भोपाल, 08 सितंबर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जहां आज 1864 नए मामले सामने आए, वहीं, 1600 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं।आज 20 मरीजों की मौत के साथ मृतकोंकी संख्या 1609 हो गई ।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 22597 नमूने जांचें गए, जिसमें 1864 के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुयी।
इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 77223 तक पहुंच गयी, जिसमें से 1600 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद इस बीमारी से अब तक 58509 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 17205 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों एवं संस्थागत क्वाॅरेंटाइन सेंटरों में उपचार किया जा रहा है।
इंदौर जिले में कोरोना के 295 मामले, छह की मौत
इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 295 मामले आने के बाद एक्टिव केस (उपचाररत रोगी) की संख्या बढ़कर 4239 तक जा पहुंची है। अब तक कुल 427 संक्रमितों की मौत आधिकारिक रूप से दर्ज की जा चुकी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल दो लाख छत्तीस हजार दो सौ सत्तर (236270) जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं। इनमें कल जाँचे गये 2799 सैम्पल भी शामिल हैं। कल जाँचे सैम्पलों में 295 संक्रमित मामले सामने आने के बाद संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 15165 तक जा पहुंची है। जबकि कल 6 रोगियों की मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 427 रोगियों की कोरोना वायरस से मौत की आधिकारिक पुष्टि हुयी है।
उधर राहत की खबर है कि कल 268 रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 10499 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 6244 संदेही स्वस्थ होने पर छोड़े जा चुके हैं।