नयी दिल्ली, 05 अगस्त ।देश में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 54 हजार से अधिक नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या साढ़े 19 लाख को पार कर गयी।
पिछले लगभग 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 54,252 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार देर रात तक साढ़े 19 लाख के पार हो गयी तथा इस दौरान 919 और लोगों की मौत होने से मृतकाें का आंकड़ा 40 हजार से अधिक हो गया लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 67 फीसदी के पार पहुंच गयी है। अब तक 13.25 लाख से अधिक लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं।
कोरोना मामले साढ़े 19 लाख के पार, रिकवरी दर 67 फीसदी से अधिक
देश में आज सुबह से अब तक 54 हजार से अधिक कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमितों का पता चल चुका है जिससे स्पष्ट है कि इस क्षेत्र में हालात निरंतर बिगड़ते ही जा रहे हैं।
पिछले लगभग 12 घंटों में 54,252 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या बुधवार की देर रात साढ़े 19 लाख के पार हो गयी तथा 907 और लोगों की मौत से मृतकाें का आंकड़ा 40 हजार से अधिक हो गया लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 67 फीसदी के पार पहुंच गयी है। अब तक पौने 13.24 लाख से अधिक लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं।
राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक सुबह से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 52 हजार से अधिक नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 19,61,669 हो गयी है। इस दौरान 907 और लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 40,727 पहुंच गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान 42,859 लोगों के स्वस्थ होने के बाद संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या 13,24,519 पहुंच गयी है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर 67.59 फीसदी पहुंच गयी जो मंगलवार को 67.22 प्रतिशत रही थी।
देश भर में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 5,93,673 है जो मंगलवार को 5,82,908 थी। इस प्रकार सक्रिय मामलों में 10,765 मरीजों का इजाफा हुआ है। सभी संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।
इससे पहले आज सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 52,050 लोगों के संक्रमित होने से संक्रमितों की संख्या 18,55,746 हो गयी थी।
गुजरात में 1073 नये मामले, कुल आंकड़ा 66 हज़ार के पार, 23 और मौतें
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 23 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 2557 हो गया है तथा इसके 1073 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 66777 पर पहुंच गयी है।
बुरी तरह संक्रमण प्रभावित हीरा एवं कपड़ा उद्योग के विश्वविख्यात केंद्र सूरत ने आज नए मामलों के लिहाज़ से लगातार 33 वें दिन और कुल मिला कर 35 वीं बार सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया। पिछले कई दिनों से इस दक्षिणी जिले में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना मामले 4.68 लाख के पार, रिकवरी दर में आंशिक गिरावट
देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 10 हजार से अधिक 10,309 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार की रात बढ़कर 4.68 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन चिंता की बात यह है कि इसके साथ ही मरीजों की रिकवरी दर में आंशिक गिरावट दर्ज की गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 4,68,265 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। इस दौरान 334 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 16,476 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में 6,165 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 3,05,521 हो गयी है।
मुंबई में फिर से 1100 से अधिक नये मामले, पुणे में 2386 मामले
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बुधवार को फिर से कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1,125 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1.20 लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन चिंता की बात यह है कि राज्य के दूसरे प्रमुख शहर पुणे 2,386 नये मामलों के साथ नये हॉटस्पॉट के रूप में स्थापित होता नजर आ रहा है।
नये मामलों के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली वाणिज्यिक नगरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या आज बढ़कर कुल 1,19,240 हो गयी है तथा 42 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 6,591 तक पहुंच गया है।
यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कहर के बीच कोविड-19 से पीड़ित होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख के आंकड़ें को पार कर गयी है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक एक लाख चार हजार 388 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है हालांकि इनमें 60 हजार 558 लोग स्वस्थ हो चुके है वहीं 1857 की मौत हो चुकी है।
आंध्र में कोरोना मामले 1.86 लाख के पार, एक लाख से अधिक हुए स्वस्थ
आंध्र प्रदेश में कोरोना महामारी (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 10 हजार से अधिक 10,128 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को 1.86 लाख के पार पहुंच गयी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,86,461 हो गयी है। इस दौरान 77 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,681 पहुंच गया है।
दिल्ली में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की तुलना में नये मामलों में वृद्धि
राजधानी दिल्ली में लंबे अंतराल के बाद बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को लेकर उस समय चिंता की लहर दौर गयी जब इस वायरस से संक्रमण के 1076 नये मामले सामने आये और केवल 890 मरीज संक्रमण से मुक्ति पाने में कामयाब रहे।
इससे पहले मंगलवार को केवल 674 नये मामले सामने आये थे जबकि सोमवार को भी एक हजार से कम 805 नये मामले सामने आये थे। लंबे अंतराल के बाद संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या नये मामलों की तुलना में कम रही है।