भोपाल, 10 सितंबर। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रिकार्ड 2187 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव (उपचाररत) मरीजों की संख्या बढ़कर अब 18433 तक पहुंच गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान रिकार्ड 2187 मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81379 तक पहुंच गयी, तो वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ, जो बढ़कर 18433 तक पहुंच गया है। हालांकि इस बीच 1435 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक इस बीमारी को 61285 मरीज कोरोना को मात देकर अपने अपने घर पहुंच गए। वहीं प्रदेश भर में अब तक 1661 मरीज इस महामारी से अपनी जान गवां चुके हैं।
इंदौर जिले में कोरोना के 312 नये मामले, 6 की मौत
इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 312 नये मामले आने के बाद यहाँ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15764 तक जा पहुंची है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 242065 सैम्पल जाँचे गये हैं। इनमें कल जाँचे 3245 सैम्पल भी शामिल हैं। कल जाँचे सैम्पलों में 312 संक्रमित पाये जाने के बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 15764 तक जा पहुंची है। जबकि कल छह रोगियों की मौत को दर्ज करने के बाद आधिकारिक रूप से 438 रोगियों की कोरोना वायरस से मौत दर्ज की जा सकी है।
उधर राहत की खबर है कि कल 230 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल 10949 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। जिसके बाद उपचाररत रोगियों की संख्या 4377 है।
रायसेन में कोरोना के अब तक मिले 860 मरीज
रायसेन जिले में अभी तक नोवेल कोरोना वायरस के कुल 860 पॉजीटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 658 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में कुल 185 एक्टिव केस है, जिनका चिकित्सालयों में उपचार किया जा रहा है। इनके अतिरिक्त 17 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की भोपाल के अस्पतालों में मृत्यु हुई है। जिले में अब तक कुल 250 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं, जिसमें से 187 कंटेनमेंट एरिया मुक्त किए जा चुके हैं। वर्तमान में 63 सक्रिय कंटेनमेंट एरिया हैं।
हरदा 27 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव
हरदा जिले में हर दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि आज कुल 106 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 27 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 107 है जबकि 453 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 13 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी हैं।
नीमच में 23 व्यक्तियों में कोरोना का संक्रमण
नीमच जिले में आज 23 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें से 6 नींमच, 4 जावद, 2 मनासा, 4 कुचड़ोद,1 उम्मेदपुरा और अन्य 6 जिले के विभिन्न गांवों के हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन्हें मिला कर नीमच जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1456 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 27 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। अभी तक सामने आए कोरोना पीड़ितों में नीमच के 671 जावद के 479 एवं 40 व्यक्ति उम्मेदपुरा एवं तारापुर के 69 मनासा तथा बाकी अन्य स्थानों के है। जिले में 1136 व्यक्ति रिकवर होकर घर लौट गए है जबकि 293 व्यक्ति एक्टिव मरीज है।
बैतूल में कोरोना से संक्रमित 51 मामले, दो की मौत
बैतूल जिले में आज कोरोना संक्रमण के 51 नये पॉजिटिव मामले सामने आए है। साथ ही कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गयी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि जिले में आज 20 लोगों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी| अभी तक 698 मरीज स्वस्थ हो चुके। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 966 तक पहुंच गयी। शेष संक्रमित 247 (एक्टिव) मरीजों का उपचार जारी है। अभी तक 352 व्यक्तियों की जॉच रिपोर्ट अप्राप्त है। जिले में कोरोना वायरस से अभी तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है।
एम्स में आईसीयू बेड क्षमता बढ़ाई जायेगी: सारंग
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि एम्स में आईसीयू बेड क्षमता बढ़ाई जाये। इसके लिये राज्य शासन हरसंभव मदद करेगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री सारंग ने आज एम्स मेडिकल कॉलेज में समीक्षा कर उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली और एम्स प्रबंधन से उनका विस्तार करने को कहा। उन्होंने ने कहा कि शासन की ओर से एम्स को 15 अतिरिक्त वेंटीलेटर उपलब्ध करवाये जायेंगे। आने वाले समय में 100 वेंटीलेटर अतिरिक्त उपलब्ध करवाने के लिये केन्द्र से चर्चा की गई है।
शिवपुरी में 59 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
शिवपुरी में आज 59 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1694 हो गयी है, जिसमें अभी तक 1159 मरीज ठीक हो गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार अभी तक 14 मौतें हो चुकी हैं तथा 521 एक्टिव केस हैं।