भोपाल, 09 जून मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में जांच किये गये 77 हजार 110 सैंपलों में से आज 453 कोरोना के मरीज मिले है।इस संक्रमित महामारी से आज भी 36 लोगों की जान चली गयी।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार आज 77,110 सैंपल की जांच में 453 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले है।
और वहीं 766,57 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाये गये।
वहीं 271 सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया।
आज संक्रमण दर 0़ 5 प्रतिशत रही।
इस तरह राज्य में अब तक 7,86,755 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 7,71,243 लोग ठीक हो चुके हैं।
वर्तमान स्थिति में एक्टिव केस (उपचाररत मरीज) की संख्या 7071 है।
आज 36 लोगों की मृत्यु दर्ज किए जाने के साथ ही अब तक 8441 संक्रमितों की मौत हुयी है।
वहीं आज राज्य भर से 1339 लोग संक्रमण से मुक्त हुए है।
प्रदेश में कोरोना के नए प्रकरणों की संख्या 500 से कम हो गई है।
आज 453 नए प्रकरण आए और 1329 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
एक्टिव प्रकरण 7071 हो गए हैं।
सात दिनों की पॉजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत और आज की पॉजिटिविटी दर 0.6 प्रतिशत है।
प्रदेश के 6 जिलों में ही अब 10 से अधिक कोरोना के नए प्रकरण आए हैं।
इंदौर में 144, भोपाल में 104, जबलपुर में 39, उज्जैन में 13, बैतूल में 12 तथा रतलाम में 11 नए प्रकरण आए हैं।
प्रदेश के 10 जिलों अलीराजपुर, भिंड, दतिया, डिंडोरी, गुना, हरदा, मंडला, श्योपुर, सिंगरौली और टीकमगढ़ में कोरोना का कोई भी नया प्रकरण नहीं आया है।
अलीराजपुर जिला पूर्ण रूप से कोरोना संक्रमण मुक्त है।
बुरहानपुर और छतरपुर जिले में कोरोना के एक्टिव प्रकरण सिंगल डिजिट में हैं।
प्रदेश के दो जिले इंदौर एवं भोपाल में ही साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2 प्रतिशत से अधिक है।
इंदौर में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत तथा भोपाल में 2.2 प्रतिशत है।
प्रदेश में कोरोना के 3135 मरीज अस्पतालों में उपचाररत हैं।
इनमें से 1315 मरीज आईसीयू में, 1227 मरीज ऑक्सीजन बैड्स पर और 593 मरीज सामान्य बैड्स पर हैं।
होम आयसोलेशन में 3936 मरीज हैं।