मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना के 2182 नए मरीज आए सामने, 72 की मृत्यु,अबतक संक्रमितों की संख्या 7,71,878 और मृतकों की संख्या 7758 हुई attacknews.in

भोपाल, 26 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम हो रहे हैं, लेकिन संक्रमण के कारण मृत्यु के मामलों में अपेक्षित गिरावट नहीं आ पा रही है।आज भी 72 लोगों की मृत्यु दर्ज की गयी।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 70195 मामलों की जांच में 2182 मामले पॉजीटिव, 68,013 निगेटिव रहे और 198 सैंपल रिजेक्ट किए गए।

इस तरह संक्रमण दर 3़ 1 प्रतिशत रही।

वहीं 7479 संक्रमितों के स्वस्थ होने पर एक्टिव केस की संख्या घटकर 43265 पर आ गयी है।

प्रदेश में 72 संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गयी है, जिसमें पांच पांच मामले भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और सागर जिले में दर्ज किए गए।

इसके अलावा सात लोगों की मृत्यु जबलपुर जिले में हुयी।

राज्य में अब तक कोरोना के कारण 7758 लोगों की मृत्यु दर्ज की गयी।

बुलेटिन के अनुसार सबसे अधिक प्रकरण 623 इंदौर में, 433 भोपाल में, ग्वालियर में 88, जबलपुर में 82, सागर में 108, रतलाम में 52, उज्जैन में 45, दमोह में 38 और बैतूल में 39 मामले दर्ज किए गए।

राज्य में अब तक 7,71,878 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 72,0855 कोरोना को मात देने में सफल रहे।

सबसे अधिक सक्रिय मामले इंदौर में 8488, भोपाल में 8244 और ग्वालियर में 2043 हैं।

शेष 49 जिलों में एक्टिव मामले दो हजार से कम ही हैं।

सबसे कम एक्टिव केस 46 अलिराजपुर जिले में हैं।