भोपाल, 17 अगस्त ।मध्यप्रदेश में कोरोना के 930 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46385 तक पहुंच गयी, तो वहीं 987 मरीज आज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में 930 नए मरीज मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 46385 तक पहुंच गयी। वहीं 987 मरीजों के स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच जाने के बाद इस बीमारी से अब तक 35025 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 10232 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। अब तक मृतक संख्या 1128 हो गई । आज 23 नये प्रकरण मौत के नये सामने आये हैं ।
इंदौर में कोरोना के मामले दस हजार पार
इंदौर जिले में ‘कोविड19’ के 245 नये मामले आने के बाद यहाँ कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 10049 तक जा पहुंची है। जबकि कल दो की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 344 हो गई है। राहत की खबर है कि अब तक 6618 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल एक लाख उनयासी हजार आठ (179008) सैंपल जाँचे जा चुके हैं। जिसमें कल जाँचे गए 3359 सैंपल भी शामिल हैं। अब तक कुल जाँचे सैंपलों में संक्रमितों की संख्या 10049 है। जबकि कल एक 25 वर्षीय और एक 55 वर्षीय दो महिलाओं की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 344 जा पहुंची है।
नीमच जिले में नौ कोरोना संक्रमित मिले
नीमच जिले में नौ और कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल देररात विभिन्न लैब से 9 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें से 5 व्यक्ति नीमच, 1 जावद और 3 व्यक्ति अन्य 3 गांवों के है।
भोपाल जिले में मिले 130 कोरोना संक्रमित मरीज
राजधानी भोपाल में आज कोरोना संक्रमित 130 मरीज पाए गये। इन मरीजों को मिलाकर भोपाल जिले में मरीजों की संख्या 8592 पहुंच गयी। अभी तक पाए गये संक्रमित मरीजों में से 6847 लोग स्वस्थ होकर घर चले गये हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज कोरोना जांच रिपोर्ट में 130 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इन्हें मिलाकर अब तक भोपाल जिले में 8592 संक्रमित मिल चुके है। राहत की खबर यह है कि अभी तक पाए गये 8592 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 6847 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर पहुंचे गये है। इस महामारी के कारण अब तक 243 लोगों की मौत हो गयी है।
लिपिक कोरोना संक्रमित, राजस्व शाखा सील
रायसेन कलेक्ट्रेट कार्यालय में संक्रमित मरीज मिलने के बाद राजस्व शाखा को सील कर दिया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा में पदस्थ एक लिपिक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद राजस्व शाखा को सील कर दिया गया है।
बैतूल में एक चिकित्सक सहित 15 कोरोना पॉजिटिव
बैतूल जिले में आज 15 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये। इसमें बैतूल का एक डॉक्टर भी शामिल है, जो संक्रमित मरीज के प्राथमिक संपर्क में आया था। इसे मिलाकर संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 385 तक पहुंच गयी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि 15 संक्रमित मरीजों में बैतूल के चार, जिले के मुलताई से तीन, चिचोली से दो, पाथाखेड़ा से दो, भैसदेंही से दो और बगडोना और आठनेर से एक-एक शामिल है। आज सात मरीज के स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी। जिले में अभी तक 285 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं। शेष संक्रमित 94 मरीजों का उपचार जारी है। अभी तक 343 व्यक्तियों की जॉंच रिपोर्ट अप्राप्त है।
सीहोर में मिले 17 नए मरीज
सीहोर जिले में आज 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, जिसके बाद जिले में इससे प्रभावितों की सख्या बढ़कर 5 सौ तक पहुंच गयी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज 17 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें सीहोर के 3, आष्टा विकासखंड से 6, श्यामपुर से 6, इछावर के 2 व्यक्तियों की कोरोना जांच पॉजीटिव आई है। इस मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या पांच सौ तक पहुंच गयी। इसके से अब तक 17 कोरोना संक्रमित अपनी जान गवां चुके हैं।
कोरोना संक्रमण रोकने ‘सहयोग से सुरक्षा’ अभियान का हो प्रभावी क्रियान्वयन: शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ‘सहयोग से सुरक्षा’ अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। सभी को मास्क लगाने, 2 गज की दूरी रखने तथा अन्य सभी सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित किया जाये।
आधिकारिक जानकारी में श्री चौहान आज यहां मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान उपस्थित थे।
सागर में 18 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव
सागर जिले में आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 18 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज मिले नए मरीजों में 7 मकरोनिया, एक परकोटा, एक अटा, एक संतरविदास वार्ड, एक लक्ष्मीपुरा वार्ड, एक सूबेदार वार्ड, एक बम्होरी दुर्जन बीना, एक दीनदयाल वार्ड खुरई, एक कैंट, एक राजीवनगर वार्ड एवं एक बड़ा बाजार सागर निवासी शामिल हैं।
शिवपुरी में 21 मरीजों में कोरोना संक्रमण
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में आज 21 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 582 तक पहुंच गयी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार शिवपुरी सहित जिले में आज 21 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कुल मरीजों की संख्या अब 582 हो गयी है। वहीं, अब तक इस बीमारी से 377 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
मुलताई उप जेल के 13 बंदियों की कोरोना जॉच
बैतूल जिले के मुलताई में स्थित उप जेल से जमानत पर रिहा हुए एक विचाराधीन बंदी की रिपोर्ट कल पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए 13 विचाराधीन बंदियों की आज कोरोना वायरस की जॉच की गयी।
सहायक जेल अधीक्षक मुलताई मितेन्द्र सानेकर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ग्राम हरबलपुर थाना खागा निवासी एक विराचाधीन बंदी को 13 अगस्त को शासकीय अस्पताल में कोरोना की जॉच कराने के बाद क्वारंटीन बैरक में अन्य 13 बंदियों के साथ रखा था। 15 अगस्त को इस बंदी को जमानत पर रिहा करने के बाद कल शाम को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उक्त बंदी के साथ क्वारंटीन बैरक में साथ रहे 13 बंदियों की आज कोरोना वायरस की जॉच कराई है, जिसकी रिपोर्ट अभी मिली नही है।
सीहोर में दो कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव
सीहोर जिले में आज दो कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें एक जिला जेल में विचाराधीन कैदी है तथा दूसरा नसरुल्लागंज जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहा है।
स्वास्थ विभाग के अनुसार सीहोर जिला न्यायालय से एक अपराधिक प्रकरण में गिरफ्तार हुए आरोपी को न्यायलय से न्यायिक अभिरक्षा में रखे जाने सीहोर जेल भेजा गया। तब उसका कोरोना टेस्ट कराया गया। दूसरे दिन उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी, जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा एहतियाती कदम उठाए गए हैं।