Home / राष्ट्रीय / भारत में तेजी से फैला कोरोना संक्रमण; जहां 74 दिन में 10 हजार संक्रमित हुए तो गत 2 दिन में 10 हजार संक्रमित हो गये,देश में संक्रमितों की संख्या हुई 1,01,139 और मौत का आंकड़ा हुआ 3,163 attacknews.in

भारत में तेजी से फैला कोरोना संक्रमण; जहां 74 दिन में 10 हजार संक्रमित हुए तो गत 2 दिन में 10 हजार संक्रमित हो गये,देश में संक्रमितों की संख्या हुई 1,01,139 और मौत का आंकड़ा हुआ 3,163 attacknews.in

नयी दिल्ली 19 मई ।देश में कोरोना वायरस संक्रमण के पहले दस हजार मामले जहाँ 74 दिन में आये थे वहीं आखिर दस हजार मामले महज दो दिन में आने से भारत ‘कोविड-19’ के अवांछनीय ‘एक लाख मामलों वाले देशों’ के क्लब में शामिल हो गया है।

पिछले कुछ दिनों में देश में कोविड-19 के नये मामलों में तेजी देखी गयी है। चीन से शुरू हुई इस महामारी का पहला मरीज भारत में 30 जनवरी को केरल में सामने आया था। महज 109 दिन में यह आँकड़ा एक से एक लाख पर पहुँच गया। खास बात यह है कि पहले दस हजार मामले आने में जहाँ 74 दिन का समय लगा था, वहीं 90 हजार से एक लाख पर पहुँचने में मात्र दो दिन लगे।

केरल में 30 जनवरी को पहला मामला आया था। एक और मरीज में 02 फरवरी को कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई और 03 फरवरी को तीसरा व्यक्ति संक्रमित पाया गया। इसके बाद करीब एक महीने तक देश में कोई मामला नहीं आया। अगला मामला 02 मार्च को सामने आया जब दो और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद कोरोना के नये मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है हालाँकि अमेरिका और कई यूरोपीय देशों के मुकाबले अब तक हमारे यहाँ संक्रमण की रफ्तार कम रही है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की गति इस प्रकार रही है

100 मामले – 44 दिन
500 मामले – 54 दिन
एक हजार मामले – 58 दिन
पाँच हजार मामले – 68 दिन
10 हजार मामले – 74 दिन
20 हजार मामले – 82 दिन
30 हजार मामले – 89 दिन
40 हजार मामले – 94 दिन
50 हजार मामले – 97 दिन
60 हजार मामले – 100 दिन
70 हजार मामले – 102 दिन
80 हजार मामले – 105 दिन
90 हजार मामले – 107 दिन
एक लाख मामले – 109 दिन

देश में कोविड-19 के मामले एक लाख के पार, मृतक संख्या 3,163 हुई

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मंगलवार को एक लाख के पार पहुंच गए जबकि संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 3,163 पर पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में सोमवार सुबह आठ बजे से लेकर पिछले 24 घंटे में कुल 134 लोगों की मौत हुई और कोविड-19 के 4,970 मामले सामने आए।

मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,01,139 हो गए हैं।

इसने बताया कि 58,802 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 39,173 लोग स्वस्थ हुए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, “अब तक 38.73 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’

मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

सोमवार सुबह से लेकर अब तक हुई 134 मौतों में, 51 महाराष्ट्र में, 35 गुजरात में, 14 उत्तर प्रदेश में, आठ दिल्ली में, सात राजस्थान में, छह पश्चिम बंगाल में, चार मध्य प्रदेश में, चार तमिलनाडु में तथा पंजाब और जम्मू-कश्मीर में दो-दो, बिहार और तेलंगाना में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

देश में अब तक हुई कुल 3,163 मौतों में सबसे ज्यादा 1,249 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद गुजरात में 694, मध्य प्रदेश में 252, पश्चिम बंगाल में 244, दिल्ली में 168, राजस्थान में 138, उत्तर प्रदेश में 118, तमिलनाडु में 81 और आंध्र प्रदेश में 50 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, कर्नाटक और पंजाब में मृतक संख्या 37-37 और तेलंगाना में 35 हो गई है।

जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 15 लोगों की जान गई है। हरियाणा में 14 जबकि बिहार में नौ और केरल तथा ओडिशा में चार-चार लोगों की मौत हुई है।

झारखंड, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन लोगों की जबकि असम में दो लोगों की मौत हुई है।

मंत्रालय की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार मेघालय, उत्तराखंड और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में पहले से मौजूद अन्य बीमारियों के चलते हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह तक अद्यतन डेटा के मुताबिक देश में संक्रमण के सर्वाधिक 35,058 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद 11,760 मामले गुजरात में, 11,745 मामले तमिलनाडु में, दिल्ली में 10,054, राजस्थान में 5,507, मध्य प्रदेश में 5,236 और उत्तर प्रदेश में 4,605 मामले हैं।

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,825, आंध्र प्रदेश में 2,474 और पंजाब में 1,980 हो गए हैं।

तेलंगाना में मामले बढ़कर 1,597, बिहार में 1,391, जम्मू-कश्मीर में 1,289, कर्नाटक में 1,246 और हरियाणा में 928 हो गए हैं।

