भोपाल, 30 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1476 नए मामले सामने आने के अलावा 60 संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गयी है।सक्रिय मामलों की संख्या 27,256 है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार 78437 सैंपल की जांच में 1476 पॉजीटिव मिले और 76,961 निगेटिव रहे।
हालाकि 279 सैंपल रिजेक्ट हुए और संक्रमण दर 1़ 8 प्रतिशत रही।
बुलेटिन के अनुसार 1476 नए मामले आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,78,825 हाे गयी।
साठ संक्रमितों की मृत्यु के बाद अब तक 8019 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गयी है।
इसके अलावा 5059 संक्रमित स्वस्थ घोषित किए गए और अब तक 7,43,550 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।
वर्तमान में सक्रिय मामले घटकर 27,256 हो गए हैं।
जो लगभग एक माह पहले तक एक लाख 11 हजार हो गए थे।
आज फिर सबसे अधिक मामले 473 इंदौर जिले में दर्ज किए गए।
इसके अलावा भोपाल में 264, ग्वालियर में 60, जबलपुर में 92, उज्जैन में 19, रतलाम में 26, सागर में 38, रीवा में 19, खरगोन में 17, बैतूल में 21 और धार में 20 नए मामले सामने आए।
मृत्यु के सबसे अधिक सात मामले जबलपुर में, छह शिवपुरी में, पांच ग्वालियर में, इंदौर में तीन और भोपाल में दो मामले दर्ज किए गए।
राज्य में एक जून से कोरोना कर्फ्यू में रियायत देने का कार्य भी प्रारंभ हो रहा है।
सरकार का प्रयास है कि संक्रमण की स्थितियां देखकर स्थानीय स्तर पर गठित आपदा प्रबंधन समितियों के निर्णय के अनुरूप धीरे धीरे कर्फ्यू में रियायतें दी जाएंगी।
मुख्य रूप से आर्थिक गतिविधियों को भी प्रारंभ किया जाएगा।