मध्यप्रदेश में गुरुवार को मिले 4,952 कोरोना संक्रमित, 88 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,52,735 और मृतकों की संख्या 7315 हुई attacknews.in

भोपाल, 20 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के घटते मामले के बीच आज चार हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।इस महामारी से आज 88 लोगों की मौत हो गयी।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के नये मामले में हर दिन गिरावट आ रही है।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में 77,493 लोगों की जांच की गई।

जांच सैंपल रिपोर्ट में 4,952 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।

पॉजीटिविटी रेट आज (संक्रमण दर) 6़ 3 प्रतिशत दर्ज की गयी।

इस महामारी से 9,746 लोग मुक्त होकर घर रवाना हुए है।

वहीं प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 72,725 है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने अब तक 7,52,735 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है।

हालांकि इनमें से अब तक 6,72695 लोगों ने संक्रमण को मात देकर घर पहुंच गये है।

इस महामारी ने अब तक प्रदेश में 7315 लोगों की जान ले चुका है।

आज 88 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के इंदौर जिले में आज भी दूसरे जिलों की तुलना सबसे अधिक संक्रमित मिले हैं।

इंदौर जिले में आज 1072 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये।

वहीं दूसरे स्थान पर भोपाल जिले में 693 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

इसके अलावा ग्वालियर में 135, जबलपुर में 336, उज्जैन में 197, रतलाम में 162, रीवा में 158, सागर जिले में 187 नये कोरोना मरीज मिले है।

बाकी अन्य जिलों में भी 4 से लेकर 102 के बीच कोरोना संक्रमित मिले है।