Home / चिकित्सा/मेडिकल/ medical / भारत में मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार हुई और एक दिन में 50 हजार के पार, 34,223 मरीजों की मौत,महाराष्ट्र, आंध्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार और प बंगाल में भयावह स्थिति attacknews.in

भारत में मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार हुई और एक दिन में 50 हजार के पार, 34,223 मरीजों की मौत,महाराष्ट्र, आंध्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार और प बंगाल में भयावह स्थिति attacknews.in

नयी दिल्ली 28 जुलाई । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के देश में बढ़ते प्रकोप की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि संक्रमण के नये मामले महज दो दिनों में एक लाख आ रहे हैं। मंगलवार देर रात तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15.32 लाख के पार पहुंच गयी है,किंतु इसके साथ ही शकून यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी सुधार होता जा रहा है।

कोरोना को लेकर सबसे राहत की बात यह रही कि वाणिज्यिक नगरी मुंबई में आज तीन माह के बाद सबसे कम 700 नये संक्रमित आये।

देश में पिछले दो दिनों के भीतर एक लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आये हैं। इससे पूर्व तीन दिनों में संक्रमण के एक लाख मामले सामने आ रहे थे।

देश में कोरोना वायरस की भयावह होती स्थिति के बीच मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 15 लाख के आंकड़ें को भी पार कर गयी और कोरोना संक्रमण के मामले अब दो दिनों में ही एक लाख से अधिक सामने आने का सिलसिला जारी हैं।

इससे पहले भी दो दिनों के भीतर एक लाख से अधिक नये मामले सामने आये थे और रविवार को संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार हो गयी थी।

कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है।

इस दौरान राहत की बात यह रही कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर आज 64.53 फीसदी पहुंच गयी जो सोमवार को 64.24 प्रतिशत रही थी। मृत्यु दर भी पहले के 2.26 प्रतिशत की तुलना में आज घटकर 2.23 फीसदी पर आ गयी।

देर शाम विभिन्न राज्यों के आंकड़ों में महाराष्ट्र के अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में रिकार्ड नये मामले आये। इन सात राज्यों समेत पूरे देश में 47 हजार से अधिक नये मामले तथा 769 और लोगों की मौत हुई है।

‘कोविड19 इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 15,32,653 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है। इस प्रकार सुबह से लेकर देर रात तक 50,150 नये मामले आ चुके हैं। अब तक कुल 9,87,147 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 34,223 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 5,07,833 सक्रिय मामलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

इस प्रकार बीमार मरीजों की तुलना में ठीक हुए रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर पौने पांच लाख के पार पहुंच गयी है। फिलहाल यह अंतर 4,79,314 है।

पश्चिम बंगाल ने ईद, राखी और 15 अगस्त को छोड़कर 31 अगस्त तक हरेक सप्ताह दो दिन शनिवार और रविवार को पूर्णबंदी लागू करने की घोषणा की है।

गंभीर रूप से प्रभावित तमिलनाडु में भी 31 जुलाई तक लागू पूर्णबंदी की अवधि बढ़ाने को लेकर गंभीरता से विचार कर रहा है।

इस बीच, कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में फिर संपूर्ण लॉकडाउन अथवा जनता कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध भी फिर लगाने पड़े हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में राज्य सरकारें अपने स्तर से भी कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन या पूर्णबंदी या फिर जनता कर्फ्यू लागू कर रही हैं।

देश में वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने की दर (पाॅजिटिविटी दर) 8.07 प्रतिशत है और केंद्र सरकार राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश के साथ मिलकर इसे पांच प्रतिशत से कम करने के लिये प्रयासरत है। देश के 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर से अधिक दर्ज की गयी है। राजधानी दिल्ली 89 फीसदी रिकवरी दर के साथ शीर्ष पर है।

इसबीच देशभर में पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस कोविड-19 के रिकॉर्ड 5,28,082 नमूनों की जांच की गयी।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक 27 जुलाई को देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए 5.28 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या 1,73,34,885 हो गयी है।

दिल्ली में कोरोना के नये मरीज फिर एक हजार के पार, रिकवरी दर 89 प्रतिशत के करीब

राजधानी में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण मरीजों की संख्या फिर एक हजार से अधिक रही जबकि ठीक होने की संख्या में निरंतर वृद्धि से मंगलवार को रिकवरी दर करीब 89 प्रतिशत पर पहुंच गई ।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामले 1056 रहे जबकि कल यह तेजी से घटकर 613 रह गए थे। दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,32,275 पहुंच गयी।

