भोपाल, 22 मई । मध्यप्रदेश में आज तीन हजार से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।आज इस महामारी से 89 लोगों की मौत हो गयी।
मध्यप्रदेश के लिए राहत की खबर है कि कोरोना संक्रमण दर 20 प्रतिशत से घटकर अब 4़ 8 पर पहुंच गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में 79,737 लोगों की जांच की गई।
इस जांच सैंपल रिपोर्ट में 3,844 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
जबकि 75,893 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाये गये और 297 कोरोना टेस्ट रिजेक्ट हुए है।
आज पॉजीटिविटी रेट आज (संक्रमण दर) घटकर 4़ 8 प्रतिशत दर्ज की गयी।
कोरोना संक्रमण की चपेट में आये 9,327 लोग संक्रमण से मुक्त होकर घर रवाना हुए है।
अब राज्य भर में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 62,053 पहुंच गयी है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने अब तक 7,60,963 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है।
राहत की खबर है कि इनमें से अब तक 6,91427 ठीक होकर घर पहुंच गये है।
इस महामारी ने अब तक प्रदेश भर में 7483 लोगों की जान ले चुका है।
आज 89 लोगों मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।
राज्य 52 जिलों में आज भी सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज इंदौर जिले में मिले हैं।इंदौर जिले में आज 863 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये।
वहीं दूसरे स्थान पर भोपाल जिले में 649 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
इसके अलावा ग्वालियर में 139, जबलपुर में 136, उज्जैन में 114, रतलाम में 132, रीवा में 127 नये कोरोना मरीज मिले है।
बाकी अन्य जिलों में भी 4 से लेकर 90 के बीच कोरोना संक्रमित मिले है।