भोपाल, 10 जून। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 420 नये मामले सामाने आये है, वहीं इस महामारी से 34 लोगों की जान चली गयी।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार आज 76,469 सैंपल की जांच में 420 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले है।
और वहीं 7,6049 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाये गये।
वहीं 375 सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया।
आज संक्रमण दर 0़ 5 प्रतिशत रही।
इस तरह राज्य में अब तक 7,87,175 लोग संक्रमित हो चुके हैं, हलाकि इनमें से अब तक 7,72,375 लोग ठीक हो चुके हैं।
वर्तमान स्थिति में एक्टिव केस (उपचाररत मरीज) की संख्या 6325 है।
आज 34 लोगों की मृत्यु दर्ज किए जाने के साथ ही अब तक 8475 संक्रमितों की मौत हुयी है।
वहीं आज राज्य भर से 1132 लोग संक्रमण से मुक्त हुए है।
राज्य के इंदौर में 129, भोपाल 107, ग्वालियर में 7, जबलपुर में 37, उज्जैन में 9, रतलाम में 6, सागर में 9, रीवा में 8, खरगोन में 8 नये मामले सामने आये हैं।