भोपाल, 03 सितंबर । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1672 नये मरीज मिले है और इन्हें मिलाकर राज्य भर में अब तक 68586 लोग संक्रमित पाये जा चुके है। इनमें से 52215 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कुल 23727 सैंपल की जांच रिपोर्ट में से 1672 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 68586 हो गयी है। इस महामारी बीमारी के कारण आज 30 लोगों की जान गई। इस बीमारी से अब तक 1483 लोगों की मौत हो चुकी है।
इंदौर में कोविड 19 के 259 नये मामले
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 259 नये मामले आने के बाद यहां उपचाररत रोगियों की संख्या 3849 जा पहुंची है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 222412 सैम्पल जाँचे गये हैं। इनमें कल जाँचे 2997 सैम्पल भी शामिल हैं। कल जाँचे सैम्पलों में 259 नये मामले आने के बाद यहाँ कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 13752 तक जा पहुंची है। वहीं, कल चार की मौत आधिकारिक रूप से दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 406 जा पहुंची है।
उधर, राहत की खबर है कि अब तक 9497 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। जिसके बाद उपचाररत रोगियों की संख्या 3849 है। वहीं, संस्थागत क्वाॅरेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 6181 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छोड़ा जा चुका है।
नीमच में कोरोना के मिले 22 नए मरीज
नीमच जिले में 22 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1264 तक पहुंच गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात प्राप्त जांच रिपोर्ट में जिन 22 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुयी है। इनमें से 15 नीमच, 2 मनासा और शेष 5 जिले के विभिन्न गांवों के हैं। जिले के दो व्यक्तियों की कल कोरोना से मृत्यु की भी खबर है। जिले में अभी तक कोरोना से 23 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है।
सागर में मिले 25 नए मरीज, कुल संख्या 1100 के पार
सागर जिले में 25 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कुल संख्या बढ़कर 1125 तक पहुंच गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कुल मिले 1125 मरीजों में अब तक साढे आठ सौ मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में वर्तमान में 113 मरीज भर्ती हैं। सितंबर माह के दो दिनों में ही 43 मरीज मिले हैं। वहीं, बीएमसी में 71 मरीजों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
सिवनी में मिले 13 नए मरीज कुल संख्या 268 हुयी
सिवनी जिले में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब तक कुल 268 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेश्राम ने बताया कि कल देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 268 तक पहुंची गयी है। इनमें से अब तक 204 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं तथा वर्तमान में 58 मरीजों का इलाज जारी हैं।
भोपाल में कोरोना के 253 नए मरीज
भोपाल जिले में आज कोरोना संक्रमण के 253 नए मरीज मिलने के बाद इनकी कुल संख्या 11309 हो गयी है।
भोपाल जिले में पिछले साढ़े पांच माह के दौरान आज रिकार्ड संख्या में सबसे अधिक संक्रमित मिले हैं। इसके पहले एक ही दिन में इतने अधिक संक्रमित व्यक्ति नहीं मिले।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार सुबह 253 सैंपल पॉजीटिव पाए गए। इन्हें मिलाकर अब तक जिले मेें कुल 11309 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 296 लोगों की मौत हो चुकी है।
हालाकि 9200 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात देकर घर लौट चुके हैं। शेष लगभग 1800 एक्टिव मरीजों का अस्पतालों, होम आइसोलेशन और संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर में इलाज चल रहा है।
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में भोपाल जिला, इंदौर के बाद दूसरे क्रम पर है।
सीहोर में आज कोरोना के 16 नए मामले
सीहोर जिले में कोरोना संक्रमण के आज फिर 16 नये मामले सामाने आये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज 16 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिले में कोरोना एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 217 है। आज 7 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 491 है। जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु संख्या 20 है। अभी तक जिले में 728 लोग पाजेटिव हो चुके हैं।
बैतूल में कोरोना के 23 नये मामले, 566 ठीक हुए
बैतूल जिले में आज कोरोना संक्रमण के 23 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 765 पहुंच गयी। उपचार के बाद आज 17 मरीजों को छुट्टी दे दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि जिले में अभी तक 566 मरीज स्वस्थ हो चुके। शेष संक्रमित 185 (एक्टिव) मरीजों का उपचार जारी है। जिले में कोरोना वायरस से अभी तक 14 लोग अपनी जान गवा चुके है।
शिवपुरी जिले में आज मिले 29 कोरोना मरीज
शिवपुरी जिले में आज 29 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये।आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज 29 लोग कोरोना से संक्रमित मिले है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 1258 हो गई है। इनमें से आज तक 813 मरीज ठीक हो चुके हैं। 437 एक्टिव केस हैं तथा 8 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
सागर जिले में मिले 21 कोरोना मरीज
सागर जिले में आज बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज के कोविड केयर वार्ड में भर्ती छह मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज 21 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है। जिनमें एक डॉक्टर भी शामिल है। अन्य में 53 वर्षीय महिला एवं 41 वर्षीय दो पुरुष बीना, 62 वर्षीय पुरुष बरियाघाट वार्ड, 28 वर्षीय पुरुष एवं 27 वर्षीय महिला सनराईज मेगा सिटी, 83 वर्षीय पुरूष चकराघाट, 27 वर्षीय पुरुष शाहगढ़, 36 एवं 40 वर्षीय पुरुष कैंट, 29 वर्षीय महिला लालकुर्ती सागर, 38 एवं 56 वर्षीय पुरुष तथा 40 वर्षीय महिला दीनदयाल नगर मकरोनिया, 49 वर्षीय पुरुष पटकुई, 63 वर्षीय पुरुष मण्डी सागर एवं मढ़िया अग्रसेन सागर निवासी शामिल है। सितंबर माह में पहले दिन 18 और दूसरे दिन 25 मरीज संक्रमित मिले थे। आज 21 मरीज मिले । तीन दिन में कुल 64 मरीज मिल चुके है। वहीं 12 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुँच गए हैं।
कोरोना संक्रमितों को लेने गए दल को ग्रामीणों के विरोध के चलते लौटना पड़ा
खरगोन जिले के महेश्वर तहसील क्षेत्र के ठनगांव में आज शाम कोरोना संक्रमितों को लेने गए शासकीय दल को ग्रामीणों के विरोध के चलते लौटना पड़ा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार शाम को पुलिस,
स्वास्थ्य विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों ने ठनगांव पहुंच एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और पुत्री के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के चलते उन्हें कोविड-19 सेंटर में चलने के लिए कहा, किंतु ग्रामीणों ने उनका जमकर विरोध कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि वे तीनों स्वस्थ हैं और उन्हें अनावश्यक रूप से ले जाया जा रहा है।