Home / International/ World / मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1,75,603 और मौत का आंकड़ा हुआ 3,004,शुक्रवार को सामने आए,778 नए मामले, 12 की मौत attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1,75,603 और मौत का आंकड़ा हुआ 3,004,शुक्रवार को सामने आए,778 नए मामले, 12 की मौत attacknews.in

भोपाल, 06 नवंबर । मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 778 नए मामले सामने आने के साथ ही 12 नए मरीजों की मृत्यु हो जाने के बाद अब तक इस बीमारी से 3004 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 27202 सेंपल जांचे गए, जिसमें 778 नए पॉजीटिव पाए गए हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 175603 तक पहुंच गयी है, जबकि 856 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद प्रदेश में इस वैश्विक महामारी को अब तक 164923 मरीज मात दे चुके हैं।

दमोह में कोरोना के 11 नए मरीज

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 11 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 2217 हो गई है। इन 11 मरीजों में आठ पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी की ओर से कल रात जारी बुलेटिन में बताया गया है कि जिले में 11 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 101 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 1887 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। लगभग 225 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इंदौर जिले में कोरोना के 74 नए संक्रमित मिले

इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 74 नए मरीज मिले हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से जारी आकड़ों के अनुसार कल 3220 सैंपल की जांच में 74 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा दो संक्रमितों की मृत्यु दर्ज किये जाने के बाद मरने वालों की कुल संख्या 687 हो गई है ।

शिवपुरी में कोरोना के 8 नए मरीज

शिवपुरी जिले में आज 8 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3015 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से आज रात जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि अभी तक 2883 मरीज ठीक हो चुके हैं और 24 मौतें हो चुकी हैं। वर्तमान में 108 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे attacknews.in

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा