भोपाल, 09 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के भयावह प्रकोप के बीच आज कोरोना संक्रमण के 11051 नए मामले सामने आने के साथ ही 86 संक्रमितों की मृत्यु हुयी।सक्रिय केस बढ़कर एक लाख आठ हजार नौ सौ तेरह हो गए हैं, जो अपने आप में रिकार्ड है।
इसके पहले कल सक्रिय केस राज्य में पहली बार बढ़कर एक लाख के पार पहुंचे थे।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 65,282 सैंपल की जांच में 11051 रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुयीं।
नेगेटिव रिपोर्ट 54,231 और रिजेक्ट सैंपल 265 रहे।
इस तरह पॉजीटिविटी रेट (संक्रमण दर) 16़ 9 प्रतिशत दर्ज की गयी।
वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 4538 रही।
राज्य में अब तक 6,71,763 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 5,56,430 व्यक्ति संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
आज फिर सबसे अधिक मामले इंदौर जिले में 1679 दर्ज किए गए।सात लोगों की मृत्यु हुयी और स्वस्थ होने वालों की संख्या 301 रही।सक्रिय मामले 16,282 रहे।
इसी तरह भोपाल में 1556 नए मामले सामने आने के साथ ही सात लोगों की मौत हो गयी।मात्र 302 व्यक्ति स्वस्थ हुए और सक्रिय मामले 14,439 रहे।
इसके अलावा ग्वालियर में 861, जबलपुर में 946, उज्जैन में 286, रतलाम में 398, रीवा में 297, सागर में 142, खरगाेन में 151 और बैतूल में 158 मामले दर्ज किए गए।सीधी जिले में 388, शिवपुरी में 244 और सतना में 208 नए मामले दर्ज किए गए।
राज्य में कोरोना के कारण अब तक 6420 लोगों की मृत्यु दर्ज की गयी है।