नयी दिल्ली 31 जुलाई ।देश में कोरोना का प्रकोप पूरे वेग पर है और दो बड़े राज्यों महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश प्रत्येक में दस-दस हजार से अधिक नये मामले आने से शुक्रवार को कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17 लाख के निकट पहुंच गया।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 16.93 लाख के पार पहुंच गया है। कोरोना के भयावह रूप लेने के बीच शकून की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी लगातार सुधार होने से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 10.93 लाख के पार निकल गई है।
महाराष्ट्र के बाद दक्षिणी भारत का आंध्र प्रदेश कोरोना का नया हाॅटस्पाॅट बनता जा रहा है। यहां आज सबसे अधिक 10376 नये मामले आये। राज्य में लगातार तीसरे दिन 10,000 से अधिक नये मामले सामने आये। नये मामले में आंध्र प्रदेश ने आज महाराष्ट्र 10320 को पीछे कर दिया। महाराष्ट्र में गुरुवार को 11 हजार से अधिक नये मामले सामने आये थे।
आंध्र कुल 1.40 लाख से अधिक मामलों के साथ दिल्ली (1.35 लाख) को पीछे छोड़ते हुए संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। महाराष्ट्र में संक्रमण (4.22 लाख) और मौत (14994) दोनों ही मामले सर्वाधिक हैं। संक्रमण के मामले में तमिलनाडु 2.45 लाख से अधिक मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है । मौत के मामले में यह दिल्ली (3963) के बाद 3935 के साथ तीसरे स्थान पर है।
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में 28 जुलाई को तीन माह बाद सबसे कम 700 नये संक्रमित आये लेकिन बुधवार से इसकी धड़कन फिर तेज होने लगी और गुरुवार को 1200 से अधिक जबकि आज 1100 नये मामले सामने आये।
देश में अब दो दिन में एक लाख नये संक्रमण मामले आने लगे हैं। इससे पहले तीन दिनों में एक लाख मामले सामने आ रहे थे।
कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित तमिलनाडु (5881), कर्नाटक (5483), उत्तर प्रदेश (4422), बिहार (2986) और पश्चिम बंगाल (2496) में प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। बिहार में भी संक्रमितों की संख्या 50,000 के पार पहुंच गयी है।
इस दौरान राहत की बात यह रही कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर आज 64.57 फीसदी पहुंच गयी जो गुरुवार को मामूली बढ़कर 64.51 प्रतिशत रही। मृत्यु दर पहले के 2.18 प्रतिशत की तुलना में आज घटकर 2.15 फीसदी रह गयी।
देर शाम उक्त सात राज्यों को मिला कर पूरे देश में 54,311 नये मामले तथा 761 और लोगों की मौत हुई है जबकि इस दौरान 34,654 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
‘कोविड19 इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 16,93,879 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है। इस प्रकार सुबह से लेकर देर रात तक 54 हजार से अधिक नये मामले आ चुके हैं। इस दौरान 34 हजार से अधिक और लोगों के संक्रमण से निजात पाने के बाद अब तक कुल 10,93,747 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 36,548 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 5,63,158 सक्रिय मामलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
इस प्रकार बीमार मरीजों की तुलना में ठीक हुए रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5.30 लाख के पार पहुंच गयी है। फिलहाल यह अंतर 5,30,589 है।
देश में वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने की दर (पाॅजिटिविटी दर) 8.07 प्रतिशत है और केंद्र सरकार राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश के साथ मिलकर इसे पांच प्रतिशत से कम करने के लिये प्रयासरत है। देश के 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर से अधिक दर्ज की गयी है। राजधानी दिल्ली 89 फीसदी रिकवरी दर के साथ शीर्ष पर है।
पहली बार देशभर में एक दिन में कोरोना वायरस कोविड-19 के रिकॉर्ड 6,42,588 नमूनों की जांच की गयी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 30 जुलाई को देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए 6,42,588 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या 1,88,32,970 हो गयी है।
देश में जुलाई माह में दैनिक आधार पर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा दर्ज किया गया है और एक से पांच जुलाई तक प्रतिदिन औसतन 14852 मरीज ठीक हो रहे थे और 11 से 15 जुलाई तक यह आंकड़ा बढ़कर 19303 हो गया था तथा 26 से 30 जुलाई के दौरान यह आंकड़ा 34230 मरीज प्रतिदिन हो गया है।
देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में भी काफी इजाफा हो रहा है और जहां दो अप्रैल को यह दर मात्र 7.85 प्रतिशत थी वहीं 30 अप्रैल को बढ़कर 24.56 प्रतिशत, चार जून को 48.31 प्रतिशत हो गई थी और 30 जुलाई को बढ़कर 64.51 प्रतिशत दर्ज की गई है।
देश की औसतन मृत्यु दर आज 2.21 है लेकिन देश के 24 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से भी कम है। इसी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की दर वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर 64.44 प्रतिशत है लेकिन देश के 16 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां यह राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है।
उन्होंने कहा कि संक्रमण की पॅाजिटिवटी दर में भी लगातार सुधार आ रहा है। पिछले सात दिनों के आंकड़ों के अनुसार, देश के 21 राज्यों में पोजिटिवटी दर 10 प्रतिशत से भी कम है। जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में पोजिटिवटी दर पांच प्रतिशत से भी कम है। महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, पुड्डुचेरी और ओडिशा पोजिटिवटी दर 10 प्रतिशत से अधिक है।
महाराष्ट्र में कोरोना मामले 4.22लाख के पार, रिकवरी दर में सुधार
देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 10,392 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शुक्रवार की रात बढ़कर 4.22 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह भी है कि मरीजों की रिकवरी दर में निरंतर सुधार जारी है जिसके कारण स्वस्थ लोगों की संख्या 2.56 लाख से अधिक हो चुकी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 4,22,118 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। इस दौरान 265 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14,994 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में 7,543 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 2,56,158 हो गयी है।