भोपाल, 03 जून । मध्यप्रदेश में दिनों दिन कम होते जा रहे कोरोना संक्रमण के बीच आज 846 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।इस महामारी से आज 50 लोगों की जान ले ली।सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 14186 पहुंच गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 78,489 सैंपल की जांच में 846 कोरोना संक्रमित मिले है।
जबकि 77,643 की रिपोर्ट निगेटिव रहे।
188 सैंपल रिजेक्ट हुए और संक्रमण दर आज घटकर 1़ 0 प्रतिशत पहुंच गयी।
प्रदेश भर में आज 846 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,82,945 हाे गयी।
राहत की खबर है कि इनमें से 7,60,552 लोग कोरोना संक्रमण को परास्त घर पहुंच चुके हैं।
इस संक्रमित महामारी ने राज्य में अब तक 8207 लोगों की जान लिया है।
वर्तमान में सक्रिय मामले अब 14,186 हो गए हैं।
राज्य के इंदौर जिले में 287, भोपाल में 183, ग्वालियर में 17, जबलपुर में 71, उज्जैन में 8, रतलाम में 16, सागर में 12, रीवा में 13, खरगोन में 13, बैतूल में 14 और धार में 11 नए मामले सामने आए।