत्रों का भी पता लगाया जाए।

कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 हजार के करीब,1583 की मौत

।देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और सोमवार शाम से मंगलवार तक रिकॉर्ड 3835 नये मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 47 हजार के करीब पहुंच गयी तथा इसके कारण 194 और लोगों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1583 हो गयी है।

देश के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक कुल 46711 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने के मामलों में भी लगातार वृद्धि हो रही है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 1399 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 13161 पहुंच चुकी है। देश में वर्तमान में कोरोना वायरस के 31967 सक्रिय मामले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार शाम पांच बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से सबसे अधिक गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में स्थिति में कोई सुधार हाेता नहीं दिख रहा है और पिछले एक दिन में 1567 नये मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 14541 पर पहुंच गयी है और इस दौरान 35 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 583 हो गयी है। राज्य में 2465 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

पश्चिमी राज्य गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 376 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 5804 हो गयी है तथा 29 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 319 पर पहुंच गयी है। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1195 हो गयी है।

इसके बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पिछले 24 घंटाें में 349 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 4898 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं जबकि मृतकों की संख्या 64 पर ही बनी रही। अब तक कुल 1431 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 107 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3049 हो गयी है जबकि मरने वालों की संख्या 11 बढ़कर 176 हो गयी है। राज्य में 1000 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 175 नये मामले सामने आये हैं और इनका आंकड़ा बढ़कर 3061 हो गया। राज्य में इस दौरान छह और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 77 हो गयी है। राज्य में 1394 मरीज ठीक हुए हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में 527 नये संक्रमित सामने आये हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3550 हो गई तथा राज्य में एक और व्यक्ति की मौत के मृतकों का आंकड़ा 31 हो गया है। राज्य में 1409 मरीज अब तक ठीक हुए हैं।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 127 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2869 हो गई है तथा मृतकों की संख्या आठ बढ़कर 53 हो गयी है। राज्य में अभी तक 944 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में 1717 और कर्नाटक में 659 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 36 और 28 लोगों की मौत हुई है। दक्षिणी राज्य तेलंगाना में संक्रमितों की कुल संख्या 1085 हो गयी और इससे मरने वालों की संख्या 29 ही बनी रही। केरल में 500 लोग संक्रमित हुए और चार लोगों की मौत हुई है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 726 है और आठ लोगों की मौत हुुई है।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में मौतों की संख्या में अचानक हुई वृद्धि के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 133 हो गयी है। इसके अलावा पंजाब में 23, हरियाणा में छह और बिहार में चार, झारखंड में तीन तथा मेघालय, ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 12,726 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है। वहीं कोविड-19 से संक्रमित 32,138 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है।

कुल मामलों में 111 विदेश नागरिक शामिल हैं।

सोमवार शाम से कुल 179 मरीजों की जान गई है जिनमें से 98 की पश्चिम बंगाल में मौत हुई है। इसके बाद महाराष्ट्र में 35, गुजरात में 29, राजस्थान में छह, उत्तर प्रदेश में पांच, पंजाब में दो, हरियाणा, तमिलनाडु और चंडीगढ़ में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

देश में कोविड-19 से हुई 1,568 मौतों में से सबसे ज्यादा 583 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद गुजरात में 319, मध्य प्रदेश में 165, पश्चिम बंगाल में 133, राजस्थान में 77, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 50 और आंध्र प्रदेश में 36 मरीजों ने दम तोड़ा है।

तमिलनाडु में मृतकों का आंकड़ा 31 तक पहुंच गया है, जबकि तेलंगाना में 29 लोगों की संक्रमण ने जान ली है। कर्नाटक में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 27 हो गई है।

पंजाब में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 23 है, जम्मू कश्मीर में आठ और हरियाणा में छह मरीजों की जान इस विषाणु ने ली है। केरल और बिहार में चार-चार रोगियों की मौत हुई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में तीन लोगों की मौत हुई। मेघालय, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि मृतकों में 70 फीसदी से ज्यादा पहले से किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे।

मंत्रालय के आंकड़े मंगलवार सुबह अपडेट किए गए हैं जो बताते हैं कि देश में सबसे ज्यादा पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं जहां 14,541 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। इसके बाद गुजरात में 5,804, दिल्ली में 4,898, तमिलनाडु में 3,550, राजस्थान में 3,061 मध्य प्रदेश में 2,942 और उत्तर प्रदेश में 2,766 लोग संक्रमित हैं।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,650 हो गए हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में 1,259 लोग संक्रमित हैं।

पंजाब में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,233, तेलंगाना में 1,085, जम्मू-कश्मीर में 726, कर्नाटक में 651, बिहार में 528 और हरियाणा में 517 गई है।

केरल में कोरोना वायरस के 500 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 169 मामले हैं। झारखंड में 115 और चंडीगढ़ में 102 लोग संक्रमित हुए हैं।

उत्तराखंड में 60 मामले सामने आए हैं जबकि छत्तीसगढ़ में 58, असम में 43 और लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 41-41 मामले हैं।

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 33 मामले हैं।

त्रिपुरा में 29, मेघालय में 12 और पुडुचेरी में आठ मामले हैं जबकि गोवा में कोविड -19 के सात मामले सामने आए हैं।

मणिपुर में दो मामले हैं जबकि मिजोरम तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला है।

बंगाल समेत चार राज्यों में कोरोना से 77 फीसदी मौतें

कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप देशभर में तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में अब तक 1211 मौतें हो चुकी हैं जो कुल मौतों का करीब 77 प्रतिशत है। बंगाल में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है जो 35 से बढ़कर 133 पहुंच गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46711 तक पहुंच गयी है जबकि इस महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 1583 हो गया है। अब तक 13161 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

मंत्रालय के अनुसार देश के 32 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य………………..संक्रमित….ठीक हुए….मौत

अंडमान-निकोबार……33………32………..0
आंध्र प्रदेश…………..1717……589………36
अरुणाचल प्रदेश……..1……..1……………0
असम………………..43……32………….1
बिहार………………..529…..130…………4
चंडीगढ़………………102…….21………….1
छत्तीसगढ़……………58…….36………….0
दिल्ली………………4898….1431………64
गोवा………………..7…………7…………..0
गुजरात……………5804……1195………319
हरियाणा………….517……..254………..6
हिमाचल प्रदेश…. 41………..38………….1
जम्मू-कश्मीर……..726……..303…………8
झारखंड……………115………27…………3
कर्नाटक…………..659……..324……….28
केरल……………..500……..462…………4
लद्दाख……………..41…………17………..0
मध्य प्रदेश………3049………1000……….176
महाराष्ट्र………….14541……2465……..583
मणिपुर…………….2………….2………….0
मेघालय…………..12………..10…………..1
मिजोरम…………..1…………0…………..0
ओडिशा…………..170………..60………..1
पुड्डुचेरी……………9…………..6………….0
पंजाब…………….1233……….128……….23
राजस्थान……….3061………1394……….77
तमिलनाडु………3550………1409………31
तेलंगाना………….1085………585………29
त्रिपुरा………………29………….2…………..0
उत्तराखंड…………60………..39…………1
उत्तर प्रदेश………2869……..944……….53
पश्चिम बंगाल…..1259……….218……….133
कुल संख्या……..46711…..13161……..1583

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए