भोपाल, 27 जून । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की कम हो रही रफ्तार के बीच आज 39 नए प्रकरण आए और 21 संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गयी। सक्रिय मामले (एक्टिव केस) घटकर एक हजार से नीचे 816 पर अा गए।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 21 संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गयी, जिसमें से 06 बैतूल जिले के और 05 रतलाम जिले के शामिल हैं। इसके अलावा 02 मृत्यु मुरैना जिले में दर्ज की गयीं। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में मृत्यु का एक भी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। जबलपुर में 01 मृत्यु दर्ज की गयी है।
कुल 52 में से 37 जिलों में शून्य प्रकरण दर्ज किए गए। इसका आशय यह हुआ कि इन जिलों में एक भी नया प्रकरण नहीं मिला। कुल लगभग 69 हजार सैंपल की जांच में 39 संक्रमित मिले। वहीं 97 सैंपल रिजेक्ट हुए और संक्रमण दर घटकर 0़ 05 प्रतिशत पर आ गयी। आज सबसे अधिक 10 प्रकरण भोपाल में, इंदौर में 7, जबलपुर में 2, रतलाम में 3, बैतूल में 3 और धार में दो नए मामले मिले। वहीं 129 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे।
राज्य में पिछले लगभग सवा वर्ष के दौरान अब तक 7 लाख 89 हजार 6 सौ 96 व्यक्ति कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं, जिनमें से 8917 संक्रमितों की मृत्यु हुयी। वहीं 7 लाख 79 हजार 9 सौ 63 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे और वर्तमान में 816 सक्रिय मामले हैं। सबसे अधिक 191 सक्रिय मामले भोपाल में हैं। इसके बाद इंदौर जिले में इनकी संख्या 141 है। ग्वालियर में 9 और जबलपुर में 28 सक्रिय मरीज हैं।
छह जिलों में सक्रिय मामले शून्य पर आ गए हैं। शेष जिलों में सक्रिय मामलों की संख्या दहाई अंक में है।
राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लगभग 5 करोड़ 74 लाख व्यक्तियों को वैक्सीनेशन करने के लिए अभियान युद्धस्तर पर जारी है। अब तक एक करोड़ 98 लाख से अधिक डोज नागरिकों को लगाए जा चुके हैं।