भोपाल, 05 जून । मध्यप्रदेश में आज सात सौ अठारह लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये।
इस महामारी ने 38 लोगों की जान ले ली।
वहीं प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर 11,344 पहुंच गयी है।
इस महामारी की चपेट में आये 2225 लोग आज स्वस्थ होकर घर चले गये।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार 81,812 सैंपल की जांच में 718 लोग कोरोना पॉजिटित मिले हैं।
वहीं 81,094 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाये गये तथा 204 सैंपल रिजेक्ट हुए और आज संक्रमण दर घटकर 0़ 8 प्रतिशत पहुंच गयी।
राज्य में आज पाये गये 718 नए मामले को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,84,461 हाे गयी।
राहत की खबर है कि इनमें से 7,64,822 लोग कोरोना संक्रमण को परास्त कर चुके हैं।
इस संक्रमित महामारी ने राज्य में अब तक 8295 लोगों की जान ले ली है।
वर्तमान में सक्रिय मामले अब 11,344 हो गए हैं।
प्रदेश के इंदौर में 223 प्रकरण, भोपाल में 171, जबलपुर में 61 तथा सागर में 11 नए प्रकरण आए हैं।
राज्य के शेष जिलों में अशोकनगर, अलीराजपुर, आगरमालवा, भिंड और बुरहानपुर को छोड़कर 1 से 15 के बीच नये प्रकरण मिले है।