भोपाल, 11 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच आज भी नौ हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित मिले है।इस महामारी ने आज राज्य भर में 94 लोगों की जान ले ली।
मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी तक पहुंच गई थी, जो लगातार कम हो रही है।अब यह घट कर 14.78 फीसदी हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर हुई 66,016 की जांच रिपोर्ट में 9,754 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
इन जांच सैंपल रिपोर्ट में 56,262 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिले हैं तथा 1430 सैंपल रिजेक्ट हुए है।
पॉजीटिविटी रेट आज (संक्रमण दर) 15़ 7 प्रतिशत से घटकर 14़ 7 प्रतिशत दर्ज की गयी।
राज्य भर में आज 7324 लोग कोरोना को हरा कर घर रवाना हो गये।वहीं 1,11366 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
राज्य भर में इस महामारी के कारण 6,91,232 लोग संक्रमित हुए है।हालाकि इनमें से अब तब 5,73271 लोग ठीक हो चुके है।
इस वैश्विक महामारी के चलते अब तक प्रदेश भर में 6595 लोगों की जान चली गयी है।
राज्य के 52 जिलों में से सबसे ज्यादा कोरोना मरीज आज भी इंदौर में मिले है।इंदौर जिले में आज 1651 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।
वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल जिले में 1412 लोग कोरोना की चपेट में आये है।इसके अलावा ग्वालियर में 793, जबलपुर में 542, उज्जैन में 275, रतलाम में 350, रीवा में 251, सागर में 195, खरगोन में 110,धार में 142, शिवपुरी जिले में 210 नये कोरोना मरीज मिले है।
बाकी अन्य जिलों में भी 15 से लेकर 198 के बीच कोरोना संक्रमित मिले है।