मध्यप्रदेश में शनिवार को सात हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले, 72 की मौत;अब तक संक्रमितों की संख्या हुई 7,24279 और मौत का आंकड़ा हुआ 6913 attacknews.in

भोपाल, 15 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच सात हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित मिले है।इस महामारी ने आज 72 लोगों की जान चली गई।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिनों दिन घट रही है।

आज कोरोना संक्रमण की दर घटकर 11़ 0 पहुंच गयी।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में 68,504 लोगों की कोरोना जांच सैंपल रिपोर्ट में 7,571 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

जबकि इन जांच सैंपल रिपोर्ट में 60,933 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव रहे तथा 152 सैंपल रिजेक्ट हुए है।

पॉजीटिविटी रेट आज (संक्रमण दर) घटकर 11़ 0 प्रतिशत दर्ज की गयी।

इस महामारी को आज मात देकर राज्य भर में 11,973 लोग घर रवाना हुए है।

वर्तमान में अवस्था में सक्रिय मरीजों की संख्या 99,970 है।

प्रदेश भर में अब तक 7,24279 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

इनमें से 617396 लोग ठीक हो चुके है।

इस वैश्विक महामारी ने अब तक प्रदेश भर में 6913 लोगों की जान ले चुका है।

राज्य के इंदौर में जिले में आज 1548 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये।

वहीं राजधानी भोपाल जिले में 1241 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

इसके अलावा ग्वालियर में 376, जबलपुर में 301, उज्जैन में 269, रतलाम में 270, रीवा और सागर जिले में 225 नये कोरोना मरीज मिले है।

बाकी अन्य जिलों में भी 3 से लेकर 157 के बीच कोरोना संक्रमित मिले है।