भोपाल, 01 जून । मध्यप्रदेश में आज 1078 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।इस महामारी से आज 45 लोगों की मौत हुई है।
अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 20303 पहुंच गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 69649 सैंपल की जांच में 1078 पॉजीटिव मिले और 68,571 निगेटिव रहे।
हालाकि 757 सैंपल रिजेक्ट हुए और संक्रमण दर 1़ 5 प्रतिशत रही।
बुलेटिन के अनुसार 1078 नए मामले आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,81,108 हाे गयी।
इनमें से 752693 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर घर पहुंच चुके है।
इस संक्रमित महामारी ने राज्य में 8112 लोगों की जान ले चुका है।
वर्तमान में सक्रिय मामले घटकर 20,303 हो गए हैं।
राज्य में आज भी सबसे अधिक मामले 362 इंदौर जिले में दर्ज किए गए।
इसके अलावा भोपाल में 221, ग्वालियर में 41, जबलपुर में 98, उज्जैन में 9, रतलाम में 24, सागर में 15, रीवा में 14, खरगोन में 12, बैतूल में 9 और धार में 14 नए मामले सामने आए।
अब प्रदेश के इंदौर जिले में ही 5 फीसदी से अधिक पॉजिटिविटी है।
शेष 51 जिलों में 5 प्रतिशत से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है।
इंदौर की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 6 फीसदी तथा भोपाल की 4.7 फीसदी है।
प्रदेश के 22 जिलों की साप्ताहिक पाजिटिविटी 1 प्रतिशत से कम तथा 29 जिलों की पॉजिटिविटी 5 फीसदी तक है।
अलीराजपुर में आज कोई नया प्रकरण नहीं आया है तथा कटनी, खंडवा एवं मंडला जिलों में 01-01 नए प्रकरण आए हैं।