Home / #coronavirus / मध्यप्रदेश में शनिवार को मिले 1640 कोरोना मरीज, 68 की मौत,अबतक संक्रमितों की संख्या 7,77,349 और मृतकों की संख्या 7,959 हुई attacknews.in

मध्यप्रदेश में शनिवार को मिले 1640 कोरोना मरीज, 68 की मौत,अबतक संक्रमितों की संख्या 7,77,349 और मृतकों की संख्या 7,959 हुई attacknews.in

भोपाल, 29 मई । मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,640 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,77,349 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 68 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 7,959 लोगों की जान जा चुकी है।

यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 504 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 324 एवं जबलपुर में 94 नये मामले आये।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,77,349 संक्रमितों में से अब तक 7,38,491 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 30,899 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि शनिवार को कोविड-19 के 4,995 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर अब 2़ 5 से घटकर 2़ 1 प्रतिशत पहुंच गयी है।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण के जांचे गये 75,933 सैंपल में 1,640 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

जबकि 74,293 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिला है और 1562 कोरोना टेस्ट रिजेक्ट हुए है।

आज पॉजीटिविटी रेट आज (संक्रमण दर) घटकर 2़ 1 प्रतिशत दर्ज की गयी।

पिछले 24 घंटों में 4995 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा एक्टिव मरीजों की संख्या अब 30899 हो गई है।

प्रदेश में अब तक 7,77,349 लोग संक्रमित हो चुके है।

इनमें से अब तक 7,38491 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके है।

इस महामारी ने अब तक प्रदेश भर में 7959 लोगों की जान ले चुका है।

आज 68 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

राज्य के इंदौर में 504 एवं भोपाल में 324 नए प्रकरण आए हैं।

इसके अलावा जबलपुर(94), ग्वालियर (64), सागर में 58 नये मरीज मिले है।

शेष जिलों में 1 से लेकर 38 के बीच कोरोना मरीज मिले हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर शनिवार की स्थिति

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों को लेकर शनिवार को रात्रि में राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार स्थिति इस प्रकार है।

जिला…….संक्रमित…मृत्यु…ठीक हुए

इंदौर…….136391…1253…119110

भोपाल……112226…838….96708

ग्वालियर….50918…471…..41846

जबलपुर……46537…512…41145

उज्जैन…….17108….159….13785

रतलाम……15953…256…11968

रीवा………14806……71…..12069

सागर………14574…203….12317

खरगौन…….12942…199..11129

बैतुल………11834…158….9754

धार……….11626…120….9655

शिवपुरी……11358..63….8754

विदिशा……10998…151…10133

सतना……..11226…90….9103

नरसिंहपुर….10571…63…8903

होशंगाबाद…9838…97…8252

शहडोल…..9284…104..7925

सीहोर…….9229….49…..7837

कटनी ……8852…..79….7744

रायसेन……8395..144…6927

सीधी……..8351…58….6731

बालाधाट….8298..51…7079

अनुपपुर…..8113..62…6553

बडवानी….8101…70…7120

सिंगरौली…8083..63..6369

राजगढ……7867…110..6455

मंदसौर…..7858…69…6524

मुरैना……..7697…58….6779

झाबुआ……7523…45…6882

नीमच…….7397…84…6283

छतरपुर…..7219…73…6451

दमोह…….7117….120…5440

देवास…….6090…42…6502

पन्ना………6683…36….5851

दतिया…….6611….72…5556

टीकमगढ़….6548….93…..5772

छिदंवाडा….6369….115..5923

सिवनी…….6256…26…5410

शाजापुर……5850…49…5001

उमरिया…….5626 …53…4361

मंडला…….4901…16….4194

गुना……….4779….44…4028

हरदा……..4794….67…4021

डिण्डोरी…..4113…23…3438

खंडवा……3953…89…3645

श्योपुर…….3660…49….3007

निवाडी…….3461…34….2891

अलीराजपुर…3414…44….3192

अशोकनगर….3396….21…2970

आगर मालवा….3013…29…2502

भिंड……….2814….19….2500

बुरहानपुर…….2462….35…2182

योग……724279…6913…617396

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना के नए स्वरूप पर नरेन्द्र मोदी ने भारत में सतर्कता के साथ ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता के साथ निगरानी के दिए दिशा निर्देश attacknews.in

कोरोना के नए स्वरूप पर नरेन्द्र मोदी ने भारत में सतर्कता के साथ ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता के साथ निगरानी के दिए दिशा निर्देश

कोरोना ने बदला अपना रूप,दक्षिण अफ्रीका में सामने आया कोविड का नया स्टेन: ब्रिटेन ने छह अफ्रीकी देशों की उड़ान पर लगाया प्रतिबंध attacknews.in

कोरोना ने बदला अपना रूप,दक्षिण अफ्रीका में सामने आया कोविड का नया स्टेन: ब्रिटेन ने छह अफ्रीकी देशों की उड़ान पर लगाया प्रतिबंध

केरल में जानलेवा बना कोरोना;24 घंटे में 384 मरीजों ने दम तोड़ा,देशभर में कोरोना संक्रमण से करीब 500 मरीजों की मौत attacknews.in

केरल में जानलेवा बना कोरोना;24 घंटे में 384 मरीजों ने दम तोड़ा,देशभर में कोरोना संक्रमण से करीब 500 मरीजों की मौत

राष्ट्र के नाम संबोधन में नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 रोधी 1अरब टीकाकरण उपलब्धि पर कहा:भारत का टीकाकरण अभियान ‘‘विज्ञान- जनित,विज्ञान-संचालित और विज्ञान -आधारित’’ attacknews.in

राष्ट्र के नाम संबोधन में नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 रोधी 1अरब टीकाकरण उपलब्धि पर कहा:भारत का टीकाकरण अभियान ‘‘विज्ञान-जनित, विज्ञान-संचालित और विज्ञान-आधारित’’

मध्यप्रदेश में रविवार को सामने आए कोरोन के 12 नए मामले;अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,91,750 और मृतकों की संख्या 10,512 हुई attacknews.in

मध्यप्रदेश में रविवार को सामने आए कोरोन के 12 नए मामले;अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,91,750 और मृतकों की संख्या 10,512 हुई