मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 224 नए मामले सामने आए, 528 हुए स्वस्थ:अबतक संक्रमितों की संख्या 7,88,649 और मृतकों की संख्या 8615 हुई attacknews.in

भोपाल, 15 जून । मध्यप्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की लगातार घट रही संख्या के बीच आज प्रदेश भर में कोरोना के 224 नए मामले सामने आए, तो हुयी 528 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में जहां कोरोना के 224 नए मामले सामने आए, यह कल की तुलना में कम है।वहीं, 528 नए मरीज स्वस्थ हो गए।

इसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 3610 तक पहुंच गयी है।हालांकि पिछले चौबीस घंटों के दौरान 27 मरीजों ने इस बीमारी से जान गवां दी, जिसके बाद प्रदेश में अब तक 8615 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में अब तक 7,88,649 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है, तो वहीं 7,76,424 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए हैं।संक्रमण दर 0़ 3 रही।

इस बीच प्रदेश में सर्वाधिक मामले राजधानी भोपाल में आए, जहां 83 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है।

यहां 1147 एक्टिव मरीज है, जिनका इलाज किया जा रहा है।

वहीं, इंदौर में 47 नए मामले सामने आए।

वहां सक्रिय मरीजों की संख्या 632 रह गयी है।

इसके अलावा जबलपुर में 14 मरीज मिले हैं।

इन तीनों जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में दस से नीचे मरीज सामने आए हैं।

वहीं प्रदेश के 14 ऐसे जिले है, जहां कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आए है।