भोपाल, 04 जून । मध्यप्रदेश में घटते कोरोना संक्रमण के बीच आज 798 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये।आज भी इस महामारी ने 50 लोगों की जान ले ली।
अब प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर 12,889 पहुंच गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार 79,917 सैंपल की जांच में 798 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
जांच रिपोर्ट में 79,119 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रहे।
जबकि 137 सैंपल रिजेक्ट हुए और आज संक्रमण दर घटकर 0़ 9 प्रतिशत पहुंच गयी।
प्रदेश भर में आज 798 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,83,743 हाे गयी।
राहत की खबर है कि इनमें से 7,62,597 लोग कोरोना संक्रमण को परास्त कर चुके हैं।
इस संक्रमित महामारी ने राज्य में अब तक 8257 लोगों की जान ले ली है।
वर्तमान में सक्रिय मामले अब 12,889 हो गए हैं।
मध्यप्रदेश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1. 5 प्रतिशत तथा आज की पॉजिटिविटी 1.0 प्रतिशत है।
अब प्रदेश के 32 जिले ग्रीन जोन में हैं, जहां 01 फीसदी से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है।
प्रदेश के शेष जिले ऑरेंज जोन में हैं जहां 1 प्रतिशत से 5 प्रतिशत तक साप्ताहिक पॉजिटिविटी है।
तीन जिलों अलीराजपुर, छतरपुर तथा झाबुआ में नए प्रकरण 0 हैं तथा तीन जिलों बुरहानपुर, कटनी तथा मंडला में 1-1 नए प्रकरण आए हैं।
अलीराजपुर जिले में केवल 02 एक्टिव प्रकरण हैं।
मध्यप्रदेश के 04 जिलों में ही 15 से अधिक नए प्रकरण आए हैं।
इंदौर में 246, प्रकरण, भोपाल में 176, जबलपुर में 64 तथा सागर में 18 नए प्रकरण आए हैं।
इंदौर की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 4.4 फीसदी, भोपाल की 3.4 प्रतिशत, जबलपुर की 1.6 प्रतिशत तथा सागर की 1.1 प्रतिशत है।
अब कोरोना के 5006 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, 7883 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
अस्पतलों में भर्ती मरीजों में 1834 मरीज आई.सी.यू. में, 2011 मरीज ऑक्सीलन बैड्स पर तथा 1161 मरीज सामान्य बैड्स पर हैं।