भोपाल, 18 अगस्त ।मध्यप्रदेश में कोरोना के कारण 990 और व्यक्ति आज संक्रमित हो गए और इनकी कुल संख्या 47375 तक पहुंच गयी है। इसके अलावा 13 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या 1141 हो गयी।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज 688 कोरोना संक्रमित संक्रमण को मात देने में सफल रहे और अभी तक स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 35713 हो गयी है। उपचाररत मरीजों की संख्या यानी एक्टिव केस बढ़कर 10521 हो गए हैं।
इंदौर जिले में कोरोना के 142 नये मामले, हुए 3163 एक्टिव केस
इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 142 नये मामले आने के बाद यहाँ एक्टिव केस (उपचाररत रोगी) की संख्या बढ़कर 3163 जा पहुंची है। उधर राहत की खबर है कि अब तक 6683 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल एक लाख अस्सी हजार आठ सौ चौसठ (180864) जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं जिनमें कुल संक्रमितों की संख्या 10,191 है, जबकि कल एक 75 वर्षीय महिला की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 345 जा पहुंची है।
जिराती अरविंदो अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक जीतू जिराती की तबियत बिगड़ जाने पर आज उन्हें इंदौर के एक निजी अस्पताल से दूसरे अस्पताल में स्थान्तरित किया गया।
श्री जिराती आज ट्वीट कर लिखा है ‘साथियों नमस्कार, सेहत में सुधार न होने के कारण चिकित्सकों और श्री कैलाश विजयवर्गीय जी के निर्देश पर अब अरविंदो में उपचार करवा रहा हूं, आप लोगों की दुआओं का जल्द असर दिखाई देगा, मैं जल्द स्वस्थ होकर आप लोगों के बीच नई ऊर्जा के साथ आऊंगा, आप सब कोरोना प्रोटोकॉल का अवश्य पालन करें।’
शहड़ोल में कोरोना से एक मरीज की मौत
शहड़ोल जिले में आज सुबह कोरोना संक्रमित एक महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही महिला को 15 अगस्त को मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था, जहा आज उसकी मौत हो गयी। वहीं अब तक यहां कोरोना के 225 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 118 के स्वस्थ होने जाने के बाद वर्तमान में 107 मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
काेरोना काे मात देने वाले परिवार ने किया डांस, वीडियो वायरल
कटनी में कोरोना को मात देने वाले एक परिवार का डांस करने का वीडियाे वायरल हुआ, जिसमें कोरोना से डरना नहीं, बल्कि लड़ने का सकारात्मक संदेश दिया गया।
वायरल वीडियों में कोरोना संक्रमित एक ही परिवार के कई सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल में डांस किया। पूरा परिवार एक फिल्म के गाने पर जमकर थिरकते हुए दिखाई दिए। देखते ही देखते सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने लगा। गाने के माध्यम से पीड़ित परिवार कोरोना मरीजों को यह संदेश देना चाहते है कि कोरोना से डरना नही है, बल्कि लड़ना है। लड़के ही कोरोना से जीता जा सकता है।
सागर में मिले 15 नए मरीज कुल संक्रमित 510 हुए
सागर जिले में आज 15 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आयी जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 510 तक पहुंच गयी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में कुल संक्रमित 510 मरीजों में 335 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिसके बाद वर्तमान में 158 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं, जिले में इस बीमारी से अब तक 17 लोग जान गवां चुके हैं।
सिवनी में कोरोना से एक मरीज की मौत
सिवनी जिले में कोरोना संक्रमण से आज एक 35 वर्षीय व्यक्ति की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गयी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस मृत्यु के साथ ही जिले में कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गयी है। अभी तक जिले में कुल 147 कोरोना संक्रमित मिल चुके है। जिले में कुल कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 89 हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
बैतूल जिले में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
बैतूल जिले में आज 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि आज तीन मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच गए। इसे मिलाकर जिले में अभी तक 288 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 400 तक पहुंच गयी है। इनमें से शेष रहे 106 संक्रमित (एक्टिव) मरीजों का उपचार जारी है। 15 संक्रमित मरीजों में बैतूल के आठ, जिले के पाथाखेड़ा से तीन, आमला से दो, बगडोना और आठनेर से एक-एक व्यक्ति शामिल है। अभी तक 386 व्यक्तियों की जॉंच रिपोर्ट अप्राप्त है।
हरदा में 15 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
हरदा जिले में आज कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि 305 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 69 है, जबकि 221 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 6 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी है।