भोपाल, 22 अगस्त ।मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच 1226 नए मरीज मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 51866 तक पहुंच गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 24684 सेंपल की जांच की गयी, जिसमें हरेक घर से (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
बैतूल में 48 कोरोना पॉजिटिव, दो की मौत
बैतूल जिले में आज कोरोना संक्रमित 48 नए मामले सामने आए है। वहीं, दो लोगों की मौत हो गई। जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा नौ तक पहुंच गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि जांच रिपोर्ट में 48 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 507 तक पहुंच गयी। कल रात बैतूल के जाकिर हुसैन वार्ड निवासी 48 वर्षीय पुरूष की तथा आज गर्ग कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय पुरूष जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी की मौत हो गयी, जिसके बाद कोरोना से मरने वालाें की संख्या बढ़कर नौ हो गयी।
न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने वालों का हो कोरोना टेस्ट
मध्यप्रदेश में न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने वाले बंदियों को कोरोना संबंधी टेस्ट कराने के उपरांत ही जेलों में दाखिल कराये जाने के संबंध में न्यायालयीन आदेश हुआ है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस आदेश के परिपालन में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान एवं जेल विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने संयुक्त रूप से कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन एवं समस्त जेल अधीक्षकों को पत्र लिखकर इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
हरदा में 35 नए पॉजिटिव
हरदा जिले में कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि कुल 224 सेंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 35 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। वहीं, आज 263 सेंपल जांच के लिए भेजे गए। वर्तमान में हरदा जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 102 है, जबकि 262 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, अब तक 6 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी हैं।
शिवपुरी में मिले 48 नए मरीज
शिवपुरी जिले में आज 48 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिनमें एक आंध्रप्रदेश का मरीज भी शामिल है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार आज 48 मरीजों की करोना जान रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 736 हो गई है। अभी तक 507 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा 223 एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
इंदौर जिले में कोरोना के 181 नये मामले, एक्टिव केस की संख्या 3087 पहुंची
इंदौर जिले में ‘कोविड19’ के 181 नये मामले आने के बाद यहाँ कोरोना वायरस से एक्टिव केस (उपचाररत रोगी) की संख्या 3087 तक जा पहुंची है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि कल जाँचे गये 1867 सैंपलों में 181 संक्रमित पाये गये हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 10,786 से बढ़कर 10,967 तक जा पहुंची है। वहीं कल 3 की मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 356 संक्रमितों की मौत को अब तक आधिकारिक रूप से दर्ज किया गया है।
ग्वालियर जिले में मिले 164 कोरोना पॉजिटिव
ग्वालियर जिले में 164 कोरोना संक्रमित और मरीज पाए गये।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार विभिन्न लैब से कल रात मिले कोरोना जांच सैंपल में 164 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये है। इन मरीजों को मिलाकर अब तक यहां करीब 4394 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है। राहत इस बात की है कि अब तक पाए गये कोरोना पॉजिटिव में से 3040 मरीज ठीक हो चुके है। इस महामारी से चार लोगों की मौत हो गई। बाकी बचे मरीजों को उपचार अस्पताल में चल रहा है।
भोपाल में आज मिले 179 कोरोना पॉजिटिव
राजधानी भोपाल में हर दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज 179 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोराेना जांच रिपोर्ट में आज भोपाल में 179 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। इन मरीजों को मिलाकर अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9302 पहुंच गयी है। इन मरीजों में से 7364 मरीज विभिन्न अस्पतालों से उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके है। इस वैश्विक महाकारी के कारण जिले में अब 259 लोगों की मौत हो गई है। शेष मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।