सोमवार को दिल्ली में 20 जुलाई के बाद कोरोना के मामले फिर एक हजार से कम आए। बीस जुलाई को 27 मई अर्थात 54 दिन बाद पहली बार एक हजार से कम 957 मामले आए थे।

दिल्ली के लिये राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस दौरान 1135 मरीजों के ठीक होने से कुल 1,17,507 लोग संक्रमण को शिकस्त दे चुके है और रिकवरी दर बढ़कर 88.83 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इस दौरान 28 और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 3881 हो गयी है।

राजधानी में सक्रिय संक्रमितों की संख्या भी और घटकर 10,887 रह गई। इसमें से 6219 होम आइलोशन में और 2775 अस्पतालों में भर्ती हैं। शेष का अन्य कोविड केंद्रों पर उपचार चल रहा है।

कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 9,76,827 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में साढ़े 18 हजार से अधिक जांच की गई। कुल 18,544 में से आरटीपीसीआर जांच 4843 और रैपिड एंटीजेन जांच 13701 थीं। दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत 51,411 पहुंच गया है।

दिल्ली में कोरोना बेड की कुल संख्या 15,408 है जिसमें से 2775 भरे हुए हैं और 12,633 खाली हैं। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 716 से घटकर 715 रह गई।

महाराष्ट्र में कोरोना मामले 3.91 लाख के पार, रिकवरी दर में सुधार

देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 7,717 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार रात बढ़कर 3.91 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह भी है कि मरीजों की रिकवरी दर में निरंतर सुधार जारी है जिसके कारण स्वस्थ लोगों की संख्या 2.32 लाख से अधिक हो चुकी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 3,91,440 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। इस दौरान 282 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14,165 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में रिकॉर्ड 10,333 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 2,32277 हो गयी है।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज दो फीसदी बढ़कर 59.34 पहुंच गयी जो सोमवार को 57.83 फीसदी रही थी और मरीजों की मृत्यु दर भी घटकर 3.61 प्रतिशत पर आ गई।

सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,44,694 रही जो सोमवार को 147592 रही थी। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले में पहले स्थान पर हैं ।

मुंबई में तीन माह बाद सबसे कम 700 नये मामले

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के केवल सात सौ नये मामले सामने आये जो पिछले तीन माह के दौरान सबसे कम हैं और यह एक बड़ी राहत भरी खबर है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी करीब दो फीसदी का इजाफा हुआ है।

मुख्यमंत्री एवं शिव सेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे के मंत्री पुत्र आदित्य ठाकरे ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,“अच्छी खबर, मुंबई में आज केवल 700 मामले आये और वह भी तब जब एक दिन में सर्वाधिक 8776 कोरोना वायरस की जांच कराई गई। पूरी क्षमता से वायरस का पीछा किया जा रहा है। तीन महीने के बाद एक बड़ी राहत।”

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72 हजार के करीब पहुंची ,मृतकों की संख्या 1543 हुई,54 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 05 सितंबर । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1636 नये मरीज मिले और इन्हें …

भारत में तेरह दिन में 30 से 40 लाख पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या,देश में कोरोना का प्रकोप चरम पर पहुंचा attacknews.in

नयी दिल्ली 05 सितंबर । देश में कोरोना का प्रकोप चरम पर है और इसके …

भारत सरकार ने आम जनता को दे दी नई सुविधा;अब बिना डॉक्टर की पर्ची के खुद भी करा सकेंगे किसी भी लैब में कोरोना टेस्ट attacknews.in

नयी दिल्ली 05 सितंबर । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस कोविड-19 …

भारत में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 लाख के पार हुई और गुरूवार को 39 लाख पार होकर ब्राजील को पछाड़कर विश्व में दूसरे स्थान पर होगा भारत,मृतकों की संख्या 67.400 के पार attacknews.in

नयी दिल्ली 02 सितंबर । देश में बुधवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार पर पहुंची,अब तक 1,453 मरीजों की मौत,51 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 02 सितंबर ।मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1424 नये मरीज पाये गये और इन्हें …