बीजिंग/जिनेवा/नयी दिल्ली /रियो डी जिनेरियो, नौ अगस्त (एपी) ब्राजील में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या देश में संक्रमण का पहला मामला सामने आने के पांच महीने बाद शनिवार को 1,00,000 के पार पहुंच गई। इस वैश्विक महामारी से राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे।
21 करोड़ की आबादी वाले देश में मई के बाद से इस महामारी से हर दिन 1,000 से अधिक लोग जान गंवा रहे हैं और शुक्रवार रात तक कुल 99,572 लोगों ने दम तोड़ दिया।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के कुल 2,962,442 मामले आए हैं। संक्रमण और मौत के मामलों में अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरे नंबर पर है। विशेषज्ञों का मानना है कि अन्य कई देशों की तरह यहां भी पर्याप्त जांच के अभाव में मामलों की वास्तविक संख्या एवं मौत के सही आंकड़े सामने नहीं आए हैं।
खुद कोरोना वायरस की चपेट में आए राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो इस बीमारी के असर के बारे में लगातार संशय में रहे हैं और अर्थव्यवस्था पर लगाई पाबंदियों को हटाने के पैरोकार रहे हैं। वह अक्सर भीड़ में नजर आए और कई बार तो बिना मास्क लगाए नजर आए।
बोलसोनारो ने बृहस्पतिवार रात को कहा, ‘‘मुझे सभी मौतों पर दुख है, यह 1,00,000 के आंकड़े तक पहुंच गई है लेकिन हम इसका समाधान निकाल लेंगे।’’
इस महामारी के बीच ब्राजील में सेना के जनरल एडुआर्डो पाजुएलो अंतरिम स्वास्थ्य मंत्री हैं। उनसे पहले दो स्वास्थ्य मंत्रियों ने मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन तथा सामाजिक दूरी के उपायों को लेकर बोलसोनारो के साथ मतभेदों के चलते इस्तीफा दे दिया था।
कोविड-19 को ‘‘छोटा-सा फ्लू’’ बताने वाले बोलसोनारो ने कहा कि वह इस दवा के इस्तेमाल से संक्रमण से उबर गए।
ब्राजील के 27 में से अधिकतर राज्यों में दुकानें और रेस्तरां फिर से खुलने लगे। रियो में शॉपिंग मॉल और रेस्तरां पहले ही खुल गए हैं और लोग समुद्र तटों की ओर लौटे हैं।
अमेरिका में 50 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित, ब्राजील में मृतकों की संख्या एक लाख के पार:
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसके प्रकोप से अमेरिका में 50 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि ब्राजील में इस महामारी से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार चली गई है, जिसके साथ ही विश्व भर में अब तक 1.96 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा करीब 7.26 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, मेक्सिको तीसरे और ब्रिटेन चौथे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में पांचवें स्थान पर है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 196,375,06 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 726,781 लोगों की मृत्यु हुई है।
विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 4,99,8017 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 162,423 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 301,2412 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 100,477 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों में 53,879 लोग स्वस्थ हुए तथा 861 की मृत्यु हुई। इसके साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 21,53,011 तथा मृतकों का आंकड़ा 43,379 हो गया है। वहीं 1480885 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
रूस कोविड-19 संक्रमित मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 880,563 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14,827 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 553,188 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10,210 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मेक्सिको में कोरोना से अब तक 475,902 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 52,006 हो गयी हैं।
पेरू में भी लगातार हालात खराब होते जा रहे है। यहां संक्रमितों की संख्या 463,875 हो गई तथा 20,649 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले चिली अब आठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 371,023 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 10,011 है। वहीं कोलंबिया में इससे अब तक 376,870 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 12,540 लोगों की मृत्यु हुई है।
ईरान संक्रमण के मामले में आठवें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 324,692 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 18,264 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 314,362 है जबकि 28,503 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 311,461 हो गई है और 46,651 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 287,262 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 3,130 लोगों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 283,487 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,068 लोगों की मौत हो चुकी है तथा
बंगलादेश में 255,113 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 3,365 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 250,103 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,203 लोगों की मौत हुई है।
तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 239,622 हो गयी है और 5,829 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 235,208 हैं और 30,327 लाेगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से संक्रमित होने के मामले में अर्जेंटीना, जर्मनी से आगे निकल गया है। यहां पर अब तक 241,811 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 4,523 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में 216,903 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,201 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9870, कनाडा में 9024, नीदरलैंड में 6178, स्वीडन में 5763, इक्वाडोर में 5916, इंडोनेशिया में 5658, मिस्र में 4992, चीन में 4681, इराक में 5310, बोलीविया में 3587, रोमानिया में 2659, फिलीपींस में 2209, ग्वाटेमाला में 2197, स्विट्जरलैंड में 1986, यूक्रेन में 1906, आयरलैंड में 1772, पुर्तगाल में 1750, पोलैंड 1800, पनामा 1609, किर्गिजस्तान 1459, होंडुरास 1476 और अफगानिस्तान 1312 लोगों की मौत हो चुकी है।