भोपाल, 13 जून । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होेने के बीच 18 संक्रमितों की मृत्यु दर्ज होने के साथ ही 274 नए मामले सामने आए।
एक्टिव केस घटकर 4251 पर आ गए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 76,880 सैंपल की जांच में 274 पॉजीटिव और 76,606 निगेटिव निकले।हालाकि 207 सैंपल रिजेक्ट भी हुए।संक्रमण दर 0़ 3 प्रतिशत रही।
आज सबसे अधिक संक्रमित भोपाल जिले में 88 मिले।इसके बाद इंदौर में 82, ग्वालियर में 0, जबलपुर में 18, उज्जैन में 6, रीवा में 5, खरगोन में 6, बैतूल में 6, धार में 3 और शिवपुरी तथा सतना में 0-0 मामले सामने आए।कुल 18 जिलों में एक भी नया प्रकरण सामने नहीं आया।
स्वस्थ होने वालों की संख्या 780 रही।
कुल 18 मौतों में से दो दो इंदौर, भोपाल, जबलपुर और बैतूल जिले में दर्ज की गयीं।
राज्य में कुल 8552 लोगों की मृत्यु अब तक कोरोना के कारण दर्ज की गयी हैं।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक एक करोड़ नौ लाख छह हजार तीन सौ अठारह सैंपल की जांच में 7,88,183 पॉजीटिव पाए गए हैं अौर 7,75,380 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे।
वर्तमान में एक्टिव केस 4251 हैं, जिनमें से सबसे अधिक 1291 भोपाल में हैं।
इसके अलावा इंदौर में 695, ग्वालियर में 75 और जबलपुर में 145 हैं।