Home / #coronavirus / मध्यप्रदेश में धीमी पड़ी कोरोना की लहर: गुरुवार को 8 हजार से अधिक नये मरीज मिले, 74 की मौत; अबतक 7,08621 संक्रमित और 6753 की मौत attacknews.in

मध्यप्रदेश में धीमी पड़ी कोरोना की लहर: गुरुवार को 8 हजार से अधिक नये मरीज मिले, 74 की मौत; अबतक 7,08621 संक्रमित और 6753 की मौत attacknews.in

भोपाल, 13 मई । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच आठ हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित मिले है।इस महामारी ने आज 74 लोगों की जान ले ली।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिनों दिन कम हो रहा है।

आज कोरोना संक्रमण की दर घटकर 12़ 7 पहुंच गयी।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में 66,206 लोगों की जांच सैंपल रिपोर्ट में 8,419 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।

जबकि इन जांच सैंपल रिपोर्ट में से 57,787 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाये गये तथा 285 सैंपल रिजेक्ट हुए है।

पॉजीटिविटी रेट आज (संक्रमण दर) 13़ 8 प्रतिशत से घटकर 12़ 7 प्रतिशत दर्ज की गयी।

इस महामारी को आज राज्य भर में 10,157 लोगों ने परास्त कर घर रवाना हो गये।

वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,08116 है।

प्रदेश भर में अब तक 7,08621 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है।

इनमें से अब तब 5,93752 लोग ठीक हो चुके है।

इस वैश्विक महामारी ने अब तक प्रदेश भर में 6753 लोगों की जान ले चुका है।

राज्य के इंदौर में जिले में आज 1577 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये।

वहीं राजधानी भोपाल जिले में 1196 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

इसके अलावा ग्वालियर में 548, जबलपुर में 470, उज्जैन में 276, रतलाम में 305, रीवा में 232, शिवपुरी जिले में 225 नये कोरोना मरीज मिले है।

बाकी अन्य जिलों में भी 8 से लेकर 150 के बीच कोरोना संक्रमित मिले है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना के नए स्वरूप पर नरेन्द्र मोदी ने भारत में सतर्कता के साथ ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता के साथ निगरानी के दिए दिशा निर्देश attacknews.in

कोरोना के नए स्वरूप पर नरेन्द्र मोदी ने भारत में सतर्कता के साथ ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता के साथ निगरानी के दिए दिशा निर्देश

कोरोना ने बदला अपना रूप,दक्षिण अफ्रीका में सामने आया कोविड का नया स्टेन: ब्रिटेन ने छह अफ्रीकी देशों की उड़ान पर लगाया प्रतिबंध attacknews.in

कोरोना ने बदला अपना रूप,दक्षिण अफ्रीका में सामने आया कोविड का नया स्टेन: ब्रिटेन ने छह अफ्रीकी देशों की उड़ान पर लगाया प्रतिबंध

केरल में जानलेवा बना कोरोना;24 घंटे में 384 मरीजों ने दम तोड़ा,देशभर में कोरोना संक्रमण से करीब 500 मरीजों की मौत attacknews.in

केरल में जानलेवा बना कोरोना;24 घंटे में 384 मरीजों ने दम तोड़ा,देशभर में कोरोना संक्रमण से करीब 500 मरीजों की मौत

राष्ट्र के नाम संबोधन में नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 रोधी 1अरब टीकाकरण उपलब्धि पर कहा:भारत का टीकाकरण अभियान ‘‘विज्ञान- जनित,विज्ञान-संचालित और विज्ञान -आधारित’’ attacknews.in

राष्ट्र के नाम संबोधन में नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 रोधी 1अरब टीकाकरण उपलब्धि पर कहा:भारत का टीकाकरण अभियान ‘‘विज्ञान-जनित, विज्ञान-संचालित और विज्ञान-आधारित’’

मध्यप्रदेश में रविवार को सामने आए कोरोन के 12 नए मामले;अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,91,750 और मृतकों की संख्या 10,512 हुई attacknews.in

मध्यप्रदेश में रविवार को सामने आए कोरोन के 12 नए मामले;अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,91,750 और मृतकों की संख्या 10,512 हुई