ओडिशा में अब तक संक्रमण के 876 मामले जबकि केरल में 630 मामले हैं। झारखंड में कुल 223 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि चंडीगढ़ में 196 लोग संक्रमित हैं।

त्रिपुरा में 167, असम में 107, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में 93, हिमाचल प्रदेश में 90 और लद्दाख में 43 मामले हैं।

गोवा में कोविड-19 के 38 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से 33 मामले सामने आए हैं।

पुडुचेरी में 18 जबकि मेघालय में 13 और मणिपुर में सात मामले सामने आए हैं। मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, दादर और नगर हवेली में अब तक एक-एक मामला है।

देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और कुल संक्रमण के मामलों में एक तिहायी हिस्सा यहीं का है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2347 नये मामले सामने आये हैं , जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 33,053 हो गयी है तथा कुल 1198 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7688 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में गुजरात दूसरे नंबर पर है। गुजरात में अब तक 11379 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 659 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 4499 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में पांच अंकों के आंकड़ों की सूची में तमिलनाडु तीसरे नंबर पर है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 11,224 हो गई है तथा इसके संक्रमण से 78 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 4172 लोग इस बीमारी से उबरे हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी स्थिति इस जानलेवा विषाणु के कारण चिंताजनक बनी हुई है और यहां भी संक्रमितों की संख्या पांच अंको पर पहुंच गयी है।

दिल्ली में अब तक 10,054 लोग संक्रमित हुए हैं तथा पिछले 24 घंटों में 31 मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 160 पर पहुंच गया है और 4485 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

राजस्थान में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 5202 हो गयी है तथा 131 लोगों की मौत हो चुकी है , जबकि 2992 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 4259 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 104 हो गयी है और 2441 लोग अब तक इससे ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में 2677 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 238 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 959 लोग ठीक हुए है। तेलंगाना में अब तक कोरोना से 1551 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में जहां कोरोना से 34 लोगों की जान गई है , वहीं 992 लोग अब तक ठीक हुए हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 2407 और कर्नाटक में 1147 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 50 और 37 हो गयी है। वहीं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1163 हो गई है और 13 लोगों की मृत्यु हुई है। पंजाब में 35, हरियाणा में 14, बिहार में आठ, केरल और ओडिशा में चार-चार, झारखंड, चंडीगढ़, और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन, असम में दो तथा मेघालय, पुड्डचेरी और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की इस महामारी से मौत हुई है।

महाराष्ट्र, तमिलनाडु में कोरोना के सबसे अधिक मामले

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात में काफी तेजी से फैल रहा है और इन तीनों राज्यों में संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक क्रमश: 35058, 11760 और 11745 हो गयी है तथा इन राज्यों में कुल 2024 लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,970 नये मामले आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 101139 पर पहुंच गयी है। देश में इस संक्रमण से कुल 3163 लोगों की मौत हुई है तथा 39174 लोग स्वस्थ हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य……………….संक्रमित….ठीक हुए….मौत

अंडमान-निकोबार……33………33………..0
आंध्र प्रदेश………..2474…..1552……..50
अरुणाचल प्रदेश……….1…………1………..0
असम………………..107………41………..2
बिहार………………..1391…..494………..9
चंडीगढ़………………..196…….54………..3
छत्तीसगढ़……………….93…….59………..0
दादर नगर हवेली……….01………0………..0
दिल्ली ……………..10054…4485……..168
गोवा …………………….38………7………..0
गुजरात ……………..11745…4804……..694
हरियाणा ……………….928……598………14
हिमाचल प्रदेश ………….90……….44………3
जम्मू कश्मीर………….1289………609…….15
झारखंड ………………..223……113………..3
कर्नाटक……………….1246…….530………37
केरल …………………..630…….497……….4
लद्दाख…………………….43………41……….0
मध्य प्रदेश ……………5236…..2435…….252
महाराष्ट्र ……………..35058…..8437……1249
मणिपुर………………………7………..2……….0
मेघालय …………………..13……….11………..1
मिजोरम …………………….1…………1……….0
ओडिशा ………………….876…….220……….4
पुड्डुचेरी……………………..18…………9……….1
पंजाब …………………..1980…….1547……..37
राजस्थान ……………….5507…….3218……138
तमिलनाडु ……………..11760…….4406…….81
तेलंगाना …………………1597……….1000…….35
त्रिपुरा………………………167…………85………0
उत्तराखंड …………………..93…………52………1
उत्तर प्रदेश……………….4605………2783….118
पश्चिम बंगाल…………….2825………..1006….244
राज्यों को पुन: सौंपे मामले…814………..–……..–
कुल मामले………………101139……39174…3163

कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में लगातार इजाफा

देश में भले ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है लेकिन ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और अब कोरोना के ठीक होने की दर बढ़कर 38 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस समय कोरोना के 58802 सक्रिय मामले हैं और पिछले 24 घंटों में 2350 लोगों के ठीक हो जाने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 39173 हो गयी है। कोरोना से अब तक देश में 3163 लोगों की मौत हो गयी है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए