Home / राष्ट्रीय / भारत में रविवार देर रात 24 घंटे में रिकाॅर्ड 39 हजार नये मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 11.16 लाख के पार हुई,27,472 की मौत,रिकवरी दर 63 फीसदी के करीब attacknews.in

भारत में रविवार देर रात 24 घंटे में रिकाॅर्ड 39 हजार नये मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 11.16 लाख के पार हुई,27,472 की मौत,रिकवरी दर 63 फीसदी के करीब attacknews.in

नयी दिल्ली 19 जुलाई । देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले पिछले तीन दिनों में एक लाख से अधिक वृद्धि दर्ज करते हुए रविवार की रात 11.13 लाख के पार पहुंच गये लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 63 फीसदी के करीब पहुंच गयी यानी अब तक 6.96 लाख से अधिक लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

देश में आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर में आंशिक रूप से कमी दर्ज करते हुए 62.51 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर 2.46 फीसदी रही। शनिवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 63.10 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.50 फीसदी रही। शुक्रवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 63.35 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.55 फीसदी रही। चिंता की बात यह है कि पिछले दो दिनों के दौरान मरीजों के स्वस्थ होने की दर में करीब एक फीसदी कमी आई है।

देश में तीन मई को कोरोना रिकवरी दर 26.59 प्रतिशत थी जो 31 मई को बढ़कर 47.40 प्रतिशत हो गई और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1116400 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 1077618 थी। अब तक कुल 696073 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 27472 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 389453 सक्रिय मामलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या 3.06 लाख से अधिक हो चुकी है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के जितने मरीज आये हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनके सही तरीके से इलाज की अहम भूमिका रही।

इस बीच, कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में फिर संपूर्ण लॉकडाउन अथवा जनता कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाये जा रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में राज्य सरकारें अपने स्तर से भी कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन या पूर्णबंदी या फिर जनता कर्फ्यू लागू कर रही हैं।

इसके अलावा देश में परीक्षण सुविधाओं में खासी बढ़ोतरी की गई है। आईसीएमआर द्वारा सुझाई गई परीक्षण रणनीति के तहत अब सभी पंजीकृत चिकित्सा विशेषज्ञ जांच की सिफारिश कर सकते हैं। राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा गोल्ड स्टैंडर्ड आरटी-पीसीआर आधारित व्यापक परीक्षण के साथ रैपिड एंटीजन प्वाइंट ऑफ केयर (पीओसी) जांच के परिणाम स्वरूप नमूनों की जांच में खासी बढ़ोतरी हुई है। कुल 13791869 नमूनों के परीक्षण के साथ भारत में प्रति दस लाख (टीपीएम) परीक्षण का आंकड़ा 9,994.1 नमूनों तक पहुंच गया।

कोरोना जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 1262 हो गई है जिनमें 889 प्रयोगशालाएं सरकारी और 373 निजी क्षेत्र की हैं। इनमें रियल टाइम आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगाशालाएं 648 (सरकारी, 397 ,निजी 251),ट्रूनैट आधारित परीक्षण प्रयोगाशालाएं 510 (सरकारी,455 ,निजी 55) तथा सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 104 (सरकारी,37 , निजी 67) हैं।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे विश्व में तीसरे स्थान पर स्थित भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले गुरुवार की रात 10 लाख के पार पहुंच गये थे। गुरुवार की रात संक्रमितों का आंकड़ा 1001863 था जो शनिवार की रात को 1070417 पर पहुंच गया था और आज रात इसने 11 लाख के आंकड़ें को भी पार कर लिया जो चिंता का विषय है।

दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 84 फीसदी, निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 685

केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद राजधानी में कोरोना वायरस पर काफी हद तक नियंत्रण करने में सफलता मिली है और रविवार को संक्रमण को मात देने वालों की संख्या लगातार बारहवें दिन नये मामलों की तुलना में अधिक रही। हालांकि निषिध्द क्षेत्रों की संख्या बढ़ती हुई आज 685 पर पहुंच गई।

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार नये मामले कल के 1475 की तुलना में आज घटकर 1211 रह गए। सात जुलाई के 1379 की तुलना में आज सबसे कम मामले आए हैं। आज 1860 ने वायरस को शिकस्त दी।

केंद्रीय गृहमंत्री ने 15 जून को दिल्ली की स्थिति काबू से बाहर होने पर कमान संभाली और तबाड़तोड़ कदम उठाए। इसके बाद राजधानी में वायरस काबू करने में बड़ी सफलता मिली।

दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकडा हालांकि एक लाख 22 हजार 793 पर पहुंच गया जबकि इसमें से स्वस्थ होने वालों की संख्या एक लाख तीन हजार 134 अर्थात 83.99 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

नौ जुलाई को रिकार्ड 4027 मरीज ठीक हुए थे।

पिछले 24 घंटों में 31 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3628 पर पहुंच गयी।

दिल्ली सरकार ने प्लाजमा थैरेपी से गंभीर कोरोना मरीजों के उपचार के लिए दो प्लाजमा बैंक आईएलबीएस और एलएनजेपी में खोले हैं।

दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे।

महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरा राज्य है जहां संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से अधिक है। महाराष्ट्र में वायरस का आंकड़ा तीन लाख को पार कर गया है।

दिल्ली में नये मामलों की तुलना में मरीजों के ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ रही है और सक्रिय मामल़ों की संख्या घटकर 16031 रह गई है।

कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा आज 8,18,989 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 20206 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 5762 और रैपिड एंटीजेन जांच 14444 थी। दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत 43104 हो गया है।

दिल्ली सरकार के कुल कोरोना बेड की संख्या 15475 हैं जिसमें से 3592 पर मरीज हैं जबकि 11883 खाली हैं।

होम आइशोलेशन में मरीजों की संख्या भी गत दिवस के 9136 से घटकर आज 8819 रह गई।

यूपी में कोरोना के रिकार्ड 2250 मरीज,लखनऊ में 392

कोरोना संक्रमण काल के कठिन दौर का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश में नये मरीजों की संख्या में उत्तरोत्तर बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में काेरोना के 392 मामले सामने आये जबकि राज्य में यह संख्या 2250 थी।

लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाम सात बजे जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक तलब की। बैठक में पुलिस कमिश्नर,जिलाधिकारी,नगर आयुक्त और मुख्य चिकित्साधिकारी से विचार विमर्श किया गया।

हरियाणा में कोरोना के 617 नये मामले, कुल संख्या 26164 हुई, 349 मौतें

हरियाणा में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब उत्तरोत्तर गम्भीर रूप धारण करती जा रही है। राज्य में आज सायं तक कोरोना के 614 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 26164 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 349 लोगों की मौत हो चुकी है और 19793 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 6022 हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 5.94 प्रतिशत, रिकवरी दर 75.65 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं। राज्य में कोरोना मामले अब लगातार बढ़ रहे हैं।

कर्नाटक में कोरोना मामले 64000 के करीब,1240 की मौत

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 4120 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार को बढ़कर 64000 के करीब पहुंच गयी तथा 91 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 1300 से अधिक हो गया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63772 हो गयी है। इस दौरान 91 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1336 हो गया है।

महाराष्ट्र में कोरोना मामले 3.10 लाख के पार,रिकवरी दर 55 फीसदी से घटी

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में दिनों-दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 9518 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार की रात बढ़कर 3.10 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन चिंता की बात यह है कि मरीजों की रिकवरी दर 55 फीसदी से घटकर 54 फीसदी पर आ गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 310455 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। इस दौरान 258 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11854 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में केवल 3906 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 169569 हो गयी है।

मुंबई में कोरोना मामले 1.01 लाख के पार, रिकवरी दर 70 फीसदी

देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई कोरोना वायरस (कोविड-19) से पूरे देश में सबसे भयंकर रूप से प्रभावित है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 1038 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार को बढ़कर 1.01 लाख से अधिक हो गयी तथा 64 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 5700 को पार कर गया लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 71 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 101388 हो गयी तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 5714 पहुंच गया है। इस अवधि में 1193 और मरीजों के रोगमुक्त होने के बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 71685 हो गयी है।

तमिलनाडु में कोरोना मामले 1.70 लाख के पार, रिकवरी दर 69 फीसदी

तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और 4979 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या 1.70 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर 69 फीसदी पहुंच गयी है।

राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 69.08 फीसदी पहुंच गयी है जो शनिवार को 68.70 फीसदी रही थी। राज्य में संक्रमितों की मृत्यु दर महज 1.45 प्रतिशत है।

आंध्र में कोरोना मामले 50000 के करीब,642 की मौत

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 5041 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या 50000 के करीब पहुंच गयी तथा 56 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 642 पहुंच गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 49650 हो गयी है। इस दौरान 1127 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 22890 हो गयी है।

राजस्थान में कोरोना के 934 मामले सामने आने से आंकड़ा 29 हजार के पार

राजस्थान में रविवार को अब तक के सबसे अधिक 934 नये संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 29 हजार 434 पर पहुंच गया, जबकि छह मरीजों के मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 559 हो गयी।
चिकित्सा विभाग की रात में जारी रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर कोराेना का प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए