Home / राष्ट्रीय / बुधवार देर रात भारत में कोरोना के 3,63,030 संक्रमित हुए,12,056 की मौत, मरीजों के स्वस्थ होने की दर 53 प्रतिशत के पार हुई attacknews.in

बुधवार देर रात भारत में कोरोना के 3,63,030 संक्रमित हुए,12,056 की मौत, मरीजों के स्वस्थ होने की दर 53 प्रतिशत के पार हुई attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 जून । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमितों की संख्या बुधवार की रात साढ़े 3.60 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की दर निरंतर बढ़ती ही जा रही है।

देश में आज संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 53.08 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर 3.34 प्रतिशत रही। मंगलवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 52.97 फीसदी थी जबकि मृत्यु दर केवल 2.87 प्रतिशत थी। सोमवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 51.23 फीसदी थी जबकि मृत्यु दर केवल 2.85 प्रतिशत थी। रविवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 50.76 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर केवल 2.85 प्रतिशत रही थी। शनिवार को संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 49.95 फीसदी पर पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर मात्र 2.86 प्रतिशत रही। पिछले पांच दिनों में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में तीन फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 363030 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है। सुबह यह संख्या 354065 थी। अब तक कुल 191103 मरीज स्वस्थ हुये हैं जबकि करीब 12056 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 156826 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या 34 हजार से अधिक हो चुकी है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के जितने मरीज आए हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनका सही तरीके से इलाज इसमें अहम भूमिका निभा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) भी लगातार अपनी टेस्टिंग क्षमता में बढ़ोत्तरी कर रही है और इस समय देश में 674 सरकारी और 250 निजी प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं।

इनमें आरटीपीसीआर आधारित 535 (347 सरकारी और 188 निजी), ट्रूनेट आधारित 316 (302 सरकारी और 14 निजी) और सीबीएनएएटी आधारित 73 (25 सरकारी और 48 निजी) प्रयोेगशालायें कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में जुटी हैं।

पिछले 24 घंटों में 163187 नमूनों की जांच की गई है और अब तक देश में कुल 6084256 कोरोना परीक्षण हो चुके हैं।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि बड़े शहरों में कोरोना महामारी की चुनौती विकट रूप ले रही है इसलिए इससे निपटने के लिए अत्यधिक सावधानी बरतने के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं को मजबूत बनाये जाने की जरूरत है।

श्री मोदी ने देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज 15 राज्यों और केन्द शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेन्स से बैठक के दूसरे चरण में कहा कि यह वास्तविकता है कि कोरोना का फैलाव कुछ बड़े राज्यों, बड़े शहरों में अधिक है। उन्होंने कहा,“कुछ शहरों में अधिक भीड़, छोटे-छोटे घर, गलियों-मोहल्लों में फिजिकल डिस्टेंसिंग की कमी, हर रोज हजारों लोगों की आवाजाही, इन बातों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है।”

कोरोना महामारी से निपटने में राज्यों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि हर देशवासी के संयम, अनेक जगहों पर प्रशासन की तत्परता और कोरोना योद्धाओं के समर्पण की वजह से देश ने हालात को नियंत्रण से बाहर नहीं जाने दिया है। उन्होंने कहा कि समय पर ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट और रिपोर्टिंग के कारण ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। समय पर उठाए गए सही कदमों के कारण देश इस बड़े खतरे का मुकाबला कर पाया है।

उन्होंने कहा कि पूर्णबंदी के दौरान जनता ने जो अनुशासन दिखाया है, उससे वायरस की गुणात्मक वृद्धि पर अंकुश लगा है और उपचार तथा प्रशिक्षित जनशक्ति की दृष्टि से भी देश कहीं ज्यादा संभली हुई स्थिति में हैं।

दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 2414 नये मामले, 67 की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण पिछले 24 घंटों में कहर बनकर टूटा और रिकॉर्ड 2414 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 47 हजार को पार कर गया। इस दौरान कोविड-19 के 67 मरीजों की मौत हुई।

दिल्ली सरकार की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 2414 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 47102 हो गयी है। मृतकों की संख्या 67 बढ़कर 1904 पहुंच गई। दिल्ली में आज 510 मरीज कोरोना संक्रमण से जंग जीते और अब तक 17457 लोग कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। आज सक्रिय मामलों की संख्या 27741 रही।

दिल्ली सरकार के मुताबिक फिलहाल 25020 कोरोना मरीज़ों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक 312567 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। कंटेनमेंट जोन की संख्या 242 है। दिल्ली के अस्पतालों में कुल कोरोना मरीज 5528 हैं। आईसीयू में 850 और वेंटिलेटर पर 215 मरीज हैं। आज अस्पतालों में 535 नये मरीज दाखिल हुए और 424 को छुट्टी मिली।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए