भोपाल, 07 जून ।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में राहत मिली है।प्रदेश भर में जांच किये गये 75 हजार से अधिक सैंपलों में मात्र 571 संक्रमित मिले हैं।
इसके साथ ही इस संक्रमित बीमारी से आज 32 लोगों की जान चली गयी।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार आज 75,034 सैंपल की जांच में 571 लोग पॉजीटिव मिले है और 74463 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाये गये।
हालाकि 144 सैंपल को रिजेक्टर कर दिया गया।
आज संक्रमण दर 0़ 7 प्रतिशत रही।
इस तरह राज्य में अब तक 7,85,767 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 7,68,538 व्यक्ति संक्रमण से निजात पाकर घर पहुंच चुके हैं।
वर्तमान स्थिति में एक्टिव केस (उपचाररत मरीज) की संख्या 6660 है।
आज 32 लोगों की मृत्यु दर्ज किए जाने के साथ ही अब तक 8369 संक्रमितों की मौत हुयी है।
वहीं आज राज्य भर से 1782 लोग संक्रमण से मुक्त होकर घर रवाना हुए।
राज्य के इंदौर में सबसे अधिक मामले 202 दर्ज किए गए।
इसके बाद भोपाल में 131, जबलपुर में 54, ग्वालियर में 12, उज्जैन में 10, रतलाम में 15, सागर में 8, रीवा में 7, खरगोन में 12, बैतूल में 12 और धार में 6 मामले दर्ज किए गए।
मध्यप्रदेश के लिए राहत की बात है कि कोरोना का कहर अब हर दिन कम होता जा रहा है।
प्रदेश की सरकार कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए उससे निपटने के लिए अभी से तैयारी में जुटी